नमस्कार दोस्तों, बहुत से लोग गूगल पर जाकर गूगल से यह पूछते रहते हैं “google mera naam kya hai” पर यहां पर मैं आपसे जानना चाहता हूं, क्या आप भी गूगल से पूछते हैं कि “गूगल मेरा नाम क्या है”,
या फिर दोस्तों कभी आपने गूगल से पूछा है गूगल आपका नाम क्या है और क्या गूगल आपको इन सवालों के जवाब दे पाता है,
आप में से बहुत ही कम लोगों को यह पता होगा, कि आप जब गूगल से अपना नाम पूछते हैं, तो गूगल आपको आपका नाम बता देता है, साथ ही गूगल आपको आपके घर के पते सहित आपकी पूरी फैमिली मेंबर्स के नाम भी बता देता है,
दोस्तों अगर आपको इन सब के बारे में नहीं पता है और आप इन सब के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं, कि किस तरह से आप गूगल से सवाल जवाब कर सकते हैं, तो आप हमारी इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े, इस पोस्ट में हमने आपको डिटेल में step by step पूरी जानकारी दी है।
Contents
- 1 गूगल आपका नाम बिल्कुल सही कैसे बताता है ?
- 2 Google mera naam kya hai | गूगल से कैसे पूछे ?
- 3 Google assistant क्या आपका नाम सही नहीं बताता है ?
- 4 गूगल को अपना नाम कैसे बताएं ?
- 5 Google मेरा date of birth क्या है,
- 6 क्या गूगल “all family members” के नाम बता सकता है
- 7 Google assistant kya hai
- 8 Google assistant ke all benefits and features
- 9 क्या Google assistant को इस्तेमाल करने का पैसा देना पड़ता है ?
गूगल आपका नाम बिल्कुल सही कैसे बताता है ?
दोस्तों जब भी हमें किसी चीज के बारे में जानना होता है या फिर हमारे मन में कोई भी सवाल आता है, तो हम गूगल पर जाकर सर्च करते हैं और अपने सवाल को ढूंढने लगते हैं,
क्योंकि दोस्तों आप सभी जानते हैं, गूगल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आपको आपके सभी सवालों के सही सही जवाब मिल सकते हैं इसलिए हम अक्सर गूगल पर अपने सवालों के जवाब तलाश करते रहते हैं,
दोस्तों इसी तरह अगर हम गूगल से पूछते हैं कि mera naam kya hai google तो गूगल से हमें सही जवाब सुनने को मिलता है और वह इसलिए क्योंकि हमने खुद ही गूगल को अपना नाम बता रखा है, वह कैसे आइए जानते हैं-
दोस्तों हमें गूगल या किसी भी प्लेटफार्म पर signup या रजिस्ट्रेशन करने के लिए google gmail id की जरूरत पड़ती है और इसी तरह जब हम गूगल पर signup करते हैं, तो अपनी gmail id का इस्तेमाल करके गूगल के प्लेटफार्म पर login कर पाते हैं,
यहां पर मैं आपको बता दूं, जब हम गूगल पर अपनी जीमेल आईडी बनाते हैं, तो उसमें हम अपनी पर्सनल डिटेल भी डालते हैं, जैसे कि- हमारा नाम, पता, मोबाइल नंबर, जन्म तारीख, इत्यादि डिटेल्स को हमें gmail account बनाते वक्त डालना पड़ता है,
जिसे गूगल अपने डेटाबेस में सेव कर लेता है और जिसे फिर बाद में हम अगर गूगल से पूछते हैं तो गूगल हमारे बारे में सब बता देता है,
दोस्तों मुझे उम्मीद है, आपको समझ में आ गया होगा कि गूगल को आपकी सभी डिटेल कैसे पता चलती है और कैसे गूगल आपका नाम सही बता पाता है।
यह भी पढे: Hindi typing kaise kare | हिंदी में कैसे लिखें
Google mera naam kya hai | गूगल से कैसे पूछे ?
दोस्तों क्या आप चाहते हैं कि गूगल से जब आप पूछे “google mera naam kya hai, google aap kise ho, google tumhara naam kya hai” इस तरह के सवाल पूछने पर गूगल आपको सही सही जवाब दे, तो दोस्तों इसके लिए आपको अपने मोबाइल में google assistant apk को डाउनलोड करके रखना होगा,
आप बिना google assistant app का इस्तेमाल किए गूगल से कोई भी सवाल नहीं कर सकते हैं, इसलिए सबसे पहले गूगल असिस्टेंट मोबाइल एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है, जिसका डाउनलोड लिंक यहां हमने आपके साथ साझा किया है, नीचे दिए बटन पर क्लिक करके आप गूगल असिस्टेंट ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं,
Wait Link Available in 40 seconds.
गूगल असिस्टेंट ऐप का यूज करके किस तरह से आप गूगल से अपना नाम पूछ सकते हैं, इसके बारे में नीचे हमने आपको डिटेल में जानकारी दी है, जिसे आप फॉलो कर सकते हैं,
Step 1. Install google assistant app
अगर आप चाहते हैं, गूगल से आप जब अपना नाम पूछे तो गूगल आपको आपका नाम बताएं, तो उसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से “google assistant app” को डाउनलोड करना है और फिर इसके बाद गूगल असिस्टेंट ऐप को अपने मोबाइल में ओपन करें,
Step 2. Google assistant app मैं लॉगिन करें
दोस्तों ऐप को ओपन करने के बाद अब आपको गूगल असिस्टेंट ऐप में अपनी gmail id से लॉगिन कर लेना है,
Step 3. अब गूगल से पूछे “google mera naam kya hai”
ऐप में login करने के बाद अब आपको नीचे पिक्चर में दिखाएं अनुसार एक “ऑडियो रिकॉर्डिंग बटन” नजर आएगा, जिस पर आपको क्लिक करना है और उसके बाद अब आपको गूगल से पूछना है “google mera naam kya hai“
दोस्तों जैसे ही आप गूगल से पूछते हैं गूगल मेरा नाम क्या है, तो उसके बाद गूगल आपको आपका नाम बता देता है,
दोस्तों इस तरह से आप गूगल से अपना नाम पूछ सकते हैं, साथ ही गूगल असिस्टेंट का यूज़ आप अपने सभी सवालों के जवाब पाने के लिए भी कर सकते हैं।
दोस्तों इस तरह से आप गूगल से अपना नाम पूछ सकते हैं, साथ ही गूगल असिस्टेंट का यूज़ आप अपने सभी सवालों के जवाब पाने के लिए भी कर सकते हैं।
यह भी पढे: Passport size photo kaise banaye
Google assistant क्या आपका नाम सही नहीं बताता है ?
बहुत से लोगों का अक्सर यह सवाल रहता है, कि गूगल असिस्टेंट से अगर हम अपना नाम पूछते हैं, तो वह हमें कुछ और ही नाम बताता है, पर दोस्तों अगर आप का भी कुछ ऐसा ही सवाल है, तो यहां मैं आपको बता दूं, गूगल आपको वही नाम बताता है, जो आपने गूगल को बताया हुआ है,
अगर आप चाहते हैं, कि गूगल आपका नाम सही बताए, तो उसके लिए आपको गूगल को सबसे पहले अपना असली नाम बताना होगा, दोस्तों गूगल असिस्टेंट आपको वही नाम बताता है जो नाम आपकी जीमेल आईडी में सेव रहता है अगर आपने अपनी जीमेल आईडी में किसी और नाम से अकाउंट बना रखा है तो गूगल आपको वही नाम बताएगा,
जब तक आप अपनी gmail id में अपना नाम सही से save नहीं करते हैं, गूगल असिस्टेंट आपको आपका असली नाम नहीं बता पाएगा, दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको समझ में आ गया होगा कि गूगल असिस्टेंट आपका नाम सही क्यों नहीं बताता है।
गूगल को अपना नाम कैसे बताएं ?
दोस्तों अगर गूगल से आप पूछते हैं “hello google mera naam kya hai” और गूगल आपको आपका नाम नहीं बताता है या फिर आपका नाम गलत बता रहा है, तो उस कंडीशन में आप गूगल को अपना नाम बता सकते हैं, ताकि आप जब भी गूगल से अपना नाम पूछे तो वह आपको आपका नाम बता सके,
दोस्तों यहां पर हमने आपको गूगल पर नाम कैसे बदलें इसके 2 तरीके बताए हैं जिनका इस्तेमाल करके आप गूगल पर अपना नाम बदल कर सकते हैं।
यह भी पढे: Without software hide data in image
#1. Voice typing से गूगल पर अपना नाम कैसे बदलें ?
दोस्तों यहां पर हमने आपको voice typing की मदद से गूगल पर अपना नाम कैसे बदलें इसके बारे में डिटेल में जानकारी दी है, जिसे आप फॉलो करके गूगल पर अपना नाम बदल सकते हैं,
Step 1. सबसे पहले मोबाइल में “google assistant apk” को open करें,
Step 2. अब ऑडियो रिकॉर्डिंग बटन पर क्लिक करें और गूगल से कहें, “google mera naam badlo”
Step 3. इसके बाद गूगल आप से पूछेगा, “ठीक है मैं आपको किस नाम से बुलाऊ”
Step 4. अब आप गूगल को अपना नाम बताएं, “जतिन कुमार”
Step 5. इसके बाद गूगल आपसे कहेगा, “आप चाहते हैं कि मैं आपको जतिन कुमार के नाम से बुलाऊं, क्या यह सही है”
Step 6. इसके बाद आपको “हां (yes)” मैं अपना जवाब देना है,
Step 7. अब गूगल आपसे कहेगा, “समझ गई मैं अब आपको जतिन कुमार कह कर बुलाऊंगी”
दोस्तों इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप वॉइस टाइपिंग की हेल्प से अपना नाम गूगल को बता सकते हैं।
यह भी पढे: Top 5 best free antivirus for pc in india
#2. Manually google par naam kaise badle ?
दोस्तों अगर आपको वॉइस टाइपिंग से गूगल को अपना नाम बताने में परेशानी आ रही है, तो आप Manually भी गूगल पर नाम चेंज कर सकते हैं, इसके लिए आपको नीचे बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा,
Step 1. Open google assistant app
दोस्तों सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल असिस्टेंट ऐप को ओपन करें,
Step 2. Click to profile icon
App को ओपन करने के बाद अब आपको नीचे फोटो में दर्शाए अनुसार अपनी प्रोफाइल के आइकन पर क्लिक करना है,
Step 3. Click to Setting
प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऑप्शन नजर आएंगे, जिनमें से आपको “settings” के ऑप्शन पर क्लिक करना है,
Step 4. Click to basic info
सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा, जिसमें आपको नीचे फोटो में दिखाएं अनुसार “basic info” का ऑप्शन नजर आएगा, जिस पर आपको क्लिक करना है,
Step 5. Click to nickname
दोस्तों इसके बाद फिर से आपके सामने एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको “nickname” का ऑप्शन नजर आएगा, जिस पर आपको क्लिक करना है,
Step 6. Click to edit
दोस्तों जैसे ही आप निकनेम के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो आपके सामने फिर से एक न्यू पेज ओपन हो जाता है, जिसमें आपको नीचे पिक्चर में दिखाएं अनुसार आपके नाम के आगे “edit” का ऑप्शन नजर आएगा, जिस पर आपको क्लिक करना है,
Step 7. Change your name & save settings
दोस्तों edit के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आप गूगल को जो भी अपना नाम बताना चाहते हैं, वह आपको डाल देना है और इसके बाद “ok” बटन पर क्लिक करके पूरी settings को “save” कर देना है,
दोस्तों इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद अब आप अगर फिर से गूगल से पूछते हैं कि “google mera naam batao” तो गूगल आपको आपका नाम बता देगा।
दोस्तों इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद अब आप अगर फिर से गूगल से पूछते हैं कि “google mera naam batao” तो गूगल आपको नाम बता देगा।
Google मेरा date of birth क्या है,
दोस्तों अभी हमने आपको बताया गूगल से अगर आप अपना नाम पूछते हैं, तो गूगल आपको नाम कैसे बताता है, पर अभी हम जानेंगे कि अगर आप गूगल से पूछते हैं कि “google mera date of birth kya hai, what time was i born, today is my birthday, when’s my birthday तो गूगल आपको आपके जन्म की तारीख बता देगा, वह कैसे आइए जानते हैं।
यह भी पढे: Computer ko fast kaise kare
गूगल से जन्म की तारीख कैसे पूछें “Google my birth date”
अगर आप जानना चाहते हैं, कि गूगल से अपने जन्म की तारीख कैसे पूछे तो आपको नीचे बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा,
Step 1. सबसे पहले मोबाइल में “google assistant apk” को open करें,
Step 2. इसके बाद ऑडियो रिकॉर्डिंग बटन पर क्लिक करके गूगल से कहें, “google my birth date“,
Step 3. इसके बाद गूगल आपको जन्म की तारीख बता देगा,
दोस्तों इस तरह आप गूगल से अपनी जन्म की तारीख पूछ सकते हैं।
दोस्तों अगर गूगल आपका date of birth सही नहीं बताता है, तो आप गूगल पर अपना date of birth बदल सकते हैं, जैसे हमने गूगल पर अपना नाम बदला था, उसी तरह आप गूगल को अपने जन्म की तारीख बता सकते हैं, वह कैसे आइए जानते हैं।
Voice typing से गूगल पर date of birth कैसे बदलें ?
Step 1. सबसे पहले “google assistant apk” को open करें,
Step 2. अब ऑडियो रिकॉर्डिंग बटन पर क्लिक करके गूगल से कहें, “Google please change my date of birth”
Step 3. अब गूगल आपसे पूछता है, “ok, when’s the birthday”
Step 4. अब गूगल को अपना “date of birth” बताएं,
Step 5. इसके बाद गूगल आपकी “date of birth” को save कर लेगा,
दोस्तों इस तरह आप गूगल पर अपनी जन्म की तारीख को बहुत ही आसानी से बदल सकते हैं।
यह भी पढे: Computer auto restart problem fix kaise kare
Manually google पर date of birth कैसे बदले ?
Step 1. “google assistant apk” मोबाइल में open करें,
Step 2. अब “profile icon” पर क्लिक करें,
Step 3. इसके बाद “Settings” के option पर क्लिक करें,
Step 4. अब “Basic info” के option पर क्लिक करें,
Step 5. इसके बाद “birthday” के option पर क्लिक करें,
Step 6. अब अपनी “date of birth” डालें और “save” बटन पर क्लिक करें,
दोस्तों गूगल असिस्टेंट ऐप पर इस सेटिंग को सेव करने के बाद अब अगर आप गूगल से अपने जन्म की तारीख पहुंचते हैं, तो गूगल आपको बिल्कुल सही तारीख बताएगा।
यह भी पढे: Best video compressor software
क्या गूगल “all family members” के नाम बता सकता है
अगर आप गूगल असिस्टेंट ऐप पर अपने सभी परिवार के सदस्यों का नाम सेव करके रखते हैं और फिर गूगल असिस्टेंट से अपने परिवार के बारे में पूछते हैं तो गूगल आपको आपके परिवार के सभी सदस्यों के नाम बता देता है,
अगर गूगल असिस्टेंट ऐप पर आपने परिवार के सदस्यों का नाम नहीं डाल रखा है, तो आप यहां बताई गई सभी steps को फॉलो करके अपने परिवार के सभी सदस्यों का नाम गूगल पर सेव कर सकते हैं,
Step 1. मोबाइल में “google assistant app” को open करें,
Step 2. अब अपने “profile icon” पर क्लिक करें,
Step 3. इसके बाद “settings” के ऑप्शन पर क्लिक करें,
Step 4. इसके बाद “your people” के option पर क्लिक करें,
Step 5. अब “add person” के option पर क्लिक करें,
Step 6. अब अपनी मोबाइल की contact लिस्ट में से अपने family member का नाम सेलेक्ट करें,
Step 7. अब अपने family member से आपका “relation” सेव करके “add” बटन पर क्लिक करें,
दोस्तों इन सभी steps को फॉलो करके आप अपने परिवार के सदस्यों का नाम save कर सकते हैं।
यह भी पढे: PC me face lock kaise lagaye
Google assistant kya hai
दोस्तों google assistant हम सभी के personal assistant की तरह काम करता है, जो कि हमारे पूछे गए सभी सवालों के सही सही जवाब देता है और हमारी बातों को फॉलो करता है,
यहां अगर हम गूगल असिस्टेंट के बारे में बात करें, तो यहां मैं आपको बता दूं, गूगल असिस्टेंट “google now” का एक एक्सटेंशन है, जो कि “artificial intelligence” के ऊपर काम करता है, दोस्तों गूगल असिस्टेंट को इतना एडवांस बनाया गया है कि इसका इस्तेमाल करके आप जिस तरह अपने दोस्तों से बात करते हैं उसी तरह आप गूगल असिस्टेंट से भी बात कर सकते हैं,
मुझे उम्मीद है आपको समझ में आ गया होगा कि google assistant क्या है और कैसे काम करता है।
यह भी पढे: Computer & laptop me password kaise lagaye
Google assistant ke all benefits and features
दोस्तों अगर आप google assistant apk को अपने मोबाइल में use कर रहे हैं, तो आपको इसके सभी features और इसके benefits के बारे में भी जानना जरूरी है, यहां पर हमने आपके साथ गूगल असिस्टेंट के सभी फीचर्स और इसके सभी benefits साझा किए हैं,
#1. Google assistant आपके personal assistant की तरह काम करता है,
#2. बिना टाइपिंग के आप गूगल से अपने सभी सवालों के जवाब ले सकते हैं
#3. Google assistant की हेल्प से आप अपने पूरे मोबाइल को कंट्रोल कर सकते हैं, जैसे- कॉल करना, मैसेज करना, किसी app को ओपन करना, इत्यादि।
#4. इसकी हेल्प से आप मौसम की जानकारी भी ले सकते हैं,
#5. इसकी हेल्प से आप देश विदेश की जानकारी भी ले सकते हैं,
#6. इसका यूज करके आप अपने बारे में भी जान सकते हैं,
#7. इसका इस्तेमाल करके आप अपने आसपास के सिनेमा हॉल, ट्रेन यात्रा की जानकारी, बस बुकिंग, होटल, इत्यादि की भी जानकारी ले सकते हैं,
#8. इसकी हेल्प से आप road map की जानकारी भी ले सकते हैं,
#9. इसका इस्तेमाल करके आप अपना राशिफल भी जान सकते हैं,
दोस्तों इस तरह से आप गूगल असिस्टेंट की हेल्प से बहुत सी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही जैसे जैसे आप गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करते हैं, वैसे वैसे आपको इसमें बहुत से ऐसे फीचर्स देखने को मिलते हैं, जिनका आप फायदा उठा सकते हैं।
क्या Google assistant को इस्तेमाल करने का पैसा देना पड़ता है ?
दोस्तों आप सभी में से बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आ रहा होगा, कि गूगल असिस्टेंट हमें अगर इतने सारे फीचर्स दे रहा है, तो हो सकता है कि यह हमसे पैसे भी ले रहा हो,
अगर आप यह सब सोच रहे हैं तो यहां मैं आपको बता दूं, गूगल असिस्टेंट को आप बिल्कुल फ्री इस्तेमाल कर सकते हैं गूगल असिस्टेंट को यूज करने का आपको किसी भी तरह का पैसा नहीं देना पड़ता है, यह एक फ्री सर्विस है जो कि गूगल की तरफ से हमें मिलती है।
नोट- दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट (Google mera naam kya hai | गूगल मेरा नाम क्या है) कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं, इस पोस्ट से रिलेटेड आपके कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, साथ ही आगे भी इसी तरह की पोस्ट से जुड़े रहने के लिए हमारी वेबसाइट पर subscribe कर सकते हैं, धन्यवाद।
आगे और पढे: