नमस्कार दोस्तों, आज मैं आपके साथ (low investment business idea) एक कम लागत में स्टार्ट होने वाला बिजनेस आइडिया शेयर कर रहा हूं जिसको घर की महिलाएं भी कर सकती है, दोस्तों आज की पोस्ट में जो बिजनेस आपके साथ शेयर कर रहा हूं वह पापड़ बनाने का बिजनेस है,

दोस्तों पापड़ बनाने के बिजनेस को आप काफी कम पैसा लगाकर शुरू कर सकते हो और साथ ही अगर आप चाहो तो पार्ट टाइम के रूप में भी आप इस बिजनेस को कर सकते हो और इससे अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हो वह भी कल बैठे,
दोस्तों अगर आप पापड़ बनाने का बिजनेस करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े।
Contents
पापड़ का बिजनेस कैसे शुरू करें (low investment business idea)
दोस्तों पापड़ बनाने का बिजनेस करने के लिए आपको सबसे पहले मार्केट से एक पापड़ बनाने की मशीन को खरीदना होगा, ताकि आप कम टाइम में ज्यादा से ज्यादा पापड़ बना सकें,
दोस्तों अगर आप ऑनलाइन पापड़ बनाने की मशीन खरीदना चाहते हैं तो आप हमारे दिए लिंक पर क्लिक करके भी इस मशीन को खरीद सकते हैं जिसका लिंक ऊपर आपके साथ शेयर किया गया है, पापड़ बनाने की मशीन आपको ऑनलाइन 500 से ₹700 में आसानी से मिल जाती है,
मशीन से आप कौन-कौन से पापड़ बना सकते हैं
दोस्तों मैंने आपके साथ जिस मशीन का लिंक साझा किया है वह मशीन पापड़ के आटे को पापड़ का सैफ देने का काम करती है जिसका इस्तेमाल करके आप काफी फास्ट पापड़ बना सकते हैं,
दोस्तों इस मशीन से आप जिस चीज के भी पापड़ बनाना चाहो बना सकते हो, पर अभी भी काफी लोगों के मन में सवाल होगा कि हमें कौन से पापड़ बनाने चाहिए, ताकि हमारे पापड़ जल्द से जल्द और ज्यादा से ज्यादा बिक सके,
दोस्तों अगर आप यह सोच नहीं पा रहे हैं कि हमें कौन से पापड़ बनाने चाहिए तो उसके लिए सबसे आसान तरीका है, आपको अपने आसपास किसी जनरल स्टोर या फिर किसी होटल में जाना है और उनसे यह पूछना है कि मार्केट में आपके सबसे ज्यादा कौन से पापड़ बिकते हैं,
साथ ही किस पापड़ में कितना मार्जन है आपको यह भी उनसे पूछना है ताकि आपको एक आईडिया मिल जाएगा कि आप पापड़ से कितना पैसा कमा सकते हो,
दोस्तों मुझे उम्मीद आपको समझ आ गया होगा कि आपको कौन से पापड़ बनाने चाहिए,
पापड़ को मार्केट में कहां पर सेल करें (low investment business idea)
दोस्त पापड़ बनाने के बाद अब बात आ जाती है कि आपसे अब पापड़ खरीदेगा कौन, तो मैं यहां आपको बता दूं पापड़ को मार्केट में सेल करना काफी आसान है,
क्योंकि दोस्तों पापड़ हर किसी को पसंद है हर कोई पापड़ खाना पसंद करता है इसीलिए मार्केट में पापड़ की काफी ज्यादा मांग आपको देखने को मिल जाएगी,
पापड़ को मार्केट में सेल करने के लिए सबसे पहले आपको पापड़ के 500 ग्राम, 1 किलो, 2 किलो, 5 किलो के पैकेट बना लेने हैं और फिर आपको मार्केट के सभी जनरल स्टोर, होटल्स, चाट पकौड़ी के थैलों पर जाकर के आप अपने पापड़ को आसानी से सेल कर सकते हैं और आगे के लिए उनसे और भी आर्डर ले सकते हैं,
दोस्तों इस तरह से आप काफी कम पैसा लगाकर पापड़ के बिजनेस को करके अच्छा खासा पैसा घर बैठे कमा सकते हैं।
नोट- दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट (low investment business idea) कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं, साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करें, धन्यवाद।
आगे और भी पढ़े:
- Amazon flex delivery job से पैसे कैसे कमाए
- Telegram से पैसे कैसे कमाए
- Supari कटिंग कर के पैसे कमाए
- Online Content writing से पैसे कैसे कमाए