नमस्कार दोस्तों, अगर आप एक youtuber हैं और आप मुफ्त MP3 संगीत डाउनलोड करके उसे अपने यूट्यूब वीडियो में इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आज की पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है,
क्योंकि आज की पोस्ट में हमने आपको कुछ ऐसी वेबसाइट बताइए है, जिनसे आप royalty free music यानी कि मुफ्त MP3 संगीत डाउनलोड कर सकते हैं और उन्हें आप अपने youtube video के अंदर लगा सकते है,
दोस्तों अगर आप रॉयल्टी फ्री म्यूजिक ऑडियो फाइल्स फ्री में प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारी इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें,
Contents
How to get royalty free music for youtube |
मुफ्त mp3 संगीत डाउनलोड
दोस्तों यहां पर हमने आपको टॉप 6 मुफ्त mp3 संगीत डाउनलोड वेबसाइट के बारे में बताया है, आपको यहां बताई गई जो भी वेबसाइट पसंद आती है,
आप उसका इस्तेमाल करके किसी भी वेबसाइट से अपने यूट्यूब के लिए मुफ्त MP3 संगीत डाउनलोड कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं कौन सी है वह सभी वेबसाइट।
No 1: YouTube Studio Audio Library
दोस्तों हमारी लिस्ट में सबसे पहले Youtube Studio Audio Library का नाम आता है, जो कि खुद यूट्यूब द्वारा बनाई गई है, यहां आपको 2000 से भी अधिक कॉपीराइट मुक्त संगीत की फाइलें मिल जाती है और साथ ही सभी फाइलों में आपको लगभग 800 से भी अधिक डिफरेंट टाइप के साउंड इफैक्ट्स देखने को मिलते हैं,
यहां आपको जो भी मुफ्त MP3 फाइल्स मिलती है, उन्हें आप डाउनलोड करके अपने वीडियो के अंदर इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर आपका एक नया यूट्यूब चैनल है तो यह आपके लिए काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकता है,
दोस्तों यहां पर आपको ध्यान में रखने योग्य एक बात जरूर देखने को मिलती है, कि यूट्यूब लाइब्रेरी के अंदर आपको जो भी फ्री म्यूजिक फाइल मिलती है, उनमें से कुछ ऑडियो फाइल्स के मालिक को आपको श्रेय देना आवश्यक होता है,
पर ज्यादातर आपको ऐसी म्यूजिक फाइल्स मिल जाती है जिनके लिए आपको किसी भी प्रकार का या किसी को भी श्रेय देने की आवश्यकता नहीं होती है इसकी जानकारी आप जब कोई ऑडियो फाइल डाउनलोड करते हैं तो वहां पर मौजूद रहती है जिसे आपको एक बार पढ़ लेना चाहिए,
अन्यथा दोस्तों अगर आप कोई गलत फाइल डाउनलोड कर लेते हैं और ऑडियो फाइल के मालिक को श्रेय दिए बिना ऑडियो फाइल को अपने वीडियो में उपयोग कर लेते हैं,
तो उस कंडीशन में आपके वीडियो के ऊपर स्ट्राइक आ सकता है या फिर आपका चैनल ब्लॉक भी हो सकता है, इसीलिए दोस्तों किसी भी फाइल को डाउनलोड करने से पहले उस फाइल से पूरी तरह अवगत रहे और उसके बाद ही किसी भी ऑडियो फाइल को अपने वीडियो के अंदर उपयोग करें।
No 2: BenSound
Royalty free music files डाउनलोड करने के लिए आपके पास बेनसाउंड का काफी अच्छा ऑप्शन आ जाता है, इस वेबसाइट का उपयोग करके आप इस वेबसाइट से जो भी फ्री म्यूजिक फाइल्स डाउनलोड करते हैं,
उन्हें आप यूट्यूब वीडियो के अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर, व्हाट्सएप जैसे प्लेटफार्म पर भी आप अपने वीडियो फाइल्स को यहां से डाउनलोड की गई ऑडियो फाइल के साथ मिक्स करके इस्तेमाल कर सकते हैं,
इस वेबसाइट के ऊपर आपको जो भी audio track फाइल मिलती है, उनका उपयोग आप अपने किसी गाने बनाने के अंदर नहीं कर सकते हैं, इस वेबसाइट से जब आप मुफ्त लाइसेंस की शर्तों के तहत कोई भी ऑडियो ट्रैक डाउनलोड करते हैं,
तो उसे इस्तेमाल करने के बाद जहां आप ऑडियो ट्रैक इस्तेमाल करते हैं उस जगह आपको ऑडियो फाइल के मालिक को क्रेडिट देना होगा, इसलिए जब भी आप किसी भी संगीत का उपयोग करें तो संगीत के मालिक का उल्लेख करना न भूलें,
दोस्तों इस वेबसाइट की सबसे खराब बात हमें यह लगी, कि इस वेबसाइट के अंदर आपको मुफ्त MP3 गाने 100 ही देखने को मिलते हैं, जो कि अन्य वेबसाइटों की तुलना में काफी कम है, पर यहां आपको जो भी ऑडियो ट्रेक मिलते हैं वह उच्च गुणवत्ता वाले देखने को मिलते हैं,
इसीलिए आपको गुणवत्ता के मुद्दों के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं होगी और आप यहां से एक अच्छा ऑडियो फाइल डाउनलोड करके उसे इस्तेमाल कर पाएंगे।
No 3: InVideo
दोस्तों InVideo बहुत ही अच्छी मुफ्त MP3 संगीत डाउनलोड वाली वेबसाइट है, यहां आपको royalty free music से रिलेटेड ऑडियो ट्रैक मिल जाते हैं, जिनका उपयोग आप अपने वीडियो के अंदर कर सकते हैं,
इस वेबसाइट के ऊपर आपको हर तरह के ऑडियो ट्रैक देखने को मिलते हैं, जिन्हें खोजने के लिए आपको ज्यादा कठिनाई भी नहीं करनी पड़ेगी,
दोस्तों इस वेबसाइट से किसी भी ऑडियो फाइल को डाउनलोड करना या फिर अन्य बाहरी वीडियो में उपयोग करना संभव नहीं है
पर यहां आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां आपको जो भी ऑडियो फाइल मिलती है, उसे आप इसी के अंदर मौजूद टूल में अपना वीडियो अपलोड करके उसके अंदर आप इस वेबसाइट में मौजूद किसी भी संगीत को जोड़ सकते हैं,
इस वेबसाइट के अंदर आपको काफी अच्छा टूल दिया गया है जिसकी मदद से आप अपने वीडियो को एडिट कर सकते हैं और उसमें अपने मनपसंद का रॉयल्टी फ्री म्यूजिक फाइल डाल सकते हैं, यहां आपको 5000 से भी अधिक फ्री टेंप्लेट देखने को मिल जाती है,
और साथ ही 1 मिलियन से भी अधिक फोटो का स्टॉक देखने को मिल जाता है, जो कि वीडियो के साथ भी आपको देखने को मिलती है, इसलिए वीडियो के लिए मुफ्त संगीत प्राप्त करने के लिए आप इस टूल का उपयोग करना सुनिश्चित करें।
No 4: MixKit
यदि आप एक ऐसी वेबसाइट की तलाश में हैं, जहां आपको मुफ्त संगीत मिल सके, जो विभिन्न शैलियों में उपलब्ध हो, जैसे कि मजेदार और चंचल, तो मिक्सकिट आपके लिए एक बढ़िया विकल्प है,
आप यहां से हर प्रकार के ऑडियो ट्रैक प्राप्त कर सकते हैं, जैसे मज़ेदार, चंचल, ऑफ़बीट, नाटकीय, इत्यादि।
दोस्तों अगर आप किसी आयोजन, प्रस्तुति, ब्रांड प्रचार, या फिर किसी पृष्ठभूमि संगीत के लिए वीडियो बनाने की योजना बना रहे हैं, तो यह वेबसाइट आपके लिए काफी उपयोगी रहने वाली है,
क्योंकि इस वेबसाइट के अंदर आपको इन सभी से रिलेटेड मुफ्त MP3 ऑडियो फाइल्स मिल जाती है, इस वेबसाइट के अंदर आपको सभी ऑडियो ट्रेक अलग-अलग कैटेगरी के अंदर देखने को मिलते हैं,
जिन्हें आप अपनी जरूरत के अनुसार अपने पसंदीदा ऑडियो टैग को सेलेक्ट करके सभी ऑडियो फाइल्स को फिल्टर कर सकते हैं, आप बहुत ही कम समय में अपने मनपसंद का ऑडियो फाइल इस प्रक्रिया का इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से ढूंढ सकते हैं,
अगर आप इस वेबसाइट के मुफ्त MP3 म्यूजिक फाइल का उपयोग करना चाहते हैं, तो आपको इस वेबसाइट के अंदर अपने वीडियो फाइल को अपलोड करना होगा और फिर उसके बाद इस वेबसाइट का उपयोग करके आप इस वेबसाइट में मौजूद किसी भी mp3 म्यूजिक फाइल को अपने वीडियो के अंदर इस्तेमाल कर सकते हैं।
No 5: Chill Out Records
दोस्तों हमारी लिस्ट का आखरी मुफ्त MP3 ऑडियो फाइल वाली वेबसाइट यहां पर Chill Out Records निकल कर आती है, काफी लोकप्रिय वेबसाइट है जिस पर आपको रॉयल्टी मुक्त संगीत की एक विस्तृत श्रृंखला मिल जाती है,
इस वेबसाइट के ऊपर पाए जाने वाले अधिकांश संगीत आपको jazz और hip hop वाले देखने को मिलते हैं,
इस वेबसाइट के अंदर आपको 150 से भी अधिक मुफ्त संगीत ट्रैक देखने को मिल जाते हैं, आपको यहां जो भी संगीत पसंद आता है, उसकी ऑडियो फाइल आप चुन सकते हैं और उसे अपने वीडियो के अंदर उपयोग कर सकते हैं,
दोस्तों आपको जो भी संगीत यहां पसंद आता है, आप उसे यहां से बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं पर यहां से जो भी संगीत आप डाउनलोड करते हैं उन संगीत के मालिक को आप को श्रेय देना होता है और इसकी जानकारी आपको म्यूजिक फाइल डाउनलोड करते वक्त मिल जाती है।
Conclusion:
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको YouTube के लिए रॉयल्टी मुक्त संगीत कैसे प्राप्त करें इसकी जानकारी दी है, अगर आप मुफ्त MP3 संगीत डाउनलोड करना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को एक बार अवश्य पढ़ें,
यहां बताई गई सभी वेबसाइट में से आपको कौन सी वेबसाइट अत्यधिक पसंद आती है हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट से रिलेटेड अगर आपकी कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं,
आगे भी अगर आप इसी तरह की अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर सब्सक्राइब करके जाएं, धन्यवाद।
Read More post:
- Youtube autoplay video kaise band kare
- How to save youtube offline videos to sd card
- How to hide subscribers on youtube