Namaskar dosto, आज की पोस्ट में हम जानेंगे Call barring meaning in hindi | What is call barring, call barring क्या है, मोबाइल में इसका क्या यूज़ होता है, क्या हमें इसका इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं,
दोस्तों आप सभी में से बहुत ही कम लोग call barring के बारे में जानते होंगे और अगर देखा जाए तो हमारे एंड्राइड मोबाइल में काफी ऐसे फीचर्स आपको मिल जाते हैं, जिनके बारे में बहुत ही कम लोग जानते है और जिन में से एक call barring का feature हमें अपने मोबाइल में देखने को मिल जाता है,
हम सभी में से लगभग 60% लोग एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं, पर अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपने अपने मोबाइल में कभी ना कभी call barring option को देखा होगा, पर क्या आपको पता है कि,
Call barring feature हमारे एंड्राइड मोबाइल में क्यों आता है, एक मोबाइल फोन में इसका क्या important है, अगर इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
Contents
- 1 What is call barring (Call barring meaning in hindi)
- 2 Call barring ko activate and deactivate kaise kare
- 3 Call barring को on-off कैसे करे (shortcut)
- 4 Call barring activate कैसे करे
- 5 Call barring deactivate कैसे करे
- 6 Types of call barring in hindi, Call barring all features
- 7 Call barring password कैसे पता करें ?
- 8 Call barring से रिलेटेड questions and Answer
What is call barring (Call barring meaning in hindi)
दोस्तों अभी अगर हम call barring (What is call barring) के बारे में सिंपल शब्दों में बात करें, तो यहां मैं आपको बता दूं, कॉल बैरिंग फीचर का इस्तेमाल हमारे एंड्राइड मोबाइल में incoming call, outgoing call, international call, unknown call, fake calls को block करने में किया जाता है,
यानी कि अगर आपके मोबाइल में अनचाहे कॉल्स आते हैं और आप अनचाहे कॉल्स से परेशान हो चुके हैं, तो आप call barring feature का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल में से अनचाहे कॉल्स को block यानी कि बंद कर सकते हैं, ताकि आपके पास आपके मोबाइल पर कोई भी फालतू के कॉल ना आ सके,
मुझे उम्मीद है आपको समझ में आ गया होगा कि what is call barring, call barring क्या है, इसका क्या यूज होता है और यह हमारे क्या काम आता है।
Call barring ko activate and deactivate kaise kare
दोस्तों यहां पर हमने आपको call barring feature को यूज करने के 2 तरीके बताए हैं, जिसमें से एक तरीका हमने शॉर्टकट मैं बताया है और दूसरा हम मैनुअली मोबाइल की सेटिंग में जाकर call barring को कैसे on-off करें, इसके बारे में बताया है जिनके बारे में यहां आप डिटेल में जान सकते हैं।
इसे भी पढे: Top 5 best free antivirus for pc in india
Call barring को on-off कैसे करे (shortcut)
दोस्तों यहां पर हमने आपके साथ Call barring का जो शॉर्टकट तरीका साझा किया है, वह असल में Call barring का फीचर नहीं है, बल्कि यह फीचर show my caller id का है, पर इस फीचर का यूज कॉल बैरिंग के फीचर की जैसा ही होता है,
इसलिए हमने यहां पर आपको इस शॉर्टकट तरीके को बताया है, जिसे आप नीचे बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो करके समझ सकते हैं,
Step 1. सबसे पहले अपने मोबाइल में call dialler को open करें,
Step 2. इसके बाद call dialer में *31# dial करके कॉल बटन पर क्लिक करें
Step 3. इसके बाद आपको service activate का मैसेज मिल जाता है,
दोस्तों इस सिंपल प्रोसेस को फॉलो करने के बाद अब आपके मोबाइल से अगर आप किसी को भी कॉल करते हैं, तो कॉल कहीं भी नहीं लगेगा, यानी कि आपकी सभी outgoing call बंद हो चुकी है,
पर दोस्तों अगर आप इस सर्विस को बंद करना चाहते हैं, यानी कि अपनी सभी outgoing calls को फिर से on करना चाहते हैं, तो अब आपको नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना है,
Step 1. अपने मोबाइल पर call dialer को open करें,
Step 2. इसके बाद call dialer मैं #31# type करके call बटन पर क्लिक करें,
Step 3. अब इसके बाद आपको अपने मोबाइल पर service deactivate का मैसेज आ जाएगा,
इस प्रोसेस को फॉलो करने के बाद अब आपके मोबाइल की सभी outgoing calls on हो जाएगी, यानी कि अब आप किसी को भी अपने मोबाइल से call कर सकते है,
साथ ही आप इस feature का इस्तेमाल किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल और आईफोन मोबाइल में भी कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण जानकारी – दोस्तों अभी जो हमने आपको call barring का shortcut तरीका बताया है, इसका इस्तेमाल करके आप सिर्फ अपनी outgoing calls को off या on कर सकते हैं।
इसे भी पढे: How to reduce photo size online
Call barring activate कैसे करे
अगर आप अपने मोबाइल में call barring feature को activate करना चाहते हैं, तो नीचे बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो करें,
Step 1. सबसे पहले अपने मोबाइल के call dialer को open करें,
Step 2. Call dialer में मौजूद 3 dots के ऊपर क्लिक करें,
Step 3. अब इसके बाद settings के option पर क्लिक करें,
Step 4. अब आपके सामने एक न्यू पेज open होगा,
Step 5. जिसमें आपको more settings के option पर क्लिक करना है,
Step 6. अब इसके बाद call barring के option पर क्लिक करें,
Step 7. इसके बाद voice call के option पर क्लिक करें,
Step 8. अब इसके बाद आपके सामने outgoing calls और incoming calls के option नजर आएंगे,
Step 9. इसके बाद अब आप अगर अपने outgoing calls को बंद करना चाहते हैं, तो outgoing calls के option पर क्लिक करें या फिर अगर आप अपनी सभी incoming calls को बंद करना चाहते हैं, तो incoming calls के option पर क्लिक करें,
Step 10. Click करने के बाद आपके सामने enter password का option आ जाएगा, जिसमें आपको अपना मोबाइल का default password डालना है और उसके बाद ok बटन पर क्लिक करना है,
दोस्तों इस तरह आप इस सिंपल प्रोसेस को फॉलो करके call barring feature के इस्तेमाल से अपने सभी outgoing calls और incoming calls को activate कर सकते हैं,
इसे भी पढे: PC me face lock kaise lagaye
Call barring deactivate कैसे करे
दोस्तों जिस तरह अभी हमने आपको बताया कि call barring service को कैसे activate करें, उसी तरह आप अपनी सभी activate service को deactivate कर सकते हैं, वह कैसे आइए जानते हैं,
Step 1. दोस्तों आपको ऊपर हमने जो call barring सर्विस को एक्टिवेट करने की प्रोसेस बताई है, आपको उसे फॉलो करना है,
Step 2. Call barring एक्टिवेट सर्विस को फॉलो करके आपको अपने मोबाइल में call barring के ऑप्शन में जाना है,
Step 3. call barring के ऑप्शन में अब आपको जो भी सर्विस एक्टिवेट मिलती है, उसके ऊपर क्लिक करके आप उस सर्विस को off कर सकते हैं,
मुझे उम्मीद है आपको समझ में आ गया होगा कि call barring service को कैसे activate और deactivate कर सकते हैं।
इसे भी पढे: Pendrive me password kaise lagaye
Types of call barring in hindi, Call barring all features
दोस्तों देखा जाए तो सभी एंड्राइड मोबाइल में आपको कॉल बैरिंग के लगभग 4 feature मिलते हैं, जिनके बारे में हमने यहां पर आपको डिटेल में बताया है,
#1. All Incoming call
दोस्तों इस feature का इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल की सभी incoming calls को activate या deactivate कर सकते हैं, यानी कि अगर आप अपने मोबाइल में कॉल बैरिंग के ऑप्शन में जाकर all incoming calls के ऑप्शन को activate कर देते हैं,
तो आपके पास आपके मोबाइल पर incoming calls की सुविधा बंद हो जाएगी, यानी कि आपको अब कोई भी इनकमिंग कॉल नहीं आएगा और अगर फिर से इस सर्विस को आप deactivate कर देते हैं, तो आपके पास इनकमिंग कॉल आने फिर से शुरू हो जाएंगे।
इसे भी पढे: Google mera naam kya hai
#2. All Outgoing Calls
इस feature का इस्तेमाल करके आप अपने सभी outgoing calls को बंद कर सकते हैं, यानी कि दोस्तों अगर आप कॉल बैरिंग के फीचर में जाकर all outgoing calls के option को activate कर देते हैं, तो इसके बाद आप अगर अपने मोबाइल से किसी को भी कॉल करते हैं, तो आपका call नहीं लगेगा,
अब इसके बाद अगर आप चाहते हैं, कि आप अपने मोबाइल से दूसरों को call कर सके, तो उसके लिए आपको call barring के feature में जाकर all outgoing calls के option को deactivate करना होगा, इसके बाद अब आप किसी को भी फिर से कॉल कर पाएंगे।
दोस्तों कॉल बैरिंग के इस फीचर का यूज ज्यादातर hostels और office वर्क में किया जाता है ताकि कोई भी बिना इजाजत किसी को कॉल ना कर सके।
इसे भी पढे: Google pay apk kaise use kare
#3. International outgoing call
दोस्तों अगर आप चाहते हैं, कि कोई भी आपके मोबाइल से इंटरनेशनल कॉल नहीं कर पाए या फिर अगर आपकी अपने देश से बाहर कोई भी जानकारी नहीं है और आपको कभी भी international call करने की जरूरत नहीं पड़ती है,
तो आप अपनी सभी international calls को activate करके रख सकते हैं, अगर आप अपने मोबाइल में इस फीचर को एक्टिवेट कर देते हैं, तो उसके बाद कोई भी आपके मोबाइल से international call नहीं कर पाएगा।
इसे भी पढे: Best call recording app for android
#4. Incoming call when roaming
दोस्तों यह feature सिर्फ उन लोगों के काम आता है, जिनको अपने देश से बाहर यानी कि out of county जाना होता है और इस तरह के लोग जब अपने देश से बाहर जाते हैं, तो इस feature का यूज करके अपनी सभी incoming calls को बंद कर देते हैं,
क्योंकि दोस्तों अगर आप कभी आउट ऑफ कंट्री जाते हैं और वहां पर अपना मोबाइल इस्तेमाल करते हैं, तो वहां पर आपको call करने और सुनने के पैसे देने होते हैं, जो कि कॉल में लगने वाले नॉर्मल charges से बहुत ज्यादा होता है।
इसे भी पढे: Facebook autoplay video band kaise kare
Call barring password कैसे पता करें ?
दोस्तों जब भी हम हमारे मोबाइल की call barring service का यूज करते हैं, तो उसमें हमें कॉल बैरिंग सर्विस को एक्टिवेट या डीएक्टिवेट करने के लिए पासवर्ड मांगा जाता है, जिसको देखकर बहुत से लोग कंफ्यूज हो जाते हैं और सोचने लगते हैं कि यहां हमें कौन सा पासवर्ड डालना होगा, हमने तो कभी इस ऑप्शन का यूज किया ही नहीं तो यहां पर पासवर्ड कैसे लगा,
दोस्तों इस तरह की प्रॉब्लम बहुत से लोगों के साथ होती है पर अगर आपको भी कुछ इस तरह की प्रॉब्लम फेस हो रही है, तो मैं आपको यहां पर बताना चाहूंगा, call barring feature को यूज करने में आपसे जो पासवर्ड मांगा जाता है, उसमें आपको अपने मोबाइल की सिक्योरिटी का ही पासवर्ड डालना होता है जो आपके मोबाइल का एक डिफॉल्ट पासवर्ड होता है,
दोस्तों अगर आपने अपनी मोबाइल की सिक्योरिटी में जो पासवर्ड लगा रखा है, वह आपको याद नहीं है, तो आप अपनी मोबाइल की सिक्योरिटी में जाकर अपने मोबाइल की सिक्योरिटी के पासवर्ड को forget करके फिर से सेव कर सकते हैं और इसके बाद कॉल बैरिंग ऑप्शन को भी इस्तेमाल कर सकते हैं,
दोस्तों मुझे उम्मीद है अब आपको call barring password को लेकर कोई भी प्रॉब्लम फेस करनी नहीं पड़ेगी।
इसे भी पढे: Best call recording app for android
Call barring से रिलेटेड questions and Answer
दोस्तों यहां पर हमने आपको आपके उन सभी सवालों के जवाब दिए हैं, जो अक्सर आप सभी सोशल मीडिया पर call barring से रिलेटेड पूछते रहते हैं,
#1. Call barring meaning in hindi
काफी लोगों का यह सवाल रह चुका है, कि call barring means क्या होता है, तो यहां मैं आपको बता दूं call barring का मतलब है, कि आप जब अपने मोबाइल पर incoming और outgoing calls को बंद कर देते हैं, तो उसको हम call barring या फिर call barrad करना कहते हैं
उम्मीद है आपको समझ में आ गया होगा कि call barring meaning क्या है
इसे भी पढे: Mobile se logo kaise banaye
#2. Outgoing call meaning in hindi
जब कभी हम अपने मोबाइल पर अपने किसी दोस्त या फिर किसी unknown number पर call करते हैं, तो उसे हम outgoing call करना कहते हैं, यानी कि जब भी हम अपने फोन से किसी को भी कॉल करते हैं तो वह कॉल आउटगोइंग कॉल में गिना जाता है,
इसे भी पढे: Best music player for android
#3. Incoming call meaning in hindi
दोस्तों incoming call meaning का बिल्कुल सीधा सा मतलब निकलता है, जब हमारे मोबाइल पर कोई भी कॉल आती है, तो उसको हम incoming call कहते हैं, यानी कि मोबाइल पर किसी की कॉल आने को हम इनकमिंग कॉल कहते हैं,
दोस्तों यहां पर हमने कुछ ही सवालों को लिया है जो कि सोशल मीडिया पर अधिकतर पूछे जाते हैं, अगर कॉल बैरिंग से रिलेटेड आपके और भी कोई सवाल हो जिनके जवाब आप पाना चाहते हैं, तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें पूछ सकते हैं,
नोट – मुझे उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट “Call barring meaning in hindi | What is call barring” काफी ज्यादा पसंद आई होगी, अगर आप आगे भी इसी तरह की जानकारी पाना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट पर subscribe करके जाएं, धन्यवाद।
इन्हे भी पढे: