नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपको बताया गया है Mobile caller tune क्या है, Mobile caller tune activate & deactivate कैसे करें, how to remove corona caller tune in hindi
आज की पोस्ट हमारे उन सभी भाइयों के लिए काफी हेल्पफुल रहने वाली है, जो कि अपने mobile me caller tune को लगाना चाहते हैं या फिर अपनी मोबाइल की कॉलर ट्यून को हटाना चाहते हैं,
और इसके साथ ही हमने आपको यहां पर लगभग सभी नेटवर्क के बारे में यह भी बताया है, कि आप करोना वायरस की कॉलर ट्यून को अपने मोबाइल से कैसे हटा सकते हैं,
इसलिए दोस्तों अगर आप caller tune से रिलेटेड जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारी इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
Contents
- 1 Mobile caller tune kya hai ?
- 2 Mobile ringtone and coller tune मैं क्या फर्क है?
- 3 Mobile caller tune activate & deactivate कैसे करें ?
- 4 Airtel caller tune
- 5 Jio caller tune
- 6 VI caller tune (vodafone & idea)
- 7 Bsnl caller tune
- 8 FAQs For Mobile Caller Tune
- 9 Conclusion:
Mobile caller tune kya hai ?
दोस्तों बहुत सी बार आपने देखा होगा कि, आप जब अपने फ्रेंड्स या फिर किसी को भी जब कॉल करते हैं, तो उस समय आपको सामने वाले के मोबाइल पर एक सॉन्ग या फिर कोई अलग ही रिंगटोन सुनाई देती है, जो कि कॉल करने पर आने वाली रिंगटोन से बिल्कुल अलग होती है,
इस तरह की हमें जो रिंगटोन सामने वाले के मोबाइल पर कॉल करने पर सुनाई देतीं है, उसे हम mobile coller tune कहते हैं, मुझे उम्मीद है आपको समझ में आ गया होगा कॉलर ट्यून क्या है।
Mobile ringtone and coller tune मैं क्या फर्क है?
दोस्तों अगर यहां पर देखा जाए कि Mobile ringtone और coller tune में क्या डिफरेंस है, तो यहां मैं आपको बता दूं, इन दोनों में काफी ज्यादा डिफरेंस है और दोनों का ही एक अलग मतलब निकलता है, वह कैसे आइए जानते हैं,
दोस्तों अक्सर हम जब अपने मोबाइल पर कोई रिंगटोन सेट करते हैं, तो वह हमें उस वक्त सुनाई देती है, जब हमारे मोबाइल पर कोई कॉल करता है और जब हमारे मोबाइल की रिंग बजती है, तो हमारी सेट की हुई रिंगटोन हमें सुनाई देती है,
पर अगर यही हम कॉलर ट्यून की बात करें, तो कॉलर ट्यून हमे तब सुनाई देती है, जब हम किसी व्यक्ति के मोबाइल पर कॉल करते हैं और सामने वाले के मोबाइल पर हमें जब कोई रिंगटोन या सॉन्ग सुनाई देता है, तो उसे हम coller tune कहते हैं, जैसा कि हमने आपको इसके बारे में ऊपर डिटेल में बताया है,
मुझे उम्मीद है आपको समझ में आ गया होगा की Mobile ringtone and coller tune मैं क्या फर्क है।
Read Also: Android phone ka backup kaise le
Mobile caller tune activate & deactivate कैसे करें ?
दोस्तों अभी हमने जाना मोबाइल कॉलर ट्यून क्या है और मोबाइल कॉलर ट्यून और रिंगटोन में क्या फर्क है, पर आगे अब हम जानेंगे कि Mobile caller tune को अपने मोबाइल में कैसे लगाएं और अगर आपके मोबाइल पर पहले से ही कोई कॉलर ट्यून लगी हुई है,
और आप उसको हटाना चाहते हैं तो उस कंडीशन में आप किस तरह से अपनी कॉलर ट्यून को हटा सकते हैं, इन सभी की जानकारी हमने यहां पर आपको डिटेल में दी है।
Read Also: Photo background remove kaise kare
Airtel caller tune
दोस्तों अगर आप एयरटेल नेटवर्क का यूज़ करते हैं, और अपने airtel mobile me caller tune को लगाना चाहते हैं या फिर कॉलर ट्यून को हटाना चाहते हैं, तो नीचे हमने आपको इसकी डिटेल में जानकारी दी है, जिसे आप हमारी पोस्ट के माध्यम से समझ सकते हैं।
How to set caller tune in airtel
दोस्तों पहले हमें airtel caller tune को mobile पर लगाने के लिए कोई भी अच्छा फीचर नहीं मिलता था, पर दोस्तों अगर हम अभी के टाइम की बात करें, तो आज के टाइम में mobile पर caller tune लगाना काफी आसान हो चुका है,
क्योंकि airtel पर कॉलर ट्यून लगाने के लिए हमें wynk music app का इस्तेमाल करना होता है, जिसकी मदद से हम कोई भी मनपसंद song या फिर किसी भी डायलॉग को अपनी कॉलर ट्यून में लगा सकते हैं, वह कैसे आइए जानते हैं,
Step 1. Download wynk music app
दोस्तों अपने एयरटेल मोबाइल में कॉलर ट्यून लगाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से या फिर नीचे दिए बटन पर क्लिक करके wynk music app को “डाउनलोड” करना होगा,
Wait Link Available in 40 seconds.
wynk music app को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद अब उसे आपको ओपन करना है,
Step 2. Select your favorite song
दोस्तों wynk music app को ओपन करने के बाद आपको अपने मन पसंदीदा सॉन्ग या फिर रिंगटोन को wynk music में play करना है,
Step 3. Click to hello tune
इसके बाद आप जो सॉन्ग प्ले करते हैं, उसमें आपको नीचे पिक्चर में दिखाएं अनुसार “Request HT” का बटन नजर आएगा जिस पर आप को क्लिक करना है,
Step 4. Save your hello tune
अब इसके बाद आपको एक पॉपअप मैसेज show होगा, जिसमें आपको “yes & notify me” बटन पर क्लिक करना है,
दोस्तों इसके कुछ टाइम बाद आपको अपने मोबाइल पर कॉलर ट्यून लगने का मैसेज रिसीव हो जाएगा, दोस्तों इस तरह आप इस सिंपल प्रोसेस को फॉलो करके अपने airtel mobile me caller tune लगा सकते हैं।
Read Also: Top 7 android best launcher apps
How to stop caller tune in airtel
अपने एयरटेल मोबाइल से कॉलर ट्यून को रिमूव करने के लिए आपको अपने message बॉक्स में जाकर “STOP” लिखकर “543211” पर मैसेज सेंड कर देना है, इससे आप की कॉलर ट्यून remove हो जाएगी,
अगर दोस्तों इस प्रोसेस को फॉलो करने के बाद आप की कॉलर ट्यून रिमूव नहीं होती है, तो आपको नीचे बताई गई सेकंड स्टेप को फॉलो करना है,
Step 1. Open your call dialer
सबसे पहले अपने मोबाइल में “call dialer” को ओपन करें,
Step 2. Dial *121# number & call
इसके बाद दोस्तों आपको अपने call dialer में *121# डायल करके अपनी एयरटेल सिम से कॉल करना है,
Step 3. Remove your collar tune
Call करने के बाद अब आपको एक मैसेज रिसीव होगा, जिसमें लिखा होगा कि, आपके मोबाइल से collar tune रिमूव कर दी गई है
दोस्तों इस प्रोसेस को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से अपनी airtel mobile collar tune remove कर सकते हैं।
How to remove corona caller tune in airtel
दोस्तों अगर आप एयरटेल यूजर्स हैं और आप अपने मोबाइल में लगी करोना वायरस कॉलर ट्यून को रिमूव करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें,
Step 1. Open your call dialer
सबसे पहले अपने मोबाइल का कॉल डायलर ओपन करें,
Step 2. Dial *646*224# number & call now
इसके बाद अपने कॉल डायलर में *646*224# डायल करके airtel सिम से कॉल करें,
Step 3. Remove your corona virus coller tune
इसके बाद आपको एक popup मैसेज मिलेगा, जिसमें आपको 1 टाइप करके send बटन पर क्लिक करना है,
दोस्तों इस सिंपल सी प्रोसेस को फॉलो करने के बाद अब आपके मोबाइल से corona virus coller tune remove हो जाएगी।
Read Also: Mobile fonts kaise change kare
Jio caller tune
अगर आप जियो सिम का यूज़ करते हैं और अपने jio mobile पर caller tune को लगाना चाहते हैं, या फिर पहले से आपके जिओ मोबाइल पर कॉलर ट्यून लगी है,
जिसे आप हटाना चाहते हैं, तो इससे रिलेटेड हमने यहां पर आपको डिटेल में जानकारी दी है, जिसे आप हमारी इस पोस्ट के माध्यम से समझ सकते हैं और अपने मोबाइल में अप्लाई कर सकते हैं,
How to set caller tune in jio
अगर आप अपने jio mobile me caller tune set करना चाहते हैं, तो नीचे बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो करें,
Step 1. Open your message box
सबसे पहले अपने मोबाइल मे “message box” को ओपन करें,
Step 2. Type new message & send
अब इसके बाद अपने मैसेज बॉक्स में एक न्यू मैसेज टाइप करें जिसमें “YT” लिखकर “56789” पर send कर देना है,
Step 3. Select your favorite song
दोस्तों इसके बाद आपको कुछ देर वेट करना होगा और इसके बाद आपको आगे से एक मैसेज आएगा, जिसमें आपको अपना सॉन्ग सेलेक्ट करना है,
सॉन्ग सेलेक्ट करने के लिए आपको अपने फेवरेट सॉन्ग का नाम लिखकर मैसेज का रिप्लाई करना है, मैसेज का रिप्लाई करने के बाद अब आपको कुछ देर वेट करना है और इसके बाद आप जो सॉन्ग अपनी रिंगटोन में लगाना चाहते हैं,
उसकी एक पूरी लिस्ट आपके सामने आ जाएगी, जिसमें से आपको अपने फेवरेट सॉन्ग को सेलेक्ट करना है और जिस नंबर का सॉन्ग आपको पसंद आता है उस सॉन्ग के नंबर को आपको रिप्लाई में डालकर मैसेज सेंड करना है,
Step 4. Confirm & save Settings
दोस्तों इसके बाद आपको फिर से एक मैसेज रिसीव होगा, जिसमें आपको अपने सॉन्ग को कंफर्म करने को कहा जाता है,
और अपने सॉन्ग को कंफर्म करने के लिए आपको मैसेज में 1 टाइप करके मैसेज फिर से सेंड कर देना है,
दोस्तों इसके कुछ टाइम बाद ही आपके जिओ मोबाइल पर कॉलर ट्यून ऐड हो जाएगी, इस तरह आप अपने जियो मोबाइल पर बहुत ही आसानी से कॉलर ट्यून ऐड कर सकते हैं।
Read Also: Best free photo editor app for android
How to remove jio caller tune
दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल में से jio caller tune को हटाना चाहते हैं, तो नीचे बताई गई सभी steps को फॉलो करें,
Step 1. Open your message box
सबसे पहले अपने मोबाइल में “message box” को ओपन करें,
Step 2. Type a new message & send
इसके बाद आप अपने मोबाइल मैसेज बॉक्स में एक नया मैसेज टाइप करना है और मैसेज में आपको “STOP“ टाइप करके “56789” पर मैसेज को send करना होगा,
Step 3. Confirm to deactivate your collar tune
दोस्तों मैसेज send करते ही आपको एक मैसेज रिसीव होगा, जिसका आपको रिप्लाई करना है, आपको जो मैसेज रिसीव होता है उसमें आपको कंफर्म करने के लिए कहा जाता है कि आप सच में अपनी collar tune remove करना चाहते हैं,
तो इसका आपको रिप्लाई करना होगा और मैसेज रिप्लाई में आपको 1 टाइप करके मैसेज को send करना है, इस मैसेज को सेंड करने के बाद आपकी caller tune deactivate होने का मैसेज रिसीव हो जाएगा,
इस तरह आप यहां बताई गई प्रोसेस को फॉलो करके बहुत ही आसानी से अपने jio mobile caller tune remove कर सकते हैं।
How to stop corona caller tune in jio
अगर आप अपने jio mobile पर corona virus caller tune को बार-बार सुनकर परेशान हो चुके हैं, तो नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने जियो मोबाइल से करोना कॉलर ट्यून को रिमूव कर सकते हैं,
Step 1. Open your message box
सबसे पहले अपने जियो मोबाइल का “message box” ओपन करें,
Step 2. Type new message & send
इसके बाद अब आपको अपने “message box” में जाकर एक न्यू मैसेज टाइप करना होगा, जिसमें आपको “STOP“ लिखकर 155223 पर send कर देना है,
Step 3. Stop collar tune
दोस्तों मैसेज send करने के कुछ टाइम बाद आपको जिओ कंपनी की तरफ से corona virus caller tune deactivate होने का मैसेज रिसीव हो जाएगा,
इस तरह दोस्तों आप अपने jio मोबाइल से करोना वायरस कॉलर ट्यून को हटा सकते हैं।
Read Also: Best video editing app for android without watermark
VI caller tune (vodafone & idea)
दोस्तों सबसे पहले मैं यहां आपको बता दूं, वोडाफोन और आइडिया नेटवर्क अब एक हो चुके हैं, जिन्हें अब VI के नाम से जाना जाता है, इसलिए दोस्तों अब अगर आपके पास वोडाफोन और आइडिया में से किसी भी नेटवर्क की सिम हो, तो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि अब यह VI नेटवर्क के नाम से जानी जाती है,
इसलिए दोस्तों यहां पर हम VI नेटवर्क की जो भी सेटिंग आपको बता रहे हैं, वह सेटिंग आपकी वोडाफोन और आइडिया दोनों ही नेटवर्क पर वर्क करेगी।
How to set caller tune in VI (vodafone & idea)
दोस्तों अपने vodafone और idea नेटवर्क पर caller tune लगाने के लिए आपको नीचे बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो करना है,
Step 1. Download VI app in play store
सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से “vi app” को डाउनलोड करना होगा, या फिर आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके भी VI app को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं,
Step 2. Go to Collar tune
VI app को ओपन करने के बाद उसमें आपको Collar tune का ऑप्शन नजर आएगा, जिस पर आप को क्लिक करना है,
Step 3. Choose your favorite song
Collar tune के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने काफी सारे songs की लिस्ट आ जाएगी, जिसमें से आपको अपना कोई भी एक फेवरेट song सेलेक्ट करके उसे प्ले कर लेना है,
दोस्तों जैसे ही आप किसी भी एक सॉन्ग को प्ले करते हैं, तो उसमें आपको set का बटन नजर आएगा, जिस पर आपको click करके अपनी Collar tune को सेट कर देना है,
दोस्तों इस तरह आप इस सिंपल प्रोसेस को फॉलो करके अपनी VI नेटवर्क पर Collar tune लगा सकते हैं।
Read Also: Free screen recorder for windows
How to remove VI caller tune (vodafone & idea)
दोस्तों अगर आप vi सिम का यूज कर रहे हैं और आपके vi नेटवर्क पर कॉलर ट्यून लगी हुई है और आप उसे रिमूव करना चाहते हैं, तो नीचे बताई गई steps को फॉलो कर सकते हैं,
Step 1. Open your call dialer
VI मोबाइल नेटवर्क से Collar tune को remove करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के “call dialer” को ओपन करना है,
Step 2. Dial number & call
इसके बाद कॉल डायलर में आपको 155223 डायल करके अपनी vi सिम से कॉल करना है,
Step 3. Follow all Instructions
दोस्तों जैसे ही आप कॉल करते हैं, तो आगे से आपको सबसे पहले लैंग्वेज सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा, उसके बाद आपको बताया जाएगा कि आपके मोबाइल पर कौन सी कॉलर ट्यून लगी हुई है,
और फिर लास्ट में आपको कॉलर ट्यून को डीएक्टिवेट करने का ऑप्शन भी दे दिया जाता है, जिसमें आपको उनके बताए इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करके अपनी कॉलर ट्यून को deactivate करा लेना है।
How to stop corona caller tune in VI (vodafone & idea)
दोस्तों अगर आपके पास वोडाफोन या फिर आइडिया की सिम है, तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपनी करोना वायरस की कॉलर ट्यून को बंद कर सकते हैं,
Step 1. Open your message box
दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल को ओपन करके उसके “message box” में जाना है,
Step 2. Type new message & send
“message box” में जाने के बाद आपको एक न्यू मैसेज टाइप करना होगा और अपने न्यू मैसेज में आपको “CANCT” लिखकर उसे 144 पर send कर देना है,
Step 3. Stop your carona collar tune
दोस्तो मैसेज सेंड करने के कुछ टाइम बाद ही आपको कस्टमर केयर की तरफ से सर्विस डीएक्टिवेट का मैसेज रिसीव हो जाएगा,
दोस्तों इस पूरे प्रोसेस को फॉलो करने के बाद 24 hours में आप की कॉलर ट्यून बंद हो जाएगी।
Read Also: Youtube autoplay video kaise band kare
Bsnl caller tune
अगर आप अपने मोबाइल में bsnl की सिम इस्तेमाल कर रहे हैं और अपने bsnl मोबाइल सिम में कॉलर ट्यून को add करना चाहते हैं, या फिर आपके मोबाइल में पहले से ही कोई कॉलर ट्यून लगी हुई है,
जिसे आपको हटाना है, तो उससे रिलेटेड हमने यहां पर आपको पूरी जानकारी दी है, साथ ही हमने करोना वायरस की कॉलर ट्यून को बीएसएनल नेटवर्क से कैसे रिमूव करें, इससे रिलेटेड भी यहां आपको पूरी जानकारी दी है।
How to set caller tune in bsnl
BSNL मोबाइल पर अपने मनपसंद की caller tune लगाने के लिए आपको नीचे बताई गई सभी steps को फॉलो करना है,
Step 1. Open your call dialer
सबसे पहले अपने मोबाइल के “call dialer” को ओपन करें,
Step 2. Dial number & call
इसके बाद आपको अपने “call dialer” में *567# dial करके अपनी बीएसएनल सिम से कॉल लगा देनी है,
Step 3. Click to song search
जैसे ही आप कॉल लगा देते हैं तो आपके सामने कुछ ऑप्शन आ जाएंगे, जिनमें से आपको song search के ऑप्शन पर क्लिक करके send बटन पर क्लिक करना है,
Step 4. Type your favorite song name
इसके बाद आपके सामने एक न्यू पॉपअप आ जाएगा, जिसमें आपको अपने फेवरेट song का नाम डालकर सर्च करना है, जो song आप अपनी कॉलर रिंगटोन में लगाना चाहते हैं, उस सॉन्ग का नाम डालकर send बटन पर क्लिक करें,
Step 5. Select your song
दोस्तों song को सर्च करते ही वह सॉन्ग आपके सामने आ जाएगा और जिस नंबर पर आप का सॉन्ग आता है, वह नंबर आपको मैसेज में रिप्लाई के अंदर डाल कर send बटन पर क्लिक करना है,
Step 6. Confirm your collar tune
इसके बाद कॉलर ट्यून को confirm करने का मैसेज आपके सामने show होगा, जिसके रिप्लाई में 1 टाइप करके message send कर देना है,
इस प्रोसेस को फॉलो करने के कुछ टाइम बाद ही आपके मोबाइल पर आप की कॉलर ट्यून एक्टिवेट हो जाएगी,
इस तरह से दोस्तों आप इस सिंपल प्रोसेस को फॉलो करके अपने बीएसएनल मोबाइल में कॉलर ट्यून लगा सकते हैं।
Read Also: Mobile se logo kaise banaye
How to stop bsnl caller tune
अगर आप अपने bsnl मोबाइल से कॉलर ट्यून को रिमूव करना चाहते हैं, तो नीचे बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो करें,
Step 1. Open your call dialer
सबसे पहले अपने मोबाइल के “call dialer” को ओपन करें,
Step 2. Dial number & call
इसके बाद अपने “call dialer” में “56700” नंबर डायल करके अपनी बीएसएनल सिम से कॉल करें,
Step 3. Confirm to remove collar tune
कॉल करने के बाद दोस्तों आपको एक पॉपअप मैसेज मिलेगा, जिसमें आपसे यह कंफर्म करने के लिए कहा जाएगा, कि आप क्या अपनी collar tune remove करना चाहते हैं, तो उसमें आपको 1 टाइप करके मैसेज सेंड कर देना है,
दोस्तों इसके कुछ टाइम बाद ही आपके बीएसएनल मोबाइल से collar tune remove हो जाएगी,
दोस्तों इस प्रोसेस से अगर आपकी बीएसएनल कॉलर ट्यून रिमूव नहीं होती है, तो आप “56700” पर “UNSUB” टाइप करके मैसेज भी सेंड कर सकते हैं, इस प्रोसेस से आपकी कॉलर ट्यून रिमूव हो जाएगी,
How to stop corona caller tune in bsnl
दोस्तों अगर आप BSNL मोबाइल नेटवर्क का यूज करते हैं और अपने मोबाइल में करोना वायरस कॉलर ट्यून को हटाना चाहते हैं, तो नीचे बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो करें,
Step 1. Open your message box
सबसे पहले अपने मोबाइल का “message box” ओपन करें,
Step 2. Type new message & send
इसके बाद आपको अपने मैसेज बॉक्स में एक न्यू मैसेज टाइप करना है, जिसमें आपको UNSUB टाइप करके 56700 या फिर 56799 पर मैसेज send करना होगा,
इस प्रोसेस को फॉलो करने के बाद अब आपके मोबाइल से करोना वायरस कॉलर ट्यून remove हो जाएगी।
इस तरह दोस्तों आप इस सिंपल प्रोसेस को फॉलो करके अपने बीएसएनल मोबाइल से करोना वायरस कॉलर ट्यून को हटा सकते हैं।
Read Also: Call barring kya hai in hindi
FAQs For Mobile Caller Tune
Which song is best for caller tune?
दोस्तों यह तो कहना काफी मुश्किल होगा कि कॉलर ट्यून के लिए सबसे बेस्ट सॉन्ग कौन सा है, क्योंकि हर किसी की अपनी अलग पसंद होती है, जिसके हिसाब से हर कोई अपनी कॉलर ट्यून को सेट करता है, इसलिए दोस्तों आपको जो भी सॉन्ग पसंद हो आप उसे अपनी कॉलर ट्यून बना सकते हैं।
Can I make my own caller tune?
दोस्तों गूगल प्ले स्टोर पर आपको ऐसी बहुत सी एप्लीकेशंस मिल जाएगी, जिन का यूज करके आप अपनी खुद की एक कॉलर ट्यून बना सकते हैं, साथ ही आप उन एप्स को यूज़ करके अपने नाम की कॉलर ट्यून बनाकर अपने मोबाइल में लगा सकते हैं।
Can we set caller tune for Whatsapp?
दोस्तो जिस तरह आप अपने मोबाइल नंबर पर कॉलर ट्यून लगाते हैं, उसी तरह आप व्हाट्सएप पर भी कॉलर ट्यून लगा सकते हैं, क्योंकि व्हाट्सएप में आपको कॉलर ट्यून लगाने का एक ऐसा फीचर दिया गया है, जिस का यूज करके आप उसमें कोई भी सॉन्ग या रिंगटोन को कॉलर ट्यून में लगा सकते हैं।
Mobile ka backup kaise le
अगर आप अपने पूरे मोबाइल का बैकअप लेना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से सुपर बैकअप ऐप को डाउनलोड करना होगा, सुपर बैकअप ऐप की मदद से आप अपने पूरे मोबाइल का बैकअप ले सकते हैं,
अगर आप सुपर बैकअप एप के बारे में डिटेल में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके ऊपर हमने पहले से ही एक पोस्ट कर रखा है, जिसे आप यहां “Mobile ka backup kaise le” लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।
Conclusion:
दोस्तों अगर आपको हमारी इस पोस्ट से हेल्प मिलती है, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी यह भी हमें कमेंट करके जरूर बताएं,
“Mobile caller tune activate & deactivate कैसे करें” पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें और साथ ही इसी तरह की अपडेट अगर आप आगे भी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे वेबसाइट पर subscribe करें, धन्यवाद।
Read More Post: