नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपको Dinosaur wala game, 5 सबसे बेहतरीन डायनासोर वाला गेम कौन से हैं इसकी जानकारी दी गई है,
अगर आपको मोबाइल गेम खेलना पसंद है तो आपको अपने मोबाइल में डायनासोर वाला गेम भी एक बार अवश्य खेलना चाहिए,
अगर हम वैज्ञानिकों की मानें तो डायनासोर हमारी धरती पर मनुष्य जीवन के आने से पहले निवास करते थे पर आज इनका धरती पर से अस्तित्व खत्म हो चुका है,
पर दोस्तों आप डायनासोर का गेम अपने मोबाइल में खेल कर इनके होने का एहसास प्राप्त कर सकते हैं और डायनासोर वाला गेम अपने मोबाइल में इंजॉय कर सकते हैं,
यहां बताए गए सभी गेम आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएंगे साथ ही यहां पर हमने सभी गेम्स के डाउनलोड लिंक भी आपके साथ साझा किए हैं जिन्हें आप को डाउनलोड करने में बिल्कुल भी परेशानी नहीं होगी।
तो आइए जानते हैं कौन से हैं वह डायनासोर वाले पांच बेहतरीन गेम जिन्हें आप अपने एंड्राइड मोबाइल में खेल सकते हैं।
Contents
No 1: Dino hunter: Google dinosaur game
डायनासोर गेम लिस्ट के अंदर हमारे पास सबसे पहला गेम dino hunter निकल कर आता है, सबसे पहले तो हम आपको बता दें अगर आपका दिल कमजोर है तो आप यहां बताए गए गेम्स को बिल्कुल भी ना खेलें,
Dino game के अंदर आपको जानवरों का शिकार करना होता है जिसमें आपको सबसे ज्यादा डायनोसोर देखने को मिलते हैं और लगभग हर प्रजाति के डायनासोर आपको इस गेम के अंदर देखने को मिल जाते हैं,
गेम में आपको काफी सारे अच्छे मिशंस मिलते हैं जिन्हें आप को कंप्लीट करना होता है, गेम मैं डायनासोर को मारने के लिए आपको काफी अच्छी और बहुत ही पावरफुल (weapons) गन दी जाती है, जिनका इस्तेमाल करके आप डायनासोर को मार सकते हैं,
अभी अगर हम इस गेम की रेटिंग की बात करें तो वह कुछ इस तरह से आपको देखने को मिलती है,
Game Name | Dino game |
Game Ratings | 4.2 |
Download Size | 82 MB |
Total Downloads | 50,000,000+ |
Release Date | 8 जुलाई 2014 |
अगर आप अपने मोबाइल में Dino hunter: Google dinosaur game यानी की डायनासोर वाले dino game download करना चाहते हैं तो नीचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
All types games: एंड्राइड मोबाइल से संबंधित यहां पर हमने 1000 से भी ज्यादा अच्छे अच्छे गेम्स बताएं हैं जिनकी जानकारी आप यहां दिए लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।
No 2: Dino squad: Dinosaur game online
Dino squad game आपको काफी अच्छे ग्राफिक्स के साथ देखने को मिलता है पर यह एक काफी ज्यादा एडवांस और हैवी गेम है इस गेम को खेलने के लिए आपके पास एक गेमिंग मोबाइल होना चाहिए यानी कि कम से कम 4GB रैम वाला मोबाइल आपको इस्तेमाल करना होगा,
यह गेम आपको पब्जी की तरह देखने को मिलता है और यह एक मल्टीप्लेयर गेम है जिसे आप अपने दोस्तों के साथ मिलकर खेल सकते हैं, इस गेम की सबसे अच्छी खास बात यह है कि आप डायनासोर को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं,
और अपने डायनासोर को आप मनचाहे हथियारों से लैस कर सकते हैं, इस गेम के अंदर आपको डायनासोर का रोल प्ले करने को मिलता है और गेम के अंदर आपको दूसरे डायनासोर प्लेयर्स को मारना होता है,
अभी अगर हम इस गेम की रेटिंग की बात करें तो वह कुछ इस तरह से आपको देखने को मिल जाती है,
Game Name | Dino squad |
Game Ratings | 4.2 |
Download Size | 665 MB |
Total Downloads | 1,000,000+ |
Release Date | 16 अप्रैल 2020 |
अगर आप अपने मोबाइल में Dino squad: Dinosaur game online game डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
Kar wala game: अगर आपको कार वाले गेम खेलना पसंद है तो यहां दिए लिंक पर क्लिक करे।
No 3: Jurassic monster world – Dinosaur fight game
Jurassic monster world – Dinosaur fight game गेम के अंदर आपको पूरा का पूरा वर्ल्ड डायनासोर का देखने को मिलता है यहां पर आप डायनासोर को लेकर पूरे वर्ल्ड में तबाही मचा सकते हैं साथ ही गेम में आपको काफी अच्छे-अच्छे मिशन दिए जाते हैं जिन्हें आप को कंप्लीट करना रहता है,
यह एक मल्टीप्लेयर गेम है जिसे आप अपने दोस्तों के साथ मिलकर खेल सकते हैं, इस गेम के ग्राफिक की अगर बात की जाए तो गेम के ग्राफिक हमें काफी अच्छे देखने को मिल जाते हैं,
साथ ही गेम के अंदर आपको जमीन पर चलने वाले और आसमान में उड़ने वाले डायनासोर देखने को मिल जाते हैं जिन्हें आप अपग्रेड भी कर सकते हैं,
अभी अगर गेम की रेटिंग की बात की जाए तो वह कुछ इस तरह से देखने को मिल जाती है,
Game Name | Jurassic monster world |
Game Ratings | 4.3 |
Download Size | 821 MB |
Total Downloads | 10,000,000+ |
Release Date | 30 मार्च 2019 |
इस गेम को खेलने के लिए आपके पास एक गेमिंग मोबाइल होना चाहिए जो कि कम से कम 4GB रैम का होना जरूरी है, अगर आप Jurassic monster world – Dinosaur fight game को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
Pubg alternative: अगर आपके मोबाइल में पब्जी गेम नहीं चल रहा है तो यह दिए लिंक पर क्लिक करके पब्जी जैसे शानदार गेम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
No 4: Jurassic world alive – Dinosaurus dino game
यह एक डायनासोर फाइट गेम है जिसमें डायनासोर की डायनासोर के साथ लड़ाई करा सकते हैं, साथ ही आप डायनासोर को शहर के अंदर ले जाकर शहर में भी तबाही मचा सकते हैं,
गेम के अंदर आपको डायनासोर को अपग्रेड करने का भी ऑप्शन मिल जाता है यहां अगर गेम के ग्राफिक की बात करें तो गेम के ग्राफिक हमें ठीक-ठाक देखने को मिल जाते हैं, अभी अगर हम गेम की रेटिंग की बात करें तो वह कुछ इस तरह से देखने को मिलती है।
Game Name | Jurassic world alive |
Game Ratings | 4.2 |
Download Size | 429 MB |
Total Downloads | 10,000,000+ |
Release Date | 23 मई 2018 |
अगर आप Dinosaurus dino game को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
बस गेम: अगर आप बस वाले गेम खेलना चाहते हैं तो यह दिए लिंक पर क्लिक करके आप टॉप 20 बस वाले गेम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं साथ ही उन्हें डाउनलोड भी कर सकते हैं।
No 5: Dino transport truck game – Dinosaur game offline
इस गेम के अंदर आपको डायनासोर को पकड़कर अपने ट्रक में बैठा कर एक जगह से दूसरी जगह पर पहुंचाना होता है, गेम के अंदर आप ट्रक के साथ साथ हेलीकॉप्टर भी उड़ा सकते हैं,
साथ ही इस गेम के अंदर आपको ऑफ रोड ट्रक चलाने को भी मिलता है गेम के अंदर आप जंगल के अंदर ट्रक चलाने का अच्छा खासा अनुभव भी प्राप्त कर सकते हैं,
गेम के ग्राफिक हमें ठीक-ठाक देखने को मिल जाते हैं साथ ही यह गेम हमें काफी कम एमबी का देखने को मिलता है जिसके चलते आप इस गेम को अपने एक छोटे मोबाइल में भी आसानी से चला पाएंगे,
अभी अगर हम इस गेम की रेटिंग की बात करें तो वह कुछ इस तरह से आपको देखने को मिल जाती है,
Game Name | Dino transport truck game |
Game Ratings | 4.2 |
Download Size | 44 MB |
Total Downloads | 100,000+ |
Release Date | 24 मई 2019 |
अगर आप अपने मोबाइल में डायनोसोर ट्रांसपोर्ट ट्रक वाला गेम खेलना चाहते हैं तो नीचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
होम पेज पर जाएं | यहां क्लिक करें |
आगे और पढ़ें:
- बोल वाला गेम डाउनलोड करें
- सांप वाले सबसे अच्छे गेम डाउनलोड करें
- ट्रक वाला गेम डाउनलोड करें
- अपने मोबाइल में कॉन्ट्रा गेम डाउनलोड करें
- Bike wala game डाउनलोड करें
Conclusion:
आज की पोस्ट में हमने आपको डायनासोर वाला गेम बताया है यहां बताए गए सभी गेम्स के आपको डाउनलोड लिंक भी दिए गए हैं जिससे कि आप बहुत ही आसानी से इन गेम्स को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर पाएंगे,
Dinosaur wala game for android, डायनासोर गेम डाउनलोड करें, पोस्ट से संबंधित अगर आपके कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं साथ ही इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें,
अभी भी अगर आप इसी तरह की अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर सब्सक्राइब करके जाएं, धन्यवाद।