नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में हमने आपको Nupur sanon के बारे में बताया है, जोकि एक भारतीय अभिनेत्री के साथ-साथ सिंगर भी है, इस पोस्ट में हमने आपको नूपुर सेनन की जीवनी से रिलेटेड सभी बातें साझा की है,

दोस्तों अगर आप Nupur sanon के बारे में जानना चाहते हैं, तो आज की हमारी इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
Contents
Nupur sanon wiki
Original नाम | Nupur sanon |
Short Name | Nups |
पिता का नाम | राहुल सेनन |
माता का नाम | गीता सेनन |
बहन | कीर्ति सेनन |
भाई | ? |
जन्म तारीख | 15 दिसंबर 1993 |
जन्म स्थान | न्यू दिल्ली (भारत) |
आंखों का कलर | काला |
बालों का कलर | काला |
Hobbie | Singing |
पसंदीदा अभिनेता | रितिक रोशन, शाहरुख खान, लियोनार्डो डिकैप्रियो और सुशांत सिंह राजपूत |
पसंदीदा अभिनेत्री | दीपिका पादुकोण, कीर्ति सेनन और प्रियंका चोपड़ा |
Read Also: Thakur anoop singh biography
Nupur sanon के जन्म और परिवार के बारे में जाने
Nupur sanon का जन्म 15 दिसंबर 1993 में नई दिल्ली में हुआ था, नूपुर सेनन के पिता का नाम राहुल सेनन है, जो कि एक चार्टर्ड एकाउटेंट है और नूपुर सेनन की मां का नाम गीता सनम है जोकि नई दिल्ली में के विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं,
नूपुर सेनन की एक बड़ी बहन भी है, जिनका नाम कीर्ति सेनन है, जो कि बॉलीवुड की काफी मशहूर फिल्म अभिनेत्री है, जिन्हें आप लोग काफी अच्छे से जानते भी होंगे।
Read Also: Surdas biography in Hindi
Nupur sanon ने अपनी शिक्षा कहां प्राप्त की
दोस्तों यहां पर हम आपसे माफी चाहेंगे, क्योंकि Nupur sanon की शिक्षा से रिलेटेड इंटरनेट पर हमें कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है, जैसे ही नूपुर सेनन की शिक्षा से रिलेटेड हमें कोई भी जानकारी प्राप्त होती है, तो उसे हम यहां पर अपडेट कर देंगे।
Nupur sanon सोशल अकाउंट
@realnupursanon | |
@nupursanon | |
@NupurSanon |
Read Also: Dhirubhai ambani biography in hindi
Nupur sanon करियर
दोस्तों नूपुर सेनन को बचपन से ही सिंगिंग का शौक रहा है, जिसके चलते साल 2015 में नूपुर ने “bekarar karke” पहला गाना गाया था, दोस्तों Nupur sanon के गाए इस गाने को लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया था और इनके इस गाने को सुनकर लाखों लोग उनके फैन हो गए थे,
तो इसके बाद एक के बाद एक काफी सारे गाने Nupur sanon ने गाए हैं जैसे कि channa mereya, hawayein, teri galiyaan, filhall इत्यादि,
दोस्तों वैसे तो मशहूर अभिनेत्री कीर्ति सेनन की बहन होने के बावजूद भी नूपुर सेना ने अपनी बड़ी बहन के नाम का फायदा नहीं उठाया, उन्होंने जो भी मुकाम हासिल किया वह अपने दम पर ही किया है,
क्योंकि नूपुर सेनन का मानना था कि वह अपनी पहचान अपने बलबूते पर बनाना चाहती है, वह अपनी बड़ी बहन के नाम का कोई भी नाजायज फायदा नहीं उठाना चाहती है, इसीलिए उन्होंने कभी अपनी बड़ी बहन कीर्ति सेनन का नाम यूज में नहीं लिया।
Read Also: Success Story Of Sundar Pichai
Nupur sanon Relationship
दोस्तों नूपुर सेनन ने अभी तक विवाह नहीं किया है पर काफी ज्यादा सुनने में मिल रहा है कि वह काफी वक्त से एक्टर zaan khan को डेट कर रही है, जॉन खान एक टेलीविजन एक्टर है,
दोस्तों पर अगर हम इनके रिश्ते की बात करें, तो इन दोनों का कहना है कि ये सिर्फ दोस्त हैं और इससे ज्यादा इनके बीच में और कुछ भी नहीं है।
महत्वपूर्ण जानकारी
दोस्तों इस पोस्ट में Nupur sanon से रिलेटेड जो भी जानकारी आप के साथ साझा की गई है वह हमने इंटरनेट से ही रिसर्च करके निकाली है, जो कि 100% सही नहीं है।
Read More Post:
- kabir das biography in hindi
- Mobile se paise kaise kamaye
- Online Content writing se paise kaise kamaye
- Business ideas in hindi
- Business ideas with low investment
Conclusion:
आपको हमारी “Nupur sanon biography in hindi” पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं साथ ही इस पोस्ट से रिलेटेड आपके जो भी सवाल हो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं,
अगर आप इसी तरह की पोस्ट आगे भी पढ़ना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट पर सब्सक्राइब करके जाएं, धन्यवाद।