नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपको बताया गया है cng क्या है, “CNG full form in hindi” मीनिंग क्या होगी, सी एन जी के क्या लाभ है, यह कहां उपयोग में ली जाती है, इन सभी से रिलेटेड जानकारी आपको इस पोस्ट में दी गई है,
अगर आप “CNG” के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
Contents
CNG क्या है | What is cng
दोस्तों “CNG” एक तरह की प्राकृतिक गैस है, जो मीथेन नामक गैस (CH4) से बनाई गई है, जो बहुत सी जगह पर उपयोग में ली जाती है, साथ ही इसे “Ideal fuel” यानी कि एक आदर्श ईंधन के रूप में भी जाना जाता है,
सीएनजी गैस का सर्वाधिक उपयोग प्रदूषण को नियंत्रण में लाने के लिए किया जाता है, क्योंकि यह गैस पेट्रोल डीजल की तुलना में काफी कम मात्रा में वायु प्रदूषण फैलाती है,
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको समझ में आ गया होगा कि सीएनजी क्या है।
Read Also: Motivational story in hindi
CNG गैस के उपयोग
दोस्तों सीएनजी गैस हवा से भी काफी ज्यादा हल्की होती है, सीएनजी गैस का सर्वाधिक उपयोग वाहनों को चलाने के लिए किया जाता है, क्योंकि सीएनजी गैस पेट्रोल और डीजल के दाम से काफी ज्यादा सस्ते दामों में उपलब्ध हो जाती है,
साथ ही दोस्तों सीएनजी गैस से पर्यावरण भी दूषित नहीं होता है, इसलिए इसे अधिकतर वाहनों के अंदर इस्तेमाल किया जाता है।
Read Also: Low investment business idea
Full Form Of CNG | सीएनजी का पूरा नाम क्या है

दोस्तों अगर हम बात करें, cng full form in english और हिंदी में क्या होगा, तो इसे नीचे हमने आपको काफी अच्छे से समझाया है,
CNG full form in english – Compressed Natural Gas
CNG full form in hindi – संपीडित प्राकृतिक गैस
Read Also: Top 10 business ideas in hindi
CNG के फायदे
सीएनजी गैस से हमारा पर्यावरण दूषित नहीं होता है, यह गैस पेट्रोल और डीजल की तुलना में काफी कम मात्रा में हानिकारक गैस उत्पन्न करती है, साथ ही यह गैस पेट्रोल और डीजल की तुलना में काफी ज्यादा सस्ती होती है,
सीएनजी गैस से चलने वाले वाहनों में काफी कम लागत आती है, यानी कि उनका मेंटेनेंस खर्च काफी कम होता है,
सीएनजी गैस पेट्रोल की तुलना में अत्याधिक ज्वलनशील होती है, सीएनजी गैस पेट्रोल की तुलना में हवा के अंदर काफी कम वक्त में ही उड़ जाती है,
Read Also: Thakur anoop singh biography
सीएनजी गैस के नुकसान
No 1: सीएनजी गैस को किसी भी वाहन में लगवाने के लिए वाहन के अंदर एक सीएनजी गैस की एक बड़ी सी टंकी लगवानी पड़ती है, वाहन में सीएनजी टैंक लगने से वाहन का कुछ हिस्सा हम काम में नहीं ले सकते हैं,
No 2: सीएनजी गैस के अंदर आग लगने का खतरा काफी ज्यादा रहता है,
No 3: सीएनजी गैस गंधहीन होती है, इसमें किसी भी तरह की कोई भी गंद या खुशबू नहीं आती है, जिसके चलते अगर हमारे वाहन में सीएनजी गैस लकीज हो जाती है, तो उसका हमें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं लगता है,
No 4: सीएनजी गैस को वाहन में लगवाने के लिए हमें एक बड़ी रकम अदा करनी पड़ती है,
Read Also: Facebook se earning kaise kare
CNG का इतिहास
दोस्तों अगर हम सूत्रों की माने तो सीएनजी गैस जिसे हम प्राकृतिक गैस कहते हैं, अमेरिका ने 1626 के अंदर प्राकृतिक गैस को खोजना शुरू दिया था,
पर कहां जाता है, कि अमेरिका ने सन 1800 के अंदर सीएनजी का आविष्कार किया था, यानी कि अमेरिका ने प्राकृतिक गैस का आविष्कार सन 1800 में कर दिया था,
और अमेरिका ने उस समय पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए कुछ ऐसे वाहनों का भी निर्माण किया था, जो कि सीएनजी गैस से चलाए जा सकते थे।
Read Also: Mobile app se paise kaise kamaye in hindi
FAQ’s of cng gas full form
क्या सीएनजी गैस ज्वलनशील होती है?
सीएनजी गैस पेट्रोल की तुलना में काफी कम ज्वलनशील होती है।
सीएनजी कैसे बनती है?
सीएनजी गैस प्राकृतिक गैस है, जो मीथेन ch4 द्वारा बनती है।
सीएनजी का उपयोग किस क्षेत्र में ज्यादा होता है?
सीएनजी का उपयोग अधिकतर बड़े-बड़े महानगरों के अंदर वायु प्रदूषण को रोकने के लिए किया जाता है।
सीएनजी गैस की कीमत क्या है?
सीएनजी गैस की कीमत 8 जुलाई 2021 में 44.30 रुपए प्रति लीटर है।
Read More Post:
- MLA full form in hindi
- OTT full form in hindi
- ATM full form in hindi
- Online jobs for students
- Popads review in hindi
Conclusion:
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको सीएनजी गैस से रिलेटेड सभी जानकारियां दी है, अगर “CNG full form in hindi | CNG क्या है” पोस्ट से रिलेटेड आपके कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं,
और आगे भी अगर आप इसी तरह की अपडेट्स प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट पर सब्सक्राइब करके जाएं, धन्यवाद।