नमस्कार दोस्तों,आज की पोस्ट में हमने आपको बताया है, How to change upi pin | How to reset upi pin in hindi, forgot upi pin in mobile, मोबाइल में upi pin reset कैसे करें, इन सभी से रिलेटेड जानकारी आपके साथ साझा की गई है,

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको वह सभी तरीके बताए हैं, जिनका use करके आप अपने मोबाइल की किसी भी ऐप के जरिए अपना upi pin reset, change और pin forgot कर सकते हैं, अगर आप upi से रिलेटेड जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े।
Contents
- 1 UPI kya hai (what is upi pin)
- 2 Bhim vs UPI
- 3 Upi all features
- 4 Bhim upi app मैं account कैसे बनाये
- 5 UPI id कैसे बनाये (How to create upi id)
- 6 How to change upi pin | How to reset upi pin in hindi
- 6.1 Bhim Upi pin कैसे change करें (how to change upi pin)
- 6.2 How to forgot upi pin in bhim app
- 6.3 How to change upi pin in phonepe
- 6.4 How to reset upi pin in phonepe (forgot upi pin)
- 6.5 How to change upi pin in google pay
- 6.6 How to reset upi pin in google pay (forgot upi pin)
- 6.7 Paytm me upi pin change & forget kaise kare
- 7 Reset upi pin – Important updates
- 8 FAQs For UPI
UPI kya hai (what is upi pin)
दोस्तों upi app (upi pin means) का इस्तेमाल करके आप online transaction कर सकते हैं और साथ ही upi की हेल्प से आप online paisa transfer भी कर सकते हैं, वह भी बिना किसी transaction fees के,
(upi foll form) UPI का पूरा नाम Unified Payment Interface है, इसको national payment corporation india (NPCI) ने साल 2016 के अप्रैल माह में बनाया था, दोस्तों upi app को rbi ने fast cash transaction करने की सुविधा प्रदान कर रखी है,
Upi app का इस्तेमाल करके आप किसी को भी online money transfer कर सकते हैं वह भी काफी कम वक्त में, उम्मीद है आपको समझ में आ गया होगा upi क्या है (what is upi pin) और यह हमारे क्या काम आती है।
Read Also: Best call recording app for android
Bhim vs UPI
दोस्तों यहां पर अगर अभी हम bhim vs upi की बात करें, तो यहां मैं आपको बता दूं, दोनों बिल्कुल अलग प्लेटफार्म है और इन दोनों का काम एक दूसरे से हटकर है, वह कैसे आइए जानते हैं,
दोस्तों bhim एक मोबाइल एप्लीकेशन है, जबकि upi एक ऐसा सिस्टम है, जिसका इस्तेमाल करके आप online money transfer कर सकते हैं,
दोस्तों यहां अगर मैं आपको सिंपल भाषा में समझाना चाहूं, तो यहां मैं आपको बता दूं, bhim online transaction करने के लिए यूपीआई सिस्टम का यूज करता है, भीम और यूपीआई में हमें सिर्फ यही फर्क देखने को मिलता है,
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको समझ में आ गया होगा, कि bhim vs upi में क्या फर्क हमें देखने को मिलता है।
Upi all features
#1. UPI app मैं आप 30 से भी ज्यादा बैंक अकाउंट को लिंक करके रख सकते हैं,
#2. दोस्तों यह साल के 365 दिन तक काम करता है,
#3. इसमें आपको बहुत ही अच्छी सिक्योरिटी देखने को मिलती है,
#4. इसका इस्तेमाल करके आप एक बैंक से दूसरे बैंक में online paisa transfer कर सकते हैं,
#5. दोस्तों इस ऐप से आप अपना मोबाइल रिचार्ज, बस बुकिंग, ट्रेन बुकिंग, होटल बुकिंग, मूवी टिकट बुकिंग, इत्यादि काम ऑनलाइन कर सकते हैं,
#6. दोस्तों इसमें आप किसी भी third party money transaction app को भी लिंक करके रख सकते हैं, जैसे कि paytm, phonepe, mobikwik, bookmyshow इत्यादि,
#7. इसकी हेल्प से आप Amazon, Flipkart, Snapdeal jaisi वेबसाइट पर पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं
#8. UPI का इस्तेमाल करने के लिए आपको 4 डिजिट की पिन मिलती है, जिसकी सहायता से आप किसी भी ऐप से upi के जरिए ऑनलाइन मनी ट्रांसफर कर सकते हैं,
दोस्तों इन सभी features के अलावा भी आपको upi में बहुत से फीचर्स देखने को मिलते हैं, जिन्हें आप बिल्कुल free use कर सकते है।
Read Also: Best music player for android
Bhim upi app मैं account कैसे बनाये
Bhim upi app मैं अपना account बनाना बहुत ही आसान है, bhim upi मैं अकाउंट बनाने के लिए आपको नीचे बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो करना है,

Step 1. सबसे पहले मोबाइल में bhim upi app को install करें,
Wait Link Available in 40 seconds.
Step 2. अब bhim app को open करें,
Step 3. इसके बाद अपनी language सेलेक्ट करें और ok बटन पर क्लिक करें,

Step 4. अब app की सभी permissions को allow करें,
Step 5. अब अपना बैंक रजिस्टर मोबाइल नंबर डालें,
Step 6. इसके बाद आपके मोबाइल पर एक otp आएगा,
Step 7. OTP अपने bhim app में डालकर bhim app को verify करें,
Step 8. अब अपना 4 डिजिट का पिन रखें और save बटन पर क्लिक करें,
दोस्तों इस पूरी सेटिंग को फॉलो करने के बाद आपका अकाउंट bhim upi app में बन जाता है, जिसे अब आप इस्तेमाल कर सकते है।
Read Also: Whatsapp stickers kaise download kare
UPI id कैसे बनाये (How to create upi id)
दोस्तों शुरू में हम जब upi account बनाते हैं, तब हमें upi id का कोई भी ऑप्शन नहीं मिलता है और अकाउंट बनाने के बाद upi id हमारे मोबाइल नंबर से ही अपने आप बन जाती है, यानी कि हमारा मोबाइल नंबर ही हमारी upi id होती है, जो कि एक यूनिक आईडी नहीं रहती है,
दोस्तों पर अकाउंट बनाने के बाद हम अपनी मनपसंद की यूपीआई आईडी रख सकते हैं, यानी कि अपने मोबाइल में अपनी upi id change कर सकते हैं, वह कैसे आइए जानते हैं,
Step 1. सबसे पहले bhim upi app में login करें,
Step 2. इसके बाद my profile के option पर क्लिक करें,

Step 3. इसके बाद add upi id के option पर क्लिक करें,
Step 4. अब अपनी मन पसंद upi id डालें, और save बटन पर क्लिक करें,
दोस्तों इस पूरी सेटिंग को अप्लाई करने के बाद भीम ऐप में आपकी upi id बन जाएगी,
Read Also: Mobile fonts kaise change kare
How to change upi pin | How to reset upi pin in hindi
दोस्तों अगर आपका upi pin किसी को पता चल गया है और आप उसे अब बदलना चाहते हैं या फिर आप अपने upi pin को भूल चुके हैं वह अब आपको याद नहीं है और अब आप अपना upi pin reset करना चाहते हैं, पर आपको यह नहीं पता कि upi pin kaise reset kare,
तो इसके बारे में हमने यहां पर आपको वह सभी तरीके बताए हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने upi pin change or reset कर सकते हैं फिर चाहे आप कोई भी ऐप इस्तेमाल कर रहे हो,
Bhim Upi pin कैसे change करें (how to change upi pin)
दोस्तों bhim app में अपना upi pin change कैसे करें (how to change upi pin), इसके बारे में यहां पर हमने आपको पूरी जानकारी दी है, जिसे आप फॉलो करके अपना pin reset कर सकते हैं,
Step 1. सबसे पहले मोबाइल में bhim app को open करें,
Step 2. अब अपने bank account के option पर क्लिक करें,

Step 3. अब अपना bank account सेलेक्ट करें,

Step 4. इसके बाद upi pin change के option पर क्लिक करें,

Step 5. अब अपना पुराना upi pin डालकर new upi pin डालें और save बटन पर क्लिक करें,
दोस्तों इस सिंपल प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से अपना bhim upi pin reset कर सकते हैं।
Read Also: Top 7 android best launcher apps
How to forgot upi pin in bhim app
दोस्तों अभी हमने जाना आप भीम ऐप में किस तरह से अपना upi pin change कर सकते हैं, पर यदि आप अपना upi pin भूल गए हैं और वह अब आपको याद नहीं है तो अपना upi pin forgot kaise kare, इसकी पूरी जानकारी यहां नीचे हमने आपके साथ साझा की है जिसे आप फॉलो कर सकते हैं,
Step 1. सबसे पहले bhim app को open करें,
Step 2. अब अपने bank account के option पर क्लिक करें,

Step 3. अब अपना bank account सेलेक्ट करें,
Step 4. अब आपको forgot upi pin के option पर क्लिक करना है,

Step 5. अब अपने bank atm card की डिटेल डालकर continue बटन पर क्लिक करें,
Step 6. इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा,
Step 7. OTP को अपनी bhim app में डालकर अपना upi account verify करें,
Step 8. अब अपना मनपसंद upi pin डालें और save बटन पर क्लिक करें,
दोस्तों इस तरह से आप bhim upi app मैं अपना upi pin forgot कर सकते हैं।
Read Also: Best Mobile screen recorder app
How to change upi pin in phonepe
दोस्तों अगर आप phonepe मोबाइल ऐप में upi का इस्तेमाल करके ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हैं और उसमें अपना upi pin change करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके अपना upi pin change कर सकते हैं,
Step 1. सबसे पहले phonepe app को login करें,
Step 2. इसके बाद my money के option पर क्लिक करें,

Step 3. अब upi bank account के option पर क्लिक करें,
Step 4. अब आपको change bhim upi pin के option पर क्लिक करना है,

Step 5. अब अपना old upi pin डालें और उसके बाद new upi pin enter करें,
Step 6. इसके बाद save बटन पर क्लिक करें।
दोस्तों इस पूरी settings को फॉलो करके आप अपना phonepe upi pin change कर सकते हैं।
Read Also: Photo background remove kaise kare
How to reset upi pin in phonepe (forgot upi pin)
अभी हमने जाना आप किस तरह से अपना upi pin change कर सकते हैं, पर यदि अगर आप अपना upi pin पिन भूल गए हैं, तो नीचे बताई गई सभी सेटिंग्स को अपने phonepe app में अप्लाई करके अपना upi pin reset or forgot कर सकते हैं,
Step 1. सबसे पहले मोबाइल में अपनी phonepe app को open करें,
Step 2. अब my menu के option पर क्लिक करें,

Step 3. इसके बाद upi bank account के option पर क्लिक करें,
Step 4. अब reset bhim upi pin के option पर क्लिक करें,

Step 5. इसके बाद अपने bank atm card की डिटेल डालकर continue बटन पर क्लिक करें,
Step 6. आपके मोबाइल पर आपको एक otp मिलेगा,
Step 7. OTP को अपनी phonepe app में डालकर upi account verify करें,
Step 8. अब अपना मनपसंद new upi pin डालें और confirm बटन पर क्लिक करें,
दोस्तों इस प्रोसेस को फॉलो करके आप अपना phonepe app में upi pin reset (forgot upi pin phonepe) कर सकते हैं,
Read Also: Computer & laptop me password kaise lagaye
How to change upi pin in google pay
Google pay app मैं upi pin कैसे change करें (How to change upi pin in google pay), इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो नीचे बताई गई सभी steps को फॉलो करें,
Step 1. सबसे पहले मोबाइल में google pay app को open करें,
Step 2. इसके बाद profile icon पर क्लिक करें,

Step 3. इसके बाद settings के option पर क्लिक करें,

Step 4. अब आपको payment method के option पर क्लिक करना है,

Step 5. अब अपने बैंक अकाउंट के ऊपर क्लिक करें,
Step 6. नीचे पिक्चर में बताए अनुसार 3 dots के ऊपर क्लिक करें,

Step 7. इसके बाद change upi pin के option पर क्लिक करें,
Step 8. अब अपना old upi pin डालें और उसके बाद new upi pin डालकर save बटन पर क्लिक करें,
दोस्तों इस पूरी सेटिंग को अपनी google pay app में apply करने के बाद आपका upi pin change हो जाएगा।
Read Also: Data cable se laptop me net kaise chalaye
How to reset upi pin in google pay (forgot upi pin)
दोस्तों अभी हमने जाना कि आप google pay का यूज़ करके अपना upi pin कैसे change कर सकते हैं, पर अब आगे हम जानेंगे की google pay में आप अपने upi pin forgot कैसे कर सकते हैं,
दोस्तों अगर आप किसी कारणवश अपना यूपीआई पिन भूल जाते हैं, तो ऐसे में आपको google pay में upi pin रिसेट का फीचर मिल जाता है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपना पिन रिसेट कर सकते हैं वह कैसे आइए जानते हैं,
Step 1. सबसे पहले अपने google pay अकाउंट को open करें,
Step 2. अब अपनी profile icon पर क्लिक करें,

Step 3. इसके बाद settings के option पर क्लिक करें,
Step 4. इसके बाद payment method के option पर क्लिक करें,
Step 5. अब अपने बैंक अकाउंट के ऊपर क्लिक करें,
Step 6. इसके बाद आपको forgot upi pin के ऑप्शन पर क्लिक करना है,

Step 7. अब अपने bank atm card की डिटेल डालें और continue बटन पर क्लिक करें,
Step 8. इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा,
Step 9. अब otp को अपनी google pay app में डालकर upi account verify करें,
Step 10. इसके बाद अपना new upi pin डालकर save बटन पर क्लिक करें,
दोस्तों इसके बाद successfully आपका upi pin forgot हो जाएगा।
Read Also: Best keyboard app for android
Paytm me upi pin change & forget kaise kare
दोस्तों अभी हम जानेंगे Paytm me upi pin change & forget kaise kare सबसे पहले तो मैं यहां आपको बता दूं, paytm में आपको जो upi pin change करने का option मिलता है, वह असल में upi pin reset करने का option रहता है,
अब अगर आपको अपना पिन याद है और आप उसे reset नहीं करना चाहते हैं, तो आप ऊपर बताई किसी भी स्टेप्स को फॉलो करके अपना upi pin change कर सकते हैं, पर यदि अगर आप अपना upi pin भूल गए हैं, तो paytm की हेल्प से आप अपना यूपीआई पिन रिसेट कर सकते हैं, वह कैसे आइए जानते हैं,
Step 1. सबसे पहले मोबाइल में अपना paytm account open करें,
Step 2. अब अपने profile icon पर क्लिक करें,

Step 3. इसके बाद default bank account के option पर क्लिक करें,

Step 4. अब इसके बाद आपको change pin के option पर क्लिक करना है,

Step 5. अब आपको अपने bank atm card की डिटेल डालकर proceed बटन पर क्लिक करना है
Step 6. अब आपको अपने मोबाइल पर otp रिसीव होगा,
Step 7. इसके बाद otp paytm app में डालकर upi account verify करें,
Step 8. इसके बाद save बटन पर क्लिक करें,
दोस्तों इस पूरी प्रोसेस को कंप्लीट करने के बाद paytm app में आपका upi pin reset हो जाएगा।
Read Also: Best free photo editor app for android
Reset upi pin – Important updates
दोस्तों जब आप किसी भी 3rd party app का इस्तेमाल करके अपना upi pin change or reset करते हैं, तो वह आपके सभी ऐप्स में अपने आप बदल जाता है,
बहुत से लोग upi pin को लेकर कंफ्यूज रहते हैं और अपनी हर ऐप में अलग-अलग upi pin save करने की कोशिश भी करते रहते हैं, जिसके कारण उन्हें हर बार कोई भी ट्रांजैक्शन करने से पहले अपनी ऐप में upi pin change or reset करना पड़ता है,
दोस्तों अगर आप इस तरह की गलती कर रहे हैं, तो आपको इस बात को ध्यान में रखना है, कि आपकी मोबाइल की हर एप्लीकेशन जिसमें आप upi का इस्तेमाल करते हैं, उन सभी apps का upi pin एक ही रहता है और साथ ही अगर आप किसी भी 3rd party app में जाकर अपना upi pin reset or change कर देते हैं, तो आपकी सभी apps में आपका new pin ही वर्क करेगा।
नोट- उम्मीद है आपको हमारा upi pin reset कैसे करें (How to change upi pin | How to reset upi pin in hindi) पोस्ट पसंद आई होगी, अगर आपका upi से रिलेटेड कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, साथ ही इसी तरह से नई नई अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट पर सब्सक्राइब करके जाएं, धन्यवाद।
FAQs For UPI
Can I change UPI pin without debit card?
बहुत से लोगों का यह सवाल रहता है, कि क्या हम UPI pin को बिना debit card की डिटेल डालें change कर सकते हैं, तो यहां आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं,
आपको अगर अपना upi pin याद है तो आप उसे आसानी से बिना debit card की डिटेल डाले change कर सकते हैं, पर यदि अगर आप अपना upi pin भूल गए हैं, तो उस कंडीशन में आपको अपने कार्ड की डिटेल को डालना जरुरी है।
How do I change my UPI ID on Google?
दोस्तों आप अपनी यूपीआई आईडी को चेंज और रिसेट google pay app के जरिए कर सकते हैं, जिसके बारे में हमने आपको पोस्ट में डिटेल में जानकारी दी हुई है।
Can we change UPI ID?
भीम यूपीआई ऐप में आपको UPI ID change करने का सिर्फ एक ही बार चांस मिलता है, जिसे अगर आप यूज कर लेते हैं और उसके बाद आप फिर से यूपीआई आईडी चेंज करना चाहते हैं, तो आपको दोबारा यूपीआई आईडी चेंज करने का कोई भी ऑप्शन नहीं दिया जाता है।
अगर आप अपने यूपीआई आईडी चेंज करना चाहते हैं, तो हमारी पोस्ट को जरुर पढ़ें, जिसमें हमने आपको यूपीआई आईडी चेंज करने से लेकर upi id reset कैसे करें, इसकी भी पूरी जानकारी दी है।
Why my UPI pin is incorrect?
दोस्तों अगर आपका UPI pin incorrect बता रहा है, तो उस कंडीशन में आप अपनी यूपीआई पिन को change या फिर reset कर सकते हैं और upi pin से रिलेटेड सभी जानकारी हमने आपको अपनी पोस्ट मैं बता रखी है, जिसे आप हमारी पोस्ट के माध्यम से जान सकते हैं।
UPI pin full form
UPI की फुल form “unified payment interface” है।
Read More Post:
- History of android in hindi
- Best cash back apps in india
- Google new launch apps ka kaise pata kare
- Best video editing app for android without watermark
- Android phone ka backup kaise le