आज के समय में हर किसी के पास एक एंड्राइड मोबाइल उपलब्ध है और हर किसी को अपने मोबाइल में गेम्स खेलना काफी ज्यादा पसंद है पर आपने कभी क्या सोचा है,
कि अगर आपके मोबाइल के अंदर कभी आपका इंटरनेट पैक खत्म हो जाए और आपके मोबाइल के अंदर उस वक्त कोई भी गेम इंस्टॉल ना हो तो आप अपना टाइम पास कैसे करेंगे।
दोस्तों इसी बात का ध्यान रखते हुए यहां पर हमने आपको एक बहुत ही अच्छा No internet dinosaur game बताया है जिसे आप बिना इंटरनेट का इस्तेमाल किए गूगल पर खेल सकते हैं।
अब आप में से बहुत से लोग यह सोच रहे होंगे कि भला गूगल पर हम Dinosaur game offline कैसे खेल सकते हैं क्योंकि गूगल तो इंटरनेट से ही चलता है।
आपका यह सोचना बिल्कुल सही है कि गूगल इंटरनेट के इस्तेमाल से ही चलता है पर हाल ही में गूगल ने एक नया “नो इंटरनेट डायनासोर गेम” रिलीज किया है जिसे आप गूगल पर बिना इंटरनेट का इस्तेमाल किए खेल सकते हैं तो आइए जानते हैं कौन सा है वह google dinosaur game जिसे हम गूगल पर बिना इंटरनेट खेल सकते हैं।
Contents
No internet dinosaur game | google dinosaur game play without internet
दोस्तों chrome dinosaur game को आप गूगल के ब्राउज़र के ऊपर जाकर आसानी से खेल सकते हैं इस गेम को खेलने के लिए सिर्फ आपके मोबाइल के अंदर गूगल का होना जरूरी है,
फिर चाहे आपके पास कोई कीपैड वाला फोन हो, टच स्क्रीन वाला फोन हो या फिर बिना इंटरनेट वाला फोन हो, आप हर तरह के मोबाइल के अंदर “नो इंटरनेट डायनासोर गेम” को खेल सकते हैं।
गूगल डायनासोर गेम आप मोबाइल के साथ-साथ अपने कंप्यूटर और टेबलेट जैसे डिवाइस के अंदर भी खेल सकते हैं इस गेम को खेलने के लिए आपको यहां बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो करना है।
Puzzle game download: मोबाइल के लिए सबसे बेस्ट पजल वाले गेम डाउनलोड करें।
No 1: मोबाइल में “google browser” ओपन करें।
दोस्तों सबसे पहले आपके पास जो भी मोबाइल है उसके अंदर आपको गूगल ब्राउज़र या आपके पास जैसा भी इंटरनेट ब्राउजर है उसमें आपको गूगल सर्च बार ओपन करना है।
No 2: गूगल पर “chrome://dino/” सर्च करें।
इसके बाद आपको गूगल सर्च बार में “chrome://dino/” लिख कर इसे सर्च करना है, सर्च करते ही आपके सामने गूगल का डायनासोर गेम (chrome dino game) आ जाएगा।
No 3: डायनासोर की फोटो पर क्लिक करें।
जैसे ही आपके पास गेम आ जाता है तो आपको उसमें “Tap the dino to play” लिखा मिलेगा, जिसका मतलब है कि आपको डायनासोर की फोटो पर क्लिक करना है इससे आपका गेम चल जाएगा।
No 4: Dino game play and enjoy
डायनासोर की फोटो पर जैसे ही आप क्लिक कर देते हैं तो उसके बाद आपका डायनासोर वाला गेम प्ले हो जाएगा, जिसे अब आप खेल सकते हैं।
दोस्तों इस डायनासोर वाले ऑफलाइन गेम को खेलने के लिए आपको सिंपली अपने मोबाइल की स्क्रीन पर down to up स्लाइड करना है यानी कि अपने डायनासोर को जंप कराना है।
Dinosaur wala game खेल कर आपको काफी ज्यादा मजा आने वाला है इस गेम के अंदर आपको हाईएस्ट स्कोर बनाना होता है इस गेम को जीतने के लिए आपको अपना Dinosaur Game 99999 स्कोर बनाना होगा।
World number one game: दुनिया का नंबर वन गेम कौन सा है इसकी पूरी जानकारी यह दिए लिंक पर क्लिक करके प्राप्त करें।
FAQ’s: आपके पूछे हुए सवाल
Q1: Google dinosaur game क्या इंटरनेट से चलता है?
Ans: जी नहीं, गूगल डायनासोर वाला गेम आप बिना इंटरनेट का इस्तेमाल किए खेल सकते हैं।
Q2: Google dinosaur game क्या हम कीपैड मोबाइल के अंदर खेल सकते हैं?
Ans: जी हां, आप गूगल डायनासोर गेम अपने किसी भी कीपैड वाले मोबाइल के अंदर बिना इंटरनेट के खेल सकते हैं बस आपके मोबाइल के अंदर गूगल ब्राउज़र होना चाहिए।
Q3: Jio mobile मैं गूगल डायनासोर का गेम खेल सकते हैं?
Ans: जी हां, आप जियो मोबाइल के अंदर गूगल डायनासोर गेम खेल सकते हैं।
होम पेज पर जाएं | यहां क्लिक करें |
आगे और पढ़ें:
- पागल वाला गेम डाउनलोड करें।
- दुनिया का सबसे बड़ा गेम कौन सा है?
- वर्ल्ड बेस्ट बॉक्सिंग गेम डाउनलोड करें।
आखिरी शब्द: Conclusion
आज हमने यहां पर आपको no internet dinosaur game के बारे में बताया है साथ ही आपको यहां विस्तार पूर्वक पूरी जानकारी दी है कि आप किस तरह से बिना इंटरनेट का इस्तेमाल किए हुए अपने किसी भी मोबाइल के अंदर डायनासोर का गेम खेल सकते हैं।
आपको हमारा आज का यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताएं, यहां बताई गई जानकारी अगर आपको पसंद आती है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें, धन्यवाद।