नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपको बताया गया है pendrive me password kaise lagaye, how to password protect pendrive in hindi, pen drive meaning in hindi
दोस्तों आज के समय में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो कंप्यूटर का इस्तेमाल नहीं करते हैं, क्योंकि उन्हें मोबाइल पर ही कंप्यूटर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं, और काफी लोग अपने मोबाइल के अंदर ही पेनड्राइव का भी यूज़ करते हैं और अपने पर्सनल डाटा को पेनड्राइव के अंदर डाल करके रखते हैं,
पर दोस्तों क्या आपको पता है, अगर कभी आप की पेनड्राइव आपसे खो जाए, तो उस वक्त आपकी पेन ड्राइव में मौजूद आपके पर्सनल डाटा का कोई भी गलत इस्तेमाल कर सकता है,
अपनी पेन ड्राइव के डाटा को सिक्योर रखने के लिए आपको अपनी पेन ड्राइव के अंदर हमेशा एक अच्छा सिक्योरिटी पासवर्ड लगा कर रखना चाहिए और वह कैसे लगा सकते हैं इसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट के अंदर दी गई है,
इस पोस्ट में हमने आपको बहुत से ऐसे तरीके बताएं हैं, जिनमें से किसी भी एक का इस्तेमाल करके आप अपनी (How to password protect pendrive) पेन ड्राइव के अंदर पासवर्ड लगा सकते हैं, इसलिए आपको इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ना चाहिए।
Read Also: Passport size photo kaise banaye
Contents
- 1 How to password protect pendrive in hindi (computer)
- 1.1 Step 1. पेनड्राइव को कंप्यूटर में लगाएं
- 1.2 Step 2. My computer को ओपन करें
- 1.3 Step 3. Pen drive के drive icon पर right क्लिक करें,
- 1.4 Step 4. Bitloker ऑप्शन पर क्लिक करें
- 1.5 Step 5. अपना नया पासवर्ड सेव करें
- 1.6 Step 6. Next बटन पर क्लिक करें
- 1.7 Step 7. Settings को सेव करें
- 1.8 Step 8. Finish बटन पर क्लिक करें
- 2 USB password protection software (how to set password for pendrive)
- 3 Mobile se pendrive me password kaise lagaye (How to password protect pendrive)
- 4 Pendrive ka password kaise tode?
- 5 Conclusion:
How to password protect pendrive in hindi (computer)
दोस्तों यहां सबसे पहले आपको बिना किसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किए आप किस तरह से अपनी पेन ड्राइव के अंदर पासवर्ड लगा सकते हैं उसकी जानकारी दी गई है, जिसे आप नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके समझ सकते हैं,
Step 1. पेनड्राइव को कंप्यूटर में लगाएं
सबसे पहले आपको अपनी पेनड्राइव को कंप्यूटर के अंदर लगाना है,
Step 2. My computer को ओपन करें
इसके बाद आपको अपने कंप्यूटर में “my computer” को ओपन करना है,
Step 3. Pen drive के drive icon पर right क्लिक करें,
दोस्तों अब आपको अपनी पेनड्राइव के drive पर अपने माउस से राइट क्लिक करना है,

Step 4. Bitloker ऑप्शन पर क्लिक करें
इसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन आ जाएंगे, जिनमें से आप को “turn bitloker on” के ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है,
Step 5. अपना नया पासवर्ड सेव करें
दोस्तों इसके बाद आपके सामने एक पॉपअप विंडो ओपन हो जाएगी, जिसमें आपको नीचे पिक्चर में दिखाया अनुसार, आपको “use a password to unlock the drive” के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है,

इसके बाद आपको अपना एक नया और स्ट्रांग पासवर्ड रख लेना है,
Step 6. Next बटन पर क्लिक करें
पासवर्ड डालने के बाद अब आपको “next” बटन के ऊपर क्लिक करना है,
Step 7. Settings को सेव करें
दोस्तों अब इसके बाद आपको अपने पासवर्ड को सेव करने का ऑप्शन मिल जाता है, आपको “save to a file” बटन पर क्लिक करके अपने पासवर्ड को सेव कर देना है,
Step 8. Finish बटन पर क्लिक करें
दोस्तों जैसे ही आप अपने पासवर्ड को सेव करते हैं, तो उसके बाद में आपके सामने वन बाय वन अलग-अलग पेज ओपन होंगे, जिनमें आपको सिर्फ “next” के बटन पर क्लिक करके लास्ट में “finish” के बटन पर क्लिक कर देना है, इससे आपकी पूरी सेटिंग्स सेव हो जाएगी,
दोस्तों इस तरह से आप यहां बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो करके, अपनी पेन ड्राइव के अंदर बिना किसी सॉफ्टवेयर का यूज किए पेनड्राइव में पासवर्ड लगा सकते हैं।
Read Also: Computer auto restart problem fix kaise kare
USB password protection software
(how to set password for pendrive)
दोस्तों अभी हमने जाना आप बिना सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किए कैसे (how to password protect pendrive) अपनी पेन ड्राइव में पासवर्ड लगा सकते हैं, पर अब आगे हमने आपके साथ यहां पर कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर बताएं हैं, जिनका यूज़ करके आप अपनी पेन ड्राइव में पासवर्ड (pendrive locker) लगा सकते हैं,
दोस्तों अगर आप अपनी पेनड्राइव को (pen drive password protection software) सॉफ्टवेयर की मदद से सिक्योर करना चाहते हैं, ताकि आपके पेनड्राइव का पासवर्ड कोई भी आसानी से नहीं खोल सके, तो आप यहां बताए गए किसी भी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके अपनी पेन ड्राइव को सिक्योर कर सकते हैं,
Read Also: Computer ko fast kaise kare
No 1. USB security kakasoft (how to lock folder in pendrive)
दोस्तों इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप अपनी पूरी pendrive ko lock नहीं कर सकते हैं, पर इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके आप अपनी पेनड्राइव के अंदर की सभी फाइल्स पर एक साथ लॉक (pen drive folder lock) लगा सकते हैं,
अगर आपका USB security kakasoft pendrive locker का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो नीचे दिए बटन पर क्लिक करके आप इसे अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं।
Wait Link Available in 40 seconds.
Read Also: Top 5 best free antivirus for pc in india
No 2. Anvi Folder locker (how to lock pen drive with password)
दोस्तों anvi pendrive folder locker काफी कमाल का सॉफ्टवेयर है, इसका यूज करके आप पेनड्राइव में बिना लॉक लगाए ही अपने डाटा पेनड्राइव को सिक्योर कर सकते हैं,
साथ ही इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप अपनी पेनड्राइव के साथ-साथ कंप्यूटर में मौजूद किसी भी फाइल फोल्डर पर भी लॉक लगा सकते हैं या फिर उसे hide भी कर सकते हैं,
दोस्तों इस सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करना काफी आसान है, इसे हर कोई आसानी से यूज़ कर सकता है, अगर अभी आप इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
Read Also: How to reduce photo size online
Mobile se pendrive me password kaise lagaye
(How to password protect pendrive)
दोस्तों अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है, पर आप अपने मोबाइल में पेनड्राइव का इस्तेमाल करते हैं और उसमें अपनी सभी पर्सनल फाइल को सेव करके रखते हैं, तो आपको अपनी पेन ड्राइव को सिक्योर रखना चाहिए,
यहां पर हमने आपको यह बताया है, कि किस तरह से आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके अपनी पेन ड्राइव के अंदर पासवर्ड लगा सकते हैं, जिससे कि आपकी पेनड्राइव को कोई भी ओपन ना कर सके,
अभी अगर आप यह जानना चाहते हैं मोबाइल से पेनड्राइव में पासवर्ड कैसे लगाएं, तो आपको नीचे बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो करना है,
Step 1. Usb lockit app को डाउनलोड करें
दोस्तों मोबाइल का इस्तेमाल करके पेनड्राइव में लॉक लगाने के लिए आपको अपने मोबाइल के अंदर Usb lockit app को डाउनलोड करना होगा, इस ऐप को आप नीचे दिए बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं,
Step 2. पेनड्राइव को मोबाइल में लगाएं
दोस्तों अब आपको अपनी पेनड्राइव को अपने मोबाइल के अंदर लगाना है, ध्यान रहे आपका मोबाइल पेनड्राइव सपोर्टेड होना चाहिए, यानी कि आपके मोबाइल में usb connecting का फीचर होना चाहिए, तभी आपकी पेनड्राइव आपके मोबाइल में show करेगी,
Step 3. Usb lockit app को ओपन करें
अब आपको अपने मोबाइल में usb lockit app को ओपन करना है,
Step 4. Usb lockit app में अपनी ईमेल डालें
दोस्तों जैसे ही आप मोबाइल में Usb lockit app को ओपन करते हैं, तो आपको उसमें ईमेल आईडी डालने का ऑप्शन दिया जाता है, जिसमें आपको अपनी जीमेल आईडी डालकर “ok” बटन पर क्लिक करना है,
Step 5. Password save करें
इसके बाद दोस्तों आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको पासवर्ड एंटर करने का ऑप्शन मिल जाता है, जिसके अंदर आपको 6 डिजिट की अपनी एक पिन रख लेनी है, जोकि आपकी पेनड्राइव का पासवर्ड होगा,

App के अंदर pin डालने के बाद आपको इसकी सेटिंग को सेव कर देना है,
दोस्तों इसके बाद आपको अपनी पेनड्राइव को मोबाइल से निकालकर फिर से लगाना है, जैसे ही आप पेनड्राइव को मोबाइल में लगाते हैं, तो इस बार आपसे पासवर्ड मांगा जाएगा, जिसे डाले बिना आप अपनी पेनड्राइव को ओपन नहीं कर पाएंगे,
दोस्तों इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके पेनड्राइव में लॉक लगा सकते हैं।
Read Also: Pc me folder ko lock kaise kare
Pendrive ka password kaise tode?
दोस्तों अगर आप अपनी पेनड्राइव में पासवर्ड लगा कर अपना पासवर्ड भूल जाते हैं, तो उसके बाद पेनड्राइव को फिर से खोलना काफी मुश्किल हो जाता है,
गूगल पर आपको कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स ऐसी मिल जाती है, जिन्हें आप इस्तेमाल करके अपनी पेनड्राइव में मौजूद डाटा को निकाल सकते हैं, पर ऐसे सभी सॉफ्टवेयर आपको फ्री में नहीं मिलते हैं और इस तरह के सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ पैसा खर्च करना पड़ता है,
दोस्तों अगर आपके पेनड्राइव के अंदर जो डाटा आपने डाल कर रखा है, वह आपके लिए ज्यादा इंपोर्टेंट नहीं है, तो उस केस में आप अपनी पेन ड्राइव को फॉर्मेट कर सकते हैं, इससे आपकी पेनड्राइव का पासवर्ड हट जाएगा।
Conclusion:
आज की पोस्ट में हमने जाना “pendrive me password kaise lagaye, how to password protect pendrive in hindi”, कैसे अपनी pendrive password protected बना सकते हैं, दोस्तों इस पोस्ट में बताई गई जानकारी को आप फॉलो करके अपनी पेन ड्राइव के अंदर लॉक लगा सकते हैं,
इस पोस्ट में आपको जो भी जानकारी दी गई है, उससे रिलेटेड अगर आपके कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं, साथ ही आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी, यह भी आप हमें कमेंट के जरिए बता सकते हैं,
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें और आगे भी अगर आप इसी तरह की अपडेट्स प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट पर subscribe करके जाएं, धन्यवाद।
Read More Article:
- How to reduce photo size online
- Top 5 best free antivirus for pc in india
- Computer speed fast kaise kare
- Image compress kaise kare online offline
- Computer auto restart problem fix kaise kare
Very nice post, iam first time visiting your website, thanks to share useful information
thanks