नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में हम जानेंगे computer drive ka naam kaise change kare, दोस्तों नॉर्मल हमारे कंप्यूटर की सभी ड्राइव के नाम local disk (C:), local disk (D:) aur local disk (E:) कुछ इस तरह से हमें देखने को मिलते हैं,
जो कि देखने में किसी को भी अच्छे नहीं लगते हैं, दोस्तों ज्यादातर हमने देखा है कि लोग अपने कंप्यूटर के drive का नाम चेंज तो कर लेते हैं, पर ड्राइव के लेटर (C:), (D:), (E:) को remove नहीं कर पाते हैं,
पर दोस्तों आज की पोस्ट मैं हमने आपको यह काफी अच्छे से बताया और समझाया है, कि Computer drive ka naam kaise change kare with letters,
दोस्तों अब अगर आप अपनी कंप्यूटर ड्राइव का नाम चेंज करना चाहते हैं, तो आप हमारी इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
Contents
Computer drive ka naam kaise change kare with letters
दोस्तों अगर आप कंप्यूटर ड्राइव का नाम चेंज करना चाहते हैं, वह भी पूरी तरह से तो आपको नीचे बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो करना है,
Step 1. My computer पर क्लिक करें
दोस्तों सबसे पहले तो आपको अपने कंप्यूटर को ऑन करना है और उसके बाद आपको अपने कंप्यूटर की डेस्कटॉप स्क्रीन पर जो “my computer” का ऑप्शन मिलता है, उस पर आपको click करके उसे ओपन कर लेना है,
Step 2. Drive को सेलेक्ट करें
इसके बाद आपको अपनी किसी एक ड्राइव को सेलेक्ट करना है, जिसका नाम आप चेंज करना चाहते हो,
Step 3. Rename option पर क्लिक करें
दोस्तों इसके बाद आपको अपनी ड्राइव के ऊपर अपने माउस से राइट क्लिक करना है, right क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन आ जाएंगे, जिनमें से आपको “rename” के ऊपर क्लिक करना है,
Step 4. Drive का नाम चेंज करें
दोस्तों rename के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपको अपने ड्राइवर का नाम चेंज कर लेना है, जो भी आप ड्राइव का नाम रखना चाहते हैं वह नाम आपको डालकर सेव कर देना है,
नोट – दोस्तों यहां तक कि बताई प्रोसेस को फॉलो करके आपको अपने कंप्यूटर में मौजूद ड्राइव के नाम चेंज कर लेने हैं और उसके बाद आपको आगे की बताई गई स्टेप्स को फॉलो करना है,
Read more post:
- How to remove user password in windows 10
- Computer password kholne ka tarika in hindi
- Laptop me whatsapp kaise chalaye in hindi
How to change computer drive letter
दोस्तों अब तक हमने जाना “Computer drive ka naam kaise change kare” पर आगे हम जानेंगे कि कंप्यूटर ड्राइवर के latter को कैसे चेंज करें,
कंप्यूटर ड्राइव के लेटर को चेंज करने के लिए आपको नीचे बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो करना है,
Step 1. My computer पर क्लिक करें
कंप्यूटर ड्राइव लेटर को चेंज करने के लिए सबसे पहले आपको अपने my computer के सेक्शन में जाना है,
Step 2. File option पर क्लिक करें
दोस्तों my computer के सेक्शन में जाने के बाद आपको नीचे पिक्चर में दिखाएं अनुसार menu bar में “file” के ऑप्शन पर क्लिक करना है,
Step 3. Options पर click करें
File के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ ऑप्शन आ जाएंगे, जिनमें से आपको “options” के ऊपर क्लिक करना है,
Step 4. View पर क्लिक करें
इसके बाद आपके सामने एक विंडो ओपन होगी, जिसमें आपको कुछ ऑप्शंस नजर आएंगे, जिनमें से आपको “view” के ऑप्शन पर क्लिक करना है,
Step 5. Uncheck करें drive letters को
View के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने काफी सारे ऑप्शन आ जाएंगे, जिनमें से आपको “show drive letters” के ऑप्शन के ऊपर टिक लगा मिलेगा, जिसे आपको “uncheck” कर देना है,
Step 6. Save all settings
दोस्तों इसके बाद आपको apply के बटन पर क्लिक करके save बटन पर क्लिक कर देना है इससे आपकी कंप्यूटर की सेटिंग सेव हो जाएगी,
अब आप अपने “my computer“ में जाकर चेक कर सकते हैं, आपको अपने किसी भी ड्राइव के आगे कोई भी laters नजर नहीं आएंगे,
Conclusion:
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना “Computer drive ka naam kaise change kare” और साथ ही कंप्यूटर ड्राइव के laters को कैसे रिमूव करें,
इस पोस्ट से रिलेटेड आपके अगर कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं, साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें,
और आगे भी अगर आप इसी तरह की अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट पर subscribe करके जाएं, धन्यवाद।
Read More Article:
- Computer speed fast kaise kare
- PC me face lock kaise lagaye
- Pendrive me password kaise lagaye
- Pc me folder ko lock kaise kare
- Photo background remove kaise kare