नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में हम जानेंगे “Folder lock for pc” फोल्डर को लॉक कैसे करें, दोस्तों अगर आपके कंप्यूटर में आपका कोई पर्सनल डाटा मौजूद है, जिसे आप किसी फोल्डर में सिक्योर करके रखना चाहते हैं, तो आज की यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल रहने वाली है,
क्योंकि दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको एक बहुत ही अच्छी ट्रिक बताई है, जिस का यूज करके आप बिना किसी सॉफ्टवेयर के अपने किसी भी फोल्डर को लॉक कर सकते हैं, वह कैसे आइए जानते हैं।
Contents
Folder ko lock kaise kare (Folder lock for pc)
दोस्तों अपने कंप्यूटर में मौजूद किसी भी Folder को lock करने के लिए आपको नीचे बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो करना है,
Step 1. अपना फोल्डर सेलेक्ट करें
दोस्तों सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में अपने उस फोल्डर को सेलेक्ट कर लेना है, जिस फोल्डर में आप लॉक लगाना चाहते हैं,
Step 2. Properties को ओपन करें
दोस्तों अब इसके बाद जिस फोल्डर मे आप लॉक लगाना चाहते हैं, उसके ऊपर आपको right क्लिक करना है, right क्लिक करते ही आपके सामने कुछ ऑप्शन आ जाएंगे, जिसमें से आपको “properties” के ऑप्शन पर क्लिक करना है,

Mobile caller tune activate & deactivate कैसे करें
Step 3. Security option पर क्लिक करें
दोस्तों जैसे ही आप properties के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक न्यू विंडो ओपन हो जाएगी जिसमें आपको कुछ ऑप्शंस नजर आएंगे जिनमें से आपको “security” के ऑप्शन पर क्लिक करना है,

Step 4. Administrators ऑप्शन को सेलेक्ट करें
दोस्तों सिक्योरिटी के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ और ऑप्शन आ जाएंगे, जिसमें से आपको “administrators” के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है,
Administrators ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपको “edit” का बटन नजर आएगा, जिस पर आप को क्लिक करना है,
क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फिर से एक न्यू विंडो ओपन होगी, जिसमें आपको फिर से “administrators” का ऑप्शन नजर आएगा, जिस पर आपको क्लिक करना है,
Step 6. Administrators मैं सेटिंग्स अप्लाई करें
दोस्तों इसके बाद आपको “permissions for administrators” नजर आएगा जिसके नीचे आपको एक बॉक्स मिलता है उस बॉक्स में आपको कुछ ऑप्शन नजर आएंगे ऊपर पिक्चर में दिखाएं अनुसार,

दोस्तों जिन ऑप्शन पर आपको टिक मिलता है, उन सभी पर से आपको tik को remove कर देना है,
Step 7. सेटिंग्स को सेव करें
दोस्तों इसके बाद आपको अप्लाई के बटन पर क्लिक करना है और सभी सेटिंग्स को सेव कर देना है,
दोस्तों इस सिंपल प्रोसेस को फॉलो करके आप अपने किसी भी फोल्डर को आसानी से लॉक कर सकते हैं और अगर आप हमारी बताई सभी स्टेप्स को फॉलो करके अपने फोल्डर को lock करते हैं,
तो उसके बाद ना तो आप और ना ही आपका कोई दोस्त आपके फोल्डर को ओपन नहीं कर पाएगा, साथ ही आप अपने उस लॉक वाले फोल्डर को डिलीट भी नहीं कर सकते हैं जब तक कि आप उसे अनलॉक नहीं कर देते।
अब मोबाइल के इस्तेमाल से आंखों की रोशनी कम नहीं होंगी
Lock folder को कैसे ओपन करें (Folder lock for pc)
दोस्तों आप जिस फोल्डर को लॉक (Folder lock for pc) करते हैं अगर उसे ओपन करने की ट्रिक जानना चाहते हैं तो नीचे बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो करें,
Step 1. Folder की properties मैं जाएं
दोस्तों सबसे पहले आपने जिस फोल्डर को लॉक किया है उसके ऊपर आपको अपने माउस से right click करना है, इसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन आ जाएंगे, जिसमें से आपको “properties” के ऑप्शन पर क्लिक करना है,
Step 2. Security option पर क्लिक करें
दोस्तों प्रॉपर्टीज के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक न्यू विंडो ओपन हो जाएगी, जिसमें आपको “security” का ऑप्शन मिलता है, जिस पर आप को क्लिक करना है,
Mobile internet speed ko kaise fast kare
Step 3. Administrators option को सेलेक्ट करें
अब आपके सामने कुछ और ऑप्शन आ जाएंगे, जिनमें से आपको “administrators” के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है, सेलेक्ट करते ही आपके सामने से कुछ ऑप्शन आएंगे, जिनमें से आपको “edit” के ऑप्शन पर क्लिक करना है,
और उसके बाद आपके सामने एक न्यू विंडो ओपन हो जाएगी, जिसमें आपको फिर से “administrators” का ऑप्शन नजर आएगा, जिस पर आपको क्लिक करना है,
Step 4. Administrators मैं सेटिंग्स अप्लाई करें
दोस्तों जैसे ही आप administrators के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा, जिसमें आपको जितने भी ऑप्शंस मिलते हैं उन सभी पर आपको “tik” कर देना है,
Step 5. Save all Settings
दोस्तों इसके बाद आपको अप्लाई के बटन पर क्लिक करके सभी सेटिंग्स को सेव कर देना है,
Step 6. Open your folder now
दोस्तों इस पूरी प्रोसेस को फॉलो करने के बाद अब आप अपना फोल्डर ओपन करके चेक कर सकते हैं आप आपका फोल्डर ओपन हो जाएगा, आप चाहो तो आप अपने फोल्डर को डिलीट भी कर सकते हैं,
होम पेज पर जाएं | यहां क्लिक करें |
Read More Article:
- Zip file password kaise lagaye
- Laptop me whatsapp kaise chalaye in hindi
- Computer password kholne ka tarika in hindi
- Play mobile games on pc
- PC me face lock kaise lagaye
Conclusion:
मुझे उम्मीद है आपको समझ में आ गया होगा किस तरह से आप अपने फोल्डर को बिना किसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किए लॉक कर सकते हैं और साथ ही उसे अनलॉक भी कर सकते हैं,
दोस्तों “Folder lock for pc” से रिलेटेड आपके अगर कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर साझा करें और आगे भी अगर आप इसी तरह की अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर सब्सक्राइब करके जाएं, धन्यवाद।