नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपको Top 5 भालू वाला गेम के बारे में बताया गया है अगर आप अपने मोबाइल में भालू वाला गेम खेलना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को एक बार अवश्य पढ़ें,
Top 5 भालू वाला गेम डाउनलोड करें
यहा बताए गए सभी गेम आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाते हैं, जिन्हें आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर यहां हमारी पोस्ट से भी किसी भी गेम को आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे,
क्योंकि यहां हमने जितने भी गेम आपके साथ साझा किए हैं उन सभी के डाउनलोड लिंक भी आपके साथ साझा किए गए हैं, दोस्तों भालू वाले गेम बच्चे काफी ज्यादा खेलना पसंद करते हैं और इसी के चलते आज की पोस्ट में हमने आपको Top 5 गेम भालू वाला बताएं हैं तो आइए जानते हैं भालू वाले गेम के बारे में।
No 1: 3D platform super bear adventure – गेम खेलने वाला
दोस्तों भालू वाला गेम लिस्ट में 3D platform super bear adventure गेम हमारे पास सबसे पहले नम्बर पर आता है, यह एडवेंचर से भरपूर गेम है, जिसे बच्चे काफी ज्यादा पसंद करेंगे, इस गेम के अंदर आपको एक भालू दिखाया जाता है,
जो कि एक ऐसे आईलैंड के ऊपर फंस जाता है, जहां उसे काफी सारे challenges मिलते हैं जिन्हें आपको कंप्लीट करवाना होता है, गेम के अंदर आप गाड़ी चला सकते हैं, पानी के अंदर तैर सकते हैं, कागज के बने हेलीकॉप्टर के ऊपर उड़ सकते हैं,
ऊंची ऊंची छलांग लगा सकते हैं, बर्फ पर स्केटिंग कर सकते हैं, इसी के साथ आपको काफी सारे एडवेंचर से रिलेटेड चीजें इस गेम के अंदर देखने को मिल जाती है,
अभी अगर बात करे कि यह गेम आपको देखने में या फिर खेलने में किस तरह का नजर आएगा, तो उससे रिलेटेड यहां पर हमने इस गेम का एक ट्रेलर वीडियो आपके साथ साझा किया है जिसे आप देख सकते हैं,
अभी अगर हम इस गेम की रेटिंग की बात करें तो वह कुछ इस तरह से आपको देखने को मिल जाती है,
Game name | Super bear adventure |
Download size | 86 MB |
Google ratings | 4.3 |
Total downloads | 10,000,000+ |
Release date | 10 जून 2017 |
अगर आप इस गेम को अपने मोबाइल के अंदर डाउनलोड करके खेलना चाहते हैं तो नीचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
No 2: Masha and the bear educational game – बच्चों का गेम
दोस्तों यह गेम छोटे बच्चों के लिए है इस गेम के जरिए बच्चे खेल खेल में काफी कुछ पढ़ना लिखना सीख सकते हैं, इस गेम के अंदर बच्चों को खेल-खेल में गिनती, पहाड़े, रंगों के नाम सीखने को मिलता है,
यह पूरी तरह से एजुकेशनल गेम है इस गेम को आप अपने बच्चों को खेलने के लिए दे सकते हैं, इस गेम के अंदर आपको एक छोटी बच्ची और भालू देखने को मिलता है जो कि गेम के अंदर आपको दोनों पढ़ाते हुए दिखाई देंगे,
अभी अगर हम Masha and the bear educational game – बच्चों का गेम की रेटिंग की बात करें तो वह कुछ इस तरह से आपको देखने को मिल जाती है,
Game name | Masha and the bear educational game |
Download size | 28 MB |
Google ratings | 4.0 |
Total downloads | 100,000,000+ |
Release date | 29 सितंबर 2017 |
अगर आप इस गेम को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
Read Also: Jio phone me game download kaise kare
No 3: Hungry bear attack bear games – खेलने वाला गेम
यह गेम एक जंगली भालू वाला गेम है जिसके अंदर आपको एक भालू दिखाया जाता है और उस भालू को लेकर आप जंगल के अंदर जाकर किसी भी जानवर से लड़ाई कर सकते हैं, चाहे फिर वह शेर, हाथी, चीता जैसे कोई भी जंगली जानवर हो आप उन सब से इस गेम के अंदर लड़ाई कर पाएंगे,
गेम के ग्राफिक हमें काफी अच्छे देखने को मिल जाते हैं, साथ ही गूगल पर इसे काफी अच्छी रेटिंग भी हासिल है जिसकी आगे हमने यहां आपको पूरी जानकारी दी है,
Game name | Hungry bear attack dear games |
Download size | 28 MB |
Google ratings | 5.0 |
Total downloads | 10,000+ |
Release date | 5 मई 2021 |
अगर आप Hungry bear attack bear games – खेलने वाला गेम को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
No 4: Polar bear simulator arctic bear game – खेला वाला गेम
दोस्तों इस गेम के अंदर आपको एक भूखा भालू दिखाया गया है जो कि काफी ज्यादा भूखा रहता है और जो खाने की तलाश में इधर-उधर भटकता रहता है, बस आपको इस गेम के अंदर भालू के लिए खाना तलाश करना है और भालू का पेट भरना है,
अगर गेम के ग्राफिक की बात की जाए तो यह हमें काफी अच्छे देखने को मिल जाते हैं और अगर अभी हम गेम की रेटिंग की बात करें, तो वह कुछ इस तरह से आपको देखने को मिलती है,
Game name | Polar bear simulator |
Download size | 47 MB |
Google ratings | 3.0 |
Total downloads | 5,000+ |
Release date | 4 अगस्त 2021 |
अगर आप Polar bear simulator arctic bear game – खेला वाला गेम को अपने मोबाइल में खेलना चाहते हैं तो नीचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
No 5: Wild bear family simulator – गेम डाउनलोड कैसे करें
दोस्तों इस गेम के अंदर आपको भालू का पूरा परिवार देखने को मिलता है और आप भालू के परिवार के लीडर होते हैं, आपको गेम के अंदर भालू के परिवार के लिए हर रोज खाना तलाश करना होता है और साथ ही जंगल में रहने वाले जंगली जानवरों से अपने परिवार की रक्षा करनी होती है,
गेम के ग्राफिक हमें काफी ठीक-ठाक देखने को मिल जाते हैं और अगर गेम की रेटिंग की बात की जाए तो वह कुछ इस तरह से देखने को मिलती है
Game name | Wild bear family simulator |
Download size | 61 MB |
Google ratings | 4.1 |
Total downloads | 100,000+ |
Release date | 8 अगस्त 2019 |
अगर आप इस गेम को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
Read More Post:
- Top 10 Saamp wala game डाउनलोड करें
- Top 20 World noob game for mobile & pc
- Mankey game free download for android
- Top 20 motorcycle wala game
- Contra game download for mobile
Conclusion:
दोस्तों अगर आप भालू वाला गेम अपने मोबाइल में खेलना चाहते हैं, तो आप हमारी पोस्ट में बताएं टॉप फाइव भालू वाले गेम खेल सकते हैं जो कि हमने गूगल से काफी ज्यादा रिसर्च करके निकाले हैं,
इस पोस्ट से रिलेटेड अगर आपके कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं, साथ ही आगे भी अगर आप इसी तरह की अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट पर subscribe करके जाएं, धन्यवाद।