नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि “Hindi typing kaise kare” हिंदी में कैसे लिखें, इस पोस्ट में हमने आपको डिटेल में बताया है, कि किस तरह आप अपने कंप्यूटर और मोबाइल में हिंदी में टाइपिंग कर सकते हैं,
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको hindi typing करने की बहुत से टिप्स और ट्रिक्स बताई है, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने कंप्यूटर और मोबाइल में इंग्लिश कीबोर्ड से हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं, साथ ही voice hindi typing से रिलेटेड भी आपको बहुत सी tips बताई गई है,
दोस्तों अगर आप (hindi typing kaise kare) हिंदी टाइपिंग कैसे करें, इसके बारे में डिटेल में जानकारी लेना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े।
Contents
- 1 Hindi typing kaise kare | Hindi mein kaise likhen
- 2 Hinglish language kya hai, Hinglish भाषा किसे कहते हैं ?
- 3 Computer me hindi typing kaise kare (typing tips in hindi)
- 4 Computer me hindi me typing kaise kare (how to type in hindi in computer)
- 5 Computer voice hindi typing (hindi likhna sikhe)
- 6 Mobile me hindi typing kaise kare
- 7 FAQs for Hindi typing
Hindi typing kaise kare | Hindi mein kaise likhen
दोस्तों हम सभी भारतीयों के लिए हिंदी भाषा को कॉफी या किताब में लिखना काफी आसान होता है, पर अगर हम अपनी hindi bhasha को मोबाइल या फिर कंप्यूटर में लिखते हैं, तो वहां पर हमें हिंदी लिखने में बहुत ही ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती है,

दोस्तों पर अगर आप हमारी लिखे इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ते हैं, तो उसके बाद आपको हिंदी टाइपिंग के लिए किसी भी तरह की कोई भी परेशानी उठानी नहीं पड़ेगी, क्योंकि इस पोस्ट में हमने आपके साथ बहुत से ऐसे तरीके साझा किए हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप बड़ी ही आसानी से मोबाइल और कंप्यूटर में हिंदी भाषा को लिख सकते हैं,
दोस्तो यहां पर आपको हिंदी टाइपिंग कैसे करें, इसके बारे में जानने से पहले आपको hinglish भाषा के बारे में जानकारी मालूम होना बहुत ही जरूरी है, इसलिए सबसे पहले हमने यहां पर आपको बताया है कि hinglish भाषा क्या है और इसका यूज कैसे किया जाता है।
Read Also: What is call barring | Call barring kya hai in hindi
Hinglish language kya hai, Hinglish भाषा किसे कहते हैं ?
दोस्तों जब हम अपनी हिंदी भाषा को इंग्लिश मैं लिखते हैं, तो उस भाषा को हम hinglish भाषा कहते हैं जैसे कि-
राम खाना खाता है,
ram khana khata hai,
दोस्तों उदाहरण के रूप में हमने आपको यहां पर कुछ शब्द हिंदी में और इंग्लिश में लिखकर बताएं हैं, जिन्हें अगर आप पढ़ते हैं, तो उसमें हिंदी और इंग्लिश में लिखें शब्दों का एक ही मतलब निकलता है, दोस्तों ऊपर हमने आपको जो हिंदी शब्द इंग्लिश में लिखकर बताएं हैं, इसी तरह के लिखे हुए हिंदी शब्दों को हम hinglish भाषा कहते हैं,
मुझे उम्मीद है आपको समझ मैं आ गया होगा कि hinglish भाषा किसे कहते हैं और हिंदी भाषा को hinglish भाषा में कैसे लिखते हैं,
Computer me hindi typing kaise kare (typing tips in hindi)
कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करें (hindi typing in computer), इस से रिलेटेड हमने यहां पर आपको बहुत से ऐसे तरीके बताए हैं, जिनको फॉलो करके आप कंप्यूटर में अपने इंग्लिश कीबोर्ड से और अपनी आवाज को रिकॉर्ड करके hindi me typing कर सकते हैं,
दोस्तों पर यहां सबसे पहले मैं आपको बता दूं, (how to write hindi in computer) कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग आप किसी भी तरह से अगर करते हैं, तो उसके लिए आपके कंप्यूटर में hindi fonts का होना सबसे ज्यादा जरूरी है, अगर आपके कंप्यूटर में hindi fonts install नहीं होंगे, तो आप अपने कंप्यूटर में किसी भी तरह से hindi typing नहीं कर सकते हैं,
इसलिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में हिंदी फॉन्ट को इंस्टॉल करना होगा, computer me hindi fonts download kaise kare इसकी पूरी जानकारी हमने यहां पर आपको दी है।
Read Also: Passport size photo kaise banaye
PC me indian font free download kaise kare
दोस्तों काफी बार ऐसा होता है, कि बहुत से लोग अपने कंप्यूटर में English to hindi typing tool को डाउनलोड तो कर लेते हैं, पर वह अपने pc me hindi fonts download नहीं करते हैं, जिसकी वजह से काफी बार टूल का इस्तेमाल करने के बाद भी कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग नहीं कर पाते है,
दोस्तों इसलिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में यह देख लेना है, कि आपके कंप्यूटर में हिंदी फॉन्ट इंस्टॉल है या नहीं, अगर आपके कंप्यूटर में hindi font install नहीं है, तो आपको नीचे बताई सभी स्टेप्स को फॉलो करके अपने कंप्यूटर में सबसे पहले hindi fonts को इंस्टॉल कर लेना है,
Step 1. कंप्यूटर में hindi fonts download करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें,
Wait Link Available in 40 seconds.
Step 2. अब आपके सामने एक वेबसाइट ओपन होगी, जिसमें आपको hindi font style देखने को मिलते हैं, नीचे पिक्चर में दिखाएं अनुसार,

Step 3. दोस्तों अब आपको सभी hindi fonts में से जो आपको पसंद आता है, उस font पर क्लिक करना है,
Step 4. अब आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा, जिसमें आपको hindi font family download का बटन नजर आएगा,

Step 5. अब डाउनलोड बटन पर आपको क्लिक करके hindi fonts को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर लेना है,
Step 6. दोस्तों आप जो hindi font download करते हैं, उसकी download file आपको zip format मैं देखने को मिलती है,
Step 7. अब आपको अपनी zip format वाली फाइल को unzip करना होगा,
Step 8. Zip file को unzip करने के लिए आपको अपनी zip file पर अपने माउस से राइट क्लिक करना है और उसके बाद extract files के ऊपर क्लिक करना है,

Step 9. दोस्तों अब आपके सामने एक popup page ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको ok बटन पर क्लिक करना है,
Step 10. Click करने के बाद आप की file unzip हो जाएगी, इसके बाद आपको unzip file को ओपन करना है,
Step 11. फोल्डर में आपको hindi fonts की कुछ फाइल मिलेगी, जिन सभी को आपको अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करना होगा,
Step 12. Hindi fonts file को install करने के लिए आपको किसी भी एक hindi fonts file को ओपन करना है,
Step 13. फाइल को ओपन करने के बाद आपको उसमें नीचे पिक्चर में दिखाएं अनुसार install का बटन नजर आएगा, जिस पर क्लिक करके आपको hindi fonts फाइल को अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल कर लेना है,

दोस्तों इस process को follow करके आपको अपनी सभी hindi fonts की files को अपने कंप्यूटर में install कर लेना है, इसके बाद अब आप अपने कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं।
Read Also: Top 5 best free antivirus for pc in india
Computer me hindi me typing kaise kare (how to type in hindi in computer)
कंप्यूटर में hindi typing को आसान बनाने के लिए आपको online बहुत से ऐसे free hindi typing tools मिल जाते हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप काफी आसानी से कंप्यूटर में हिंदी में टाइपिंग कर सकते हैं,
दोस्तों वैसे तो आपको गूगल पर काफी ज्यादा हिंदी टाइपिंग टूल मिल जाते हैं, पर यहां पर हमने आपके साथ कुछ अच्छे फ्री टूल की जानकारी साझा की है, साथ ही आपको बताया है कि hindi typing tool को कैसे यूज करना है और इनकी मदद से आप किस तरह से अपने कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं, इससे रिलेटेड सभी जानकारियां आपके साथ यहां पर हमने साझा की है,
Google hindi input tool
दोस्तों जैसा कि आप सभी को इसके नाम से ही पता चल रहा होगा कि google hindi input tool गूगल के द्वारा बनाया गया है, क्योंकि जिसके नाम में हमें गूगल का नाम देखने को मिल रहा है,
दोस्तों यहां पर सबसे पहले तो मैं आपको यह बता दूं, google hindi input tool को आप डाउनलोड नहीं कर सकते हैं, क्योंकि आपको इसका सॉफ्टवेयर अब गूगल पर नहीं मिलता है, गूगल ने इसके सॉफ्टवेयर को काफी टाइम पहले ही delete कर दिया था,
दोस्तों अब अगर आप google hindi input tool का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको गूगल पर इसका एक extension मिल जाता है, जिसे आप google chrome browser पर इस्तेमाल कर सकते हैं,
अगर आपके कंप्यूटर में क्रोम ब्राउजर नहीं है, तो सबसे पहले आपको उसे अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर लेना है उसके बाद नीचे बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप google hindi input tool को इंस्टॉल करके हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं,
Read Also: Computer ko fast kaise kare
How to use google hindi input tool (hindi mein kaise likhen)
दोस्तों अगर आप google hindi input tool को इस्तेमाल करके hindi typing करने की सोच रहे हैं, तो यहां मैं आपको बता दूं, यह एक online hindi typing tool है, आप इसको offline इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं, अगर आपके कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्शन है, तब ही आप इस टूल का यूज कर सकते हैं,
अभी अगर आप google hindi input tool का इस्तेमाल करके हिंदी टाइपिंग करना चाहते हैं, तो नीचे बताई गई सभी steps को फॉलो करें,
Step 1. सबसे पहले आपको अपने google chrome browser मैं google hindi input tool का extension install करना होगा, जिसका लिंक यहां नीचे हमने आपके साथ साझा किया है,
Step 2. Google के टोल को इंस्टॉल करने के बाद आपको इसका extension आपके ब्राउज़र के मेनू बार में नीचे पिक्चर में दिखाएं अनुसार नजर आ जाएगा,

Step 3. टूल को यूज करने के लिए आपको टोल के एक्सटेंशन के ऊपर क्लिक करना होगा,

Step 4. क्लिक करते ही आपके सामने कुछ ऑप्शन आ जाएंगे, जिनमें से आपको extension option के ऊपर क्लिक करना है,

Step 5. इसके बाद language के ऊपर क्लिक करना है,
Step 6. अब language मैं आपको हिंदी को सेलेक्ट करके ok पर क्लिक कर देना है,
दोस्तों अब इस सेटिंग को फॉलो करने के बाद आप अपने ब्राउज़र में अपने इंग्लिश कीबोर्ड से कुछ भी टाइप करेंगे, तो वह हिंदी में ट्रांसलेशन होकर टाइप होगा, यानी कि दोस्तों इस प्रोसेस को फॉलो करके आप english to hindi typing कर सकते हैं।
Microsoft indic hindi language input tool
दोस्तों Microsoft indic tool को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा बनाया गया है, जो कि बिल्कुल google hindi input tool की तरह ही काम करता है, इस tool की सबसे अच्छी खास बात यह है, कि आपको सिर्फ इसको एक बार ऑनलाइन डाउनलोड करना होता है और उसके बाद आप इसको ऑफलाइन भी इस्तेमाल कर सकते हैं,
दोस्तों अगर आप इस टूल का यूज करके hindi typing करते हैं, तो आपके मन में यह सवाल कभी भी नहीं आएंगे कि हिंदी में कैसे लिखते हैं, english to hindi typing kaise kare, how to write hindi in computer.
Read Also: Computer auto restart problem fix kaise kare
How to type in hindi in computer (Computer mein hindi mein kaise likhenge)
दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं, की microsoft indic hindi language input tool se hindi me kaise likhe, तो इसके बारे में यहां पर हमने आपको डिटेल में समझाया है, जिसे आप नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करके समझ सकते हैं,
Step 1. दोस्तो सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में microsoft indic hindi language input tool का सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा,
Step 2. Tool download करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें,
Step 3. Click करते ही आपके सामने tool downloading की वेबसाइट open हो जाएगी,
Step 4. वेबसाइट पर आपको बहुत सी language नजर आएगी, जिसमें से आपको hindi language वाले टूल को डाउनलोड करना है,

Step 5. अब आपको टूल को अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल कर लेना है,
Step 6. दोस्तों जैसे ही आप टूल को इंस्टॉल कर लेते हैं, तो टूल का icon आपको कंप्यूटर के taskbar में नजर आएगा, ENG के नाम से, नीचे पिक्चर में दिखाएं अनुसार,

Step 7. दोस्तों अब आपको अपने desktop के taskbar में जाकर टूल के icon पर click करना है,
Step 8. क्लिक करते ही आपके सामने language आ जाएगी, जिनमें से आप को हिंदी के ऊपर क्लिक करना है,
Step 9. दोस्तों यहां तक की सभी सेटिंग्स को करने के बाद अब आपको अपने कंप्यूटर में notepad, ms word, PowerPoint मैं से कुछ भी ओपन कर लेना है, जिसमें आप हिंदी टाइपिंग करना चाहते हैं,
Step 10. दोस्तों अब आप अपने english keyboard से कुछ भी टाइप करेंगे, तो वह हिंदी में ट्रांसलेशन होकर टाइप होगा,
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको समझ में आ गया होगा, कि microsoft indic hindi input tool का इस्तेमाल करके आप किस तरह से computer and laptop me hindi typing कर सकते हैं।
Read Also: Computer & laptop me password kaise lagaye
Computer voice hindi typing (hindi likhna sikhe)
दोस्तों अभी तक हमने जाना कि कंप्यूटर में आप अपने इंग्लिश कीबोर्ड से english to hindi typing कैसे कर सकते हैं, पर अब आगे हम जानेंगे, कि आप अपने कंप्यूटर में अपनी आवाज को रिकॉर्ड करके वॉइस हिंदी टाइपिंग कैसे करें (voice hindi typing kaise kare),
दोस्तों आप सभी में से बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होगा कि, आखिर हम अपनी आवाज को रिकॉर्ड करके कंप्यूटर में किस तरह से हिंदी में टाइपिंग कर सकते हैं, इसके लिए यहां पर मैं आपको एक उदाहरण बताना चाहूंगा,
आज के टाइम में हर कोई एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल करता है और साथ ही सभी के सोशल मीडिया पर अकाउंट भी होते हैं, सोशल मीडिया पर आप फेसबुक व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर चैटिंग भी करते होंगे,
आपने अपने मोबाइल में देखा होगा कि जब आप किसी के साथ चैटिंग करते हैं, तो आपको अपने कीबोर्ड में एक माइक जैसा बटन भी मिलता है, जिसे हम वॉइस रिकॉर्डिंग बटन कहते हैं, दोस्तों आप सभी ने कभी ना कभी तो उस voice recording बटन का इस्तेमाल करके मोबाइल में voice typing जरूर की होगी,
उसी तरह कंप्यूटर में भी आपको एक वॉइस रिकॉर्डिंग का फीचर मिलता है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने कंप्यूटर में voice hindi typing कर सकते हैं और वह किस तरह से करते हैं, इसकी पूरी डिटेल में जानकारी हमने यहां पर आपके साथ साझा की है, जिसे आप नीचे बताई गई steps को फॉलो करके समझ सकते हैं,
यहां पर हमने आपको voice hindi typing करने के 2 तरीके बताए हैं, जिनका यूज करके आप अपने laptop me voice hindi typing कर सकते हैं,
Read Also: Best call recording app for android
#1. PC me voice hindi typing kaise kare
दोस्तों यहां पर हमने आपके साथ जो हिंदी में कैसे लिखें इसका तरीका साझा किया है, उस तरीके को फॉलो करके हिंदी टाइपिंग करने के लिए आपके कंप्यूटर में mic होना जरूरी है, अगर आपके कंप्यूटर में माइक नहीं है, जिससे आप वॉइस रिकॉर्ड कर सके, तो आप अपने मोबाइल की handfree या फिर किसी हेडफोन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं,
साथ ही आपके कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्शन का होना भी जरूरी है, इसी के बाद आप अपने कंप्यूटर में voice hindi typing कर सकते हैं, दोस्तों laptop या pc में voice hindi typing करने के लिए आपको नीचे बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो करना है,
Step 1. दोस्तों कंप्यूटर में voice hindi typing करने के लिए आपको नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके google docs ke page पर विजिट करना है,
Step 2. ऊपर दिए बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने google docs का पेज ओपन हो जाएगा,
Step 3. Google docs के पेज पर आपको दो ऑप्शन नजर आएंगे, जिसमें से आपको personal option मैं Go to google docs के बटन पर क्लिक करना है,

Step 4. इसके बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा, जिसमें आपको black documents के ऊपर क्लिक करना है,

Step 5. अब आपको मेनू बार में tools के ऑप्शन पर क्लिक करना है, उसके बाद आपको voice typing के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,

Step 6. अब आपको गूगल डॉक्स के पेज पर mic का icon नजर आ जाएगा,
Step 7. इसके बाद अब आपको mic के icon के ऊपर language का ऑप्शन नजर आएगा, जिस पर आपको क्लिक करना है और hindi language को सेलेक्ट कर लेना है,

Step 8. अब अगर आपके कंप्यूटर में माइक नहीं है, जिससे आप वॉइस रिकॉर्डिंग कर सके, तो आप अपने कंप्यूटर में अपने मोबाइल की हैंडफ्री भी लगा सकते हैं,
Step 9. अब आपको अपने डेस्कटॉप की स्क्रीन पर जो माइक का ऑप्शन मिलता है, उस पर आपको क्लिक करना है, इससे आपके कंप्यूटर में वॉइस रिकॉर्डिंग स्टार्ट हो जाएगी,
Step 10. इसके बाद अब आप जो भी अपने माइक में बोलते हैं, वह automatically आपके कंप्यूटर में टाइप होना शुरू हो जाएगा,
इस तरह से आप अपने कंप्यूटर में voice hindi typing कर सकते हैं, मुझे उम्मीद है आपको समझ में आ गया होगा कि किस तरह से computer me voice hindi typing kare.
Read Also: Top 5 best music player for android
#2. Mobile ko keyboard banakar pc me text and voice typing kaise kare
दोस्तों यहां पर हमने आपको बताया है, कि आप किस तरह से अपने मोबाइल को अपने कंप्यूटर का कीबोर्ड बना कर उससे हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं, वह भी टेक्स्ट और वॉइस रिकॉर्डिंग के जरिए,
मोबाइल से कंप्यूटर में हिंदी इंग्लिश टाइपिंग करने के लिए आपके कंप्यूटर और मोबाइल में वाईफाई और इंटरनेट कनेक्शन का होना जरूरी है,
अभी अगर आप जानना चाहते हैं, कि किस तरह से आप अपने मोबाइल को कंप्यूटर का कीबोर्ड बना सकते हैं और उसके बाद मोबाइल से कंप्यूटर में डायरेक्ट कीबोर्ड की तरह टाइपिंग कैसे कर सकते हैं, तो इसके लिए आपको नीचे बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो करना है,
Step 1. सबसे पहले आपको नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके अपने कंप्यूटर में wifi mouse tool को इंस्टॉल करना है,
Step 2. अब आपको कंप्यूटर की तरह ही अपने मोबाइल में भी नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके wifi mouse app को इंस्टॉल करना है,
Step 3. अब आपको अपने मोबाइल और कंप्यूटर को वाईफाई के साथ कनेक्ट कर लेना है,
Step 4. अब आपको अपने कंप्यूटर के taskbar के hidden icons मैं wifi mouse tool का icon पर क्लिक करके आपको उसे active कर लेना है,

Step 5. इसके बाद मोबाइल में wifi mouse app को ओपन कर लेना है,
Step 6. दोस्तों अगर आपका कंप्यूटर मोबाइल के wifi से कनेक्ट होगा, तो आपको मोबाइल app में लैपटॉप कनेक्टिंग का icon नजर आ जाएगा, जिस पर आपको क्लिक करना है,

Step 7. क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल में एक ब्लैंक पेज आपके सामने ओपन होगा, जिसके डाउन में आपको नीचे पिक्चर में दिखाएं अनुसार कीबोर्ड आइकन पर आपको क्लिक करना है,

Step 8. इसके बाद आपके मोबाइल का कीबोर्ड एक्टिव हो जाएगा और अब आप अपने मोबाइल के कीबोर्ड में जो भी टाइप करोगे वह डायरेक्ट आपके कंप्यूटर में आपको टाइप होता हुआ नजर आएगा,
Step 9. Friends iske baad aapke mobile ka keyboard active ho jayiga, ab aapko apne pc me notped ya kise bhi text file ko open kar lina hai,
Step 10. Friends ab aap apne mobile me jo bhi typing karoge vo aapko apne pc me type hota najer aayiga,
दोस्तों अब अगर आप मोबाइल से कंप्यूटर में डायरेक्ट voice typing करना चाहते हैं, तो आपको अपने मोबाइल के कीबोर्ड में voice recording का जो icon मिलता है, उस पर क्लिक करके आप अपनी वॉइस को जब मोबाइल में रिकॉर्ड करेंगे, तो वह automatically आपके कंप्यूटर में आपको टाइप होता हुआ नजर आएगा,
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको समझ में आ गया होगा कि किस तरह से आप अपने कंप्यूटर में मोबाइल को वाईफाई के साथ कनेक्ट करके अपने मोबाइल को कंप्यूटर का कीबोर्ड बनाकर टाइपिंग कर सकते हैं वह भी hindi और english दोनों ही language में।
Read Also: Mobile number ka location kaise patta kare
Mobile me hindi typing kaise kare
दोस्तों मोबाइल में हिंदी टाइपिंग करने के लिए यहां पर हमने आपके साथ बहुत ही आसान सा तरीका साझा किया है, जिसको फॉलो करके आप अपने मोबाइल पर इंग्लिश कीबोर्ड से hindi typing कर सकते हैं, वह कैसे करना है आइए इसके बारे में जानते हैं,
Step 1. मोबाइल में हिंदी टाइपिंग करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से Gbord apk को डाउनलोड करना है,
Step 2. Gboard app को आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं,
Step 3. ऐप को मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद उसे open करें,
Step 4. दोस्तों अब आपके सामने enable in settings का ऑप्शन आएगा, जिस पर आप को क्लिक करना है,

Step 5. अब आपके सामने आपके मोबाइल की सेटिंग्स open हो जाएगी, जिसमें आपको gbord app की सेटिंग को on कर देना है, नीचे पिक्चर में दिखाया अनुसार,

Step 6. App में settings को on करने के बाद आपके सामने Select input method का ऑप्शन आ जाता है, जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
Step 7. क्लिक करने के बाद अब आपके सामने कुछ और ऑप्शन आ जाएंगे, जिसमें से आपको language पर क्लिक करना है,

Step 8. Language में आपको hindi (India) को सेलेक्ट कर लेना है,

Step 9. इसके बाद आपके सामने कुछ और ऑप्शन आ जाएंगे, जिसमें से आपको abc-hindi पर क्लिक करना है,

Step 10. अब आपको अपने मोबाइल में कोई भी टेक्स्ट फाइल ओपन कर लेनी है, जहां पर आप हिंदी मैं टेक्स्ट टाइप करना चाहते हो,
Step 11. दोस्तों अब टाइपिंग के लिए जैसे ही आप अपने मोबाइल के keyboard को एक्टिव करते हैं, तो उसमें आपको स्पेस के बटन पर लोंग प्रेस करके रखना है,
Step 12. अब आपके सामने कुछ ऑप्शन आ जाएंगे, जिसमें आपको hindi (India) ऑप्शन को सिलेक्ट करना है,
दोस्तों अब आप अपने मोबाइल में इंग्लिश कीबोर्ड से जो भी टाइप करते हो वह automatically हिंदी में ट्रांसलेट होकर टाइप होने लगेगा,
दोस्तों मुझे उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन से यह सवाल बिल्कुल हट जाएगा, कि hindi me typing kaise kare, अब hindi typing रिलेटेड आपको कोई भी पोस्ट पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि इस पोस्ट में हमने आपको हिंदी टाइपिंग से रिलेटेड सभी तरीके बताए हैं।
FAQs for Hindi typing
Hindi typing मैं कौनसा font यूज होता है?
Hindi typing मैं कुर्ती देव फॉन्ट (Kruti dev font) और मंगल फॉन्ट (Mangal font) का यूज किया जाता है।
Mobile me hindi typing kaise kare
मोबाइल में हिंदी टाइपिंग करने के लिए आप अपने मोबाइल में “microsoft indic hindi language input tool” को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं, “microsoft indic hindi language input tool” ऐप की मदद से आप इंग्लिश कीबोर्ड से हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं वह भी काफी आसानी से,
अगर आपको नहीं पता “microsoft indic hindi language input tool” को कैसे यूज करना है, तो आप हमारे इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं, इसमें हमने आपको डिटेल में जानकारी दी है।
Hindi Typing Keyboard
दोस्तों आजकल हर एंड्रॉयड डिवाइस में आपको मल्टीपल लैंग्वेज का सपोर्ट देखने को मिलता है, जिसे आप अपनी मोबाइल की सेटिंग में जाकर ऑन कर सकते हैं और हिंदी फॉन्ट को इंस्टॉल कर सकते हैं, इसके बाद आप अपने कीबोर्ड को हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड में बदल सकेंगे और फिर काफी आसानी से हिंदी टाइपिंग भी कर पाएंगे,
दोस्तों कंप्यूटर मैं अगर आप हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड सर्च करते हैं, तो उसके लिए आपको अपने कंप्यूटर में हिंदी फॉन्ट इंस्टॉल करने होंगे, उसके बाद आप अपने इंग्लिश कीबोर्ड से ही हिंदी टाइपिंग कर पाएंगे।
Excel me Hindi Typing kaise kare
Excel me Hindi Typing करने के लिए आपको अपने कंप्यूटर में “microsoft indic hindi language input tool” को डाउनलोड करना होगा, जिसकी हेल्प से आप अपने कंप्यूटर के english keyboard se hindi typing कर सकेंगे, वह भी बहुत ही आसानी से,
और अगर आपको यह जानना है कि किस तरह से आपको “microsoft indic hindi language input tool” को यूज करना है, तो उस से रिलेटेड पूरी जानकारी हमने आपको अपनी पोस्ट में दे रखी है जिसे आप पढ़ सकते हैं।
Read More Post:
- Best video player for android without ads
- Mobile fonts kaise change kare
- Top 7 android best launcher apps
- Photo background remove kaise kare
- What is khata book app in hindi
नोट- आपको हमारी यह पोस्ट (Hindi typing kaise kare | हिंदी में कैसे लिखें) कैसी लगी, अगर आपको इस पोस्ट से कोई भी हेल्प मिलती है, तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करें, धन्यवाद।
हिंदी टाइपिंग के बारे मे बेहतरीन जानकारी