नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि computer ko fast kaise kare, computer ki speed kaise badhaye, अगर आप कंप्यूटर चलाते हैं और आपका कंप्यूटर पुराना हो गया है तो आपको काफी अच्छे से पता होगा कि,
जब आप शुरू में नया कंप्यूटर खरीदते हैं, तब computer speed fast होती है, पर जैसे-जैसे हम अपने कंप्यूटर को इस्तेमाल करने लगते हैं, वैसे वैसे उसकी स्पीड भी धीरे-धीरे कम होने लगती है और कुछ टाइम के बाद हमारा कंप्यूटर हैंग भी होने लगता है,

दोस्तों अगर आपके कंप्यूटर में कुछ इस तरह की प्रॉब्लम फेस हो रही है, तो आप हमारी इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें, इस पोस्ट में हमने आपको उन सभी तरीकों के बारे में बताया है, जिनको फॉलो करके आप अपने computer ki speed kaise badhaye इसके बारे में जान सकते हैं।
Contents
Computer ko fast kaise kare
दोस्तों आपका कंप्यूटर चाहे कितना भी पुराना क्यों ना हो गया हो, आप अपने computer ki speed को कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके fast कर सकते हैं, pc ko fast kaise kare इसके बारे में यहां हमने आपको स्टेप बाय स्टेप बताया है जिसे आपको फॉलो करना है,
Step 1. सबसे पहले अपने computer को on करें,
Step 2. अब डेस्कटॉप स्क्रीन पर मौजूद “टास्कबार में सर्च बॉक्स” पर क्लिक करें,

Step 3. सर्च बॉक्स में “run” लिखकर सर्च करें और run tool को open करे,
Step 4. इसके बाद “run tool” मैं “%temp%” लिखकर ok बटन पर क्लिक करें,

Step 5. अब आपके सामने एक फोल्डर open होगा,
Step 6. अब folder मैं मौजूद सभी फाइलों को डिलीट करें,

Step 7. इसके बाद फिर से आपको taskbar में मौजूद सर्च बॉक्स पर क्लिक करना है,
Step 8. अब सर्च बॉक्स में “run” टूल को सर्च करके उसे open करें,
Step 9. अब run टूल में “prefetch” लिखकर ok बटन पर क्लिक करें,

Step 10. अब आपके सामने जो भी फाइल आती है, उन सभी को डिलीट करें,

Step 11. अब इसके बाद recycle bin को open करें,
Step 12. इसके बाद recycle bin की all files को डिलीट कर दें,
दोस्तों इस पूरी सेटिंग को फॉलो करने के बाद अब आपको एक बार अपने कंप्यूटर को restart कर लेना है और अब अगर इसके बाद आप अपने कंप्यूटर को इस्तेमाल करते हैं, तो आपका कंप्यूटर पहले से काफी ज्यादा fast वर्क करने लगेगा,
दोस्तों यहां मैं आपको बता दूं, इस प्रोसेस को कंप्लीट करने के बाद आपके computer ki speed पूरी तरह से फास्ट नहीं होती है, लगभग 50% तक ही आपकी कंप्यूटर की स्पीड फास्ट हो पाती है, अभी अगर आप 100% तक computer ko fast kaise kare इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आगे की बताई सभी स्टेप्स को भी फॉलो करें।
इसे भी पढे: Computer auto restart problem fix kaise kare
Computer ki speed kaise badhaye
कंप्यूटर की स्पीड को सुपरफास्ट करने के लिए आपको नीचे बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो करना है,
Step 1. सबसे पहले कंप्यूटर में “control panel” को open करें,
Step 2. अब security and system के option पर click करें,

Step 3. इसके बाद “system” के option पर click करें,

Step 4. अब advance system settings के option पर click करें,

Step 5. अब आपके सामने एक new popup screen open होगी,
Step 6. जिसमें आपको performance के option में मौजूद “settings” के बटन पर क्लिक करना है,

Step 7. इसके बाद आपके सामने एक new popup page open होगा,
Step 8. जिसमें आपको नीचे पिक्चर में दिखाएं अनुसार custom के option पर क्लिक करना है,

Step 9. दोस्तों custom के option के नीचे आपको कुछ ऑप्शंस नजर आएंगे, जिनमें से आपको तीन 3 options को select करना है,
- Save taskbar thumbnails previews
- Show thumbnails instead of icons
- Smooth edges of screen fonts
Step 10. ऊपर बताएं options को select करने के बाद apply के बटन पर क्लिक करें,
Step 11. अब अपने कंप्यूटर को restart करें,
दोस्तों इस पूरी सेटिंग को अप्लाई करने के बाद अब आप जब अपने कंप्यूटर को चलाते हैं, तो वह आपको बिल्कुल नए कंप्यूटर जैसा लगेगा, क्योंकि इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका कंप्यूटर काफी ज्यादा फास्ट काम करने लगेगा।
इसे भी पढे: Hindi typing kaise kare
PC ko fast kaise kare video me jane
दोस्तों अगर आपको ऊपर बताई गई स्टेप्स को फॉलो करके कंप्यूटर की सेटिंग को समझने में कोई भी प्रॉब्लम आ रही है, तो आप इन सभी सेटिंग के बारे में वीडियो की मदद से भी जान सकते हैं, नीचे दिए गए वीडियो में आप इन सभी सेटिंग्स को फॉलो करके अपने computer ko fast कर सकते हैं।
इसे भी पढे: PC me face lock kaise lagaye
Computer & laptop ko fast kaise kare | best tips and tricks
दोस्तों अभी हमने आपको जो laptop ko fast kaise kare के बारे में बताया है, उन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद अगर आप चाहते हैं, कि आपका कंप्यूटर हमेशा फास्ट ही चले, computer ki speed slow नहीं हो पाए,
तो उसके लिए आपको हमारे बताए गए कुछ इंस्ट्रक्शन को फॉलो करना होगा, जिनके बारे में हमने यहां पर आपको डिटेल में बताया है,
इसे भी पढे: Passport size photo kaise banaye
Unused software को computer से delete करें
दोस्तों सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में यह देखना होगा कि आपने अपने कंप्यूटर में वह कौन से सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर रखे हैं, जिनको आप यूज नहीं करते है और इस तरह के सॉफ्टवेयर देखने के बाद आपको उन सभी सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर से uninstall करना है,
इसे भी पढे: Call barring kya hai in hindi
Computer में antivirus install करें
हम अधिकतर अपने कंप्यूटर में पेन ड्राइव और मेमोरी कार्ड यूज करते रहते हैं, साथ ही कंप्यूटर में हम wifi या फिर dongle का इस्तेमाल करके कंप्यूटर में इंटरनेट चलाते हैं,
जिसके कारण हमारे कंप्यूटर में virus आ जाते हैं और जिससे हमारा कंप्यूटर कुछ टाइम बाद hang होने लगता है, साथ ही pc ki speed भी काफी ज्यादा कम हो जाती है,
दोस्तों virus से अपने कंप्यूटर को बचाने के लिए आपको अपने कंप्यूटर में एक अच्छा antivirus install करके रखना चाहिए, अगर आप अपने कंप्यूटर का यूज़ study और नॉर्मल काम के लिए कर रहे हैं,
तो आप अपने कंप्यूटर में free antivirus को भी install करके रख सकते हैं, अगर आपको नहीं पता free antivirus कहां से download करें, तो इसके बारे में हमने आपको एक पोस्ट में बताया है, जिसमें हमने top 5 free antivirus आपके साथ साझा किए हैं, जिसके बारे में नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं।
इसे भी पढे: Top 5 best free antivirus for pc in india
Computer के C drive को clean रखें
अक्सर हम अपनी किसी भी file, folder, photo और video को desktop screen पर ही डाल कर रखते हैं, जो कि आपके C ड्राइव के अंदर save हो जाता है, साथ ही कई बार हम अपनी किसी फाइल या फोल्डर को कंप्यूटर की other ड्राइव में save ना करके C ड्राइव के अंदर ही डाल कर save कर देते हैं, जो कि बिल्कुल गलत है,
अगर आप अपनी files को C ड्राइव के अंदर save करके रख रहे हैं, तो आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है, क्योंकि C ड्राइव में हमारे कंप्यूटर की विंडोज और सॉफ्टवेयर इंस्टॉल रहते हैं, जिनको कंप्यूटर में रन करने के लिए काफी ज्यादा स्पेस की जरूरत पड़ती है,
इसलिए दोस्तों हमें अपने कंप्यूटर के C ड्राइव को हमेशा खाली रखना चाहिए और उसमें किसी भी एक्स्ट्रा फाइल फोल्डर या फिर वीडियो को सेव करके नहीं रखना चाहिए।
इसे भी पढे: Pendrive me password kaise lagaye
Computer मैं disk clean up का इस्तेमाल करें
दोस्तों हम हमारे कंप्यूटर की ड्राइव में जब किसी software, documents, photo और video को डाल कर रखते हैं, तो उनमें कुछ ऐसी unnecessary file बन जाती है, जिनका हमारे लिए कोई भी यूज़ नहीं रहता है,
और इस तरह की unnecessary files को डिलीट करने के लिए हमें अपने कंप्यूटर में disk clean up का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे कि हमारे कंप्यूटर की स्पीड पर कोई भी प्रभाव ना पड़े और हमारा कंप्यूटर हमेशा फास्ट ही चलता रहे।
इसे भी पढे: Computer & laptop me password kaise lagaye
Computer के recycle bin को हमेशा खाली रखें
दोस्तों जब हम अपने कंप्यूटर में से किसी भी unused file या folder को डिलीट करते हैं, तो वह हमारे कंप्यूटर के recycle bin में जाकर save हो जाती है और recycle bin में जो भी फाइल रहती है, वह हमारे कंप्यूटर के C ड्राइव में save हो जाती है,
और C ड्राइव में अगर आपकी कोई भी file या folder सेव रहता है, तो आपके computer ki speed काफी ज्यादा slow हो जाती है और इसके बारे में हमने आपको यहां ऊपर पहले ही बता दिया है, इसलिए आपको अपने recycle bin को हमेशा खाली करके रखना चाहिए।
आगे और पढ़ें:
- इंडिया के रॉकस्टार रणबीर कपूर का जीवन परिचय
- नेटफ्लिक्स ने सभी plans को किया सस्ता
- पब्जी नहीं चल रहा तो इन्हें करें डाउनलोड
- History Of Pizza – पिज्जा का इतिहास क्या है
- दौड़ने वाला गेम के बारे में जाने
Conclusion:
इस पोस्ट “Computer ko fast kaise kare | laptop ko fast kaise kare” से रिलेटेड आपके कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ साझा भी करें और अगर आप इसी तरह कि आगे भी updates लेना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट पर subscribe करके जाएं, धन्यवाद।