नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपको OTT full form in hindi, ओटीटी क्या है, OTT meaning in hindi क्या होगी, OTT platform किसे कहते हैं और क्या होता है,
इन सभी से रिलेटेड आपको इस पोस्ट में जानकारी दी गई है, दोस्तों अगर आप ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारी इस पोस्ट में लास्ट तक बने रहें और हमारी पोस्ट को पूरा पढ़ें।
Contents
- 1 ओटीटी क्या है | What is ott
- 2 OTT full form | What is the full form of ott
- 3 OTT platforms all services
- 4 भारत में चलने वाली सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म । OTT Platforms in India
- 5 ओटीटी प्लेटफॉर्म के फायदे (Benefits of Ott)
- 6 ओटीटी प्लेटफार्म के नुकसान
- 7 भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म का भविष्य क्या है
- 8 FAQ’s of OTT platform
- 9 Conclusion:
ओटीटी क्या है | What is ott
सबसे पहले तो हम आपको यहां बता दें, “ott” शब्द हमारे फिल्म जगत से जुड़ा हुआ है, क्योंकि ओटीटी एक ऐसा प्लेटफार्म है जो हमें इंटरनेट के माध्यम से वीडियो, मूवी और टीवी सीरियल जैसे प्रोग्राम ऑनलाइन दिखाता है,
दोस्तों साधारण भाषा में ओटीटी को अगर समझा जाए, तो यहां मैं आपको बता दूं, ओटीटी एक तरह की मोबाइल ऐप होती है, जो हमें अपनी इच्छा अनुसार सभी टीवी प्रोग्राम्स और मूवीस ऑनलाइन दिखाती है,

और किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने से पहले इसमें सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है, यानी कि आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किसी भी प्रोग्राम को देखने के लिए आपको इन्हें हर महीने पैसा देना होता है,
यानी कि इनका महीने का जो भी पैकेज होता है, उसे आपको खरीदना पड़ता है, उसी के बाद आप इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपने मनचाहे प्रोग्राम्स देख सकते हैं,
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको समझ में आ गया होगा ओटीटी प्लेटफॉर्म क्या है।
Read Also: ATM full form in hindi
OTT full form | What is the full form of ott
- O – Over
- T – The
- T – Top
दोस्तों ott meaning “over the top” है, जो की एक इंग्लिश नाम है, अभी अगर हम ott meaning in hindi की बात करें, तो इसके बारे में भी हमने आपको आगे डिटेल में बताया है।
Read Also: MLA full form in hindi
OTT full form in hindi | full form of ott platform
दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया है, कि ओटीटी इंग्लिश का शब्द है और इसकी अगर फुल फॉर्म की बात की जाए, तो इसकी फुल फॉर्म भी हमें इंग्लिश शब्दों में ही देखने को मिलती है,
OTT full form in english – over the top
अब यहां अगर OTT full form in hindi, यानी कि over the top का हिंदी अर्थ जानने की कोशिश करें तो इसका हिंदी अर्थ कुछ इस तरह से निकलता है,
Over the top हिंदी अर्थ – शीर्ष पर, सबसे ऊपर
दोस्तों अब यह कहां तक सही है, यह हम आपको नहीं बता सकते हैं, क्योंकि ओटीटी प्लेटफॉर्म को सर्वप्रथम अमेरिका में शुरू किया गया था, इसलिए इसका नाम भी इंग्लिश के अंदर ही रखा गया था और असल में देखा जाए तो ओटीटी प्लेटफॉर्म को हिंदी में अभी तक कोई भी नाम नहीं दिया गया है,
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको समझ में आ गया होगा कि ott platforms full form क्या होगा।
Read Also: Online jobs for students
OTT platforms all services
दोस्तों ओटीटी प्लेटफॉर्म की सभी सर्विसेज के बारे में बात की जाए, तो यहां मैं आपको बता दूं, ott प्लेटफार्म के सर्विसेज तीन प्रकार की होती है और यहां हमने ओटीटी प्लेटफॉर्म की सभी सर्विसेस के बारे में आपको डिटेल में जानकारी दी है।
No 1: TVOD (Transactional Video on demand)
इस सर्विस को अगर आप लेते हैं, तो इस सर्विस के अंदर आप किसी भी टीवी सीरियल या किसी भी फिल्म को एक बार देख सकते हैं,
No 2: SVOD (Subscription Video on Demand)
अगर आप इस सर्विस को लेते हैं, तो आप इस सर्विस के अंदर लाइव स्ट्रीमिंग वाली वीडियो, टीवी सीरियल, टीवी चैनल्स, फिल्म, इत्यादि को लाइव देख सकते हैं।
No 3: AVOD (Advertising Video on Demand)
इस सर्विस को आप बिना पैसे दिए देख सकते हैं, यह सर्विस बिल्कुल फ्री होती है, पर दोस्तों इस सर्विस का इस्तेमाल करके अगर आप किसी भी वीडियो फिल्म या टीवी सीरियल को देखते हैं, तो आपको वीडियो को देखते वक्त बीच-बीच में एड्स को देखना पड़ता है,
इस free सर्विस के अंदर आपको हर वीडियो के अंदर काफी ज्यादा एड्स देखने ही पढ़ते हैं, जिन्हें आप हटा नहीं सकते हैं।
Read Also: Telegram se paise kaise kamaye
भारत में चलने वाली सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म । OTT Platforms in India
यहां पर हमने आपको उन सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में बताया है, जिन्हें आप भारत में रहकर देख सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं।
No 1: Netflix ott platform
दोस्तों यह काफी ज्यादा पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म है, जो आपको वीडियो कंटेंट दिखाता है, इसमें आप HD, Ultra HD और HDR क्वालिटी की वीडियो देख सकते हैं,

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म को आप कंप्यूटर के साथ-साथ मोबाइल में भी इस्तेमाल कर सकते हैं, गूगल प्ले स्टोर पर आपको इसकी ऐप मिल जाती है, जिसका लिंक हमने यहां आपके साथ साझा किया है,
दोस्तों अभी अगर Netflix की popularity, ranking और इस ऐप को कब लांच किया गया था, इसके बारे में बात की जाए तो उसकी पूरी डिटेल हमने आपको यहां दी हुई है,
App name | Netflix |
Ranking | 4.3 |
App size | 17 mb |
Total downloads | 1,000,000,000+ |
Release date | 6 Jan 2016 |
अगर आप नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म का premium plan लेना चाहते हैं, तू उसके लिए आपको इसके किसी एक प्लान को खरीदना होगा जो कि आपको 199 रुपए से लेकर ₹799 तक पड़ेगा,
दोस्तों आप इसके किसी भी प्लान को खरीद अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकते हैं।
Read Also: How to earn money in instagram
No 2: Amazon Prime Video – indian ott platform
दोस्तों नेटफ्लिक्स की तरह ऐमेज़ॉन प्राइम वीडियो को भी वर्ष 2016 में ही लांच किया गया था पर जब इसे लांच किया गया था, तब इसमें सिर्फ इंग्लिश चैनल ही दिखाए जाते थे,

पर साल 2018 में अमेजॉन प्राइम वीडियो ऐप के अंदर 6 भारतीय भाषाओं को शामिल कर लिया गया था और अभी तक अमेजॉन प्राइम वीडियो के अंदर 9 भारतीय भाषाओं को शामिल कर लिया गया है, जो कि कुछ इस तरह से है…
- हिंदी,
- मराठी,
- तमिल,
- तेलुगू,
- कन्नड़,
- मलयालम,
- गुजराती,
- पंजाबी,
- बंगाली,
दोस्तों यहां हमने आपके साथ अमेजॉन प्राइम वीडियो एप की कुछ बेसिक डिटेल साझा की है,
App Name | Amazon Prime Video |
Ranking | 4.3 |
App size | 28 mb |
Total downloads | 100,000,000+ |
Release date | 13 Dec 2016 |
Amazon Prime Video indian ott platform के अंदर आप movies, TV shows, Stand-Up Comedy, Hollywood films, US TV series, most popular Indian & international kids’ shows को बिना किसी ऐड को देखें देख सकते हैं,
इसमें आपको किसी भी तरह का कोई भी ऐड नजर नहीं आएगा इसके लिए आपको इसका मंथली प्लान को खरीदना होगा, इस प्लेटफार्म के ऊपर हम कोई भी प्रोग्राम फ्री में नहीं देख सकते हैं,
अभी अगर आप अमेजॉन प्राइम वीडियो एप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना चाहते हैं, तो नीचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
Read Also: Amrish Puri Biography in Hindi
No 3: Disney+Hotstar – ओटीटी प्लेटफॉर्म
दोस्तों डिजनी प्लस हॉटस्टार एक भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म है, जो कि आपको काफी सस्ते दामों पर देखने को मिल जाता है, साथ ही आप इसमें फ्री में भी कुछ प्रोग्राम और मूवीस को देख सकते हैं,

Disney+Hotstar के अभी मोबाइल रिचार्ज के ऊपर काफी ज्यादा ऑफर्स भी चल रहे हैं, जैसे कि अगर आप अपने मोबाइल पर 3 महीने या उससे ज्यादा का मोबाइल रिचार्ज करवाते हैं, तो उसके अंदर आपको डिजनी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जाता है,
अभी अगर हम बात करें, कि इसे अभी तक कितना डाउनलोड किया गया है और इसे गूगल पर क्या रेटिंग हासिल है, साथ ही इसे गूगल पर कब लांच किया गया तो उसकी पूरी जानकारी हमने यहां आपको दी है,
App name | Disney+Hotstar |
Ranking | 3.9 |
App size | 23 mb |
Total downloads | 500,000,000+ |
Release date | 7 Jan 2015 |
Disney+Hotstar के अंदर आप movies, tv show, sports, news, tv program, Hollywood movie hindi and english language, cartoon, marvel movies, etc को देख सकते हैं, साथ हि hotstar mahabharat, bharathi kannamma, yeh rishta kya kehlata hai, bigg boss भी देख सकते हो,
दोस्तों इसके अंदर आपको एड्स भी देखने पड़ते हैं, अभी अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए बटन पर click कर सकते हैं।
Read Also: Thakur anoop singh biography
No 4: ZEE5 app भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म
दोस्तों डिजनी प्लस हॉटस्टार की तरह ही zee5 app भी भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म है, इसमें आपको 90 से भी ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स देखने को मिल जाते हैं, साथ ही इसमें 150 से भी ज्यादा वेब सीरीज उपलब्ध है,

इसके अंदर आपको 2800 से भी ज्यादा मूवीस देखने को मिल जाएगी, और इसमें आप न्यूज़, कॉमेडी, बच्चों के एंटरटेनिंग चैनल भी आपको इसमें देखने को मिल जाते हैं,
दोस्तों zee5 ओटीटी प्लेटफॉर्म में आपको हिंदी, तमिल, बंगाली, मलयालम, तेलुगू, कन्नड़, मराठी, जैसी लोकल भाषा के सभी प्रोग्राम देखने को मिल जाते हैं,
अभी अगर हम इस की बेसिक जानकारी यानी कि zee5 app के टोटल डाउनलोड्स, रैंकिंग और रेटिंग की बात करें, तो वह कुछ इस तरह से आपको देखने को मिल जाएगी,
App name | ZEE5 |
Ranking | 3.4 |
App size | 19 mb |
Total downloads | 100,000,000+ |
Release date | 22 Mar 2012 |
दोस्तों अगर आप zee5 ओटीटी प्लेटफॉर्म ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
Read Also: Sushant singh rajput biography hindi
No 5: SonyLIV ott platform
दोस्तों सोनी लिव भी एक भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म है, अगर आप इंटरनेशनल शो देखना पसंद करते हैं तो यह आपके लिए काफी अच्छा प्लेटफार्म साबित हो सकता है, क्योंकि इस ओटीटी प्लेटफॉर्म के ऊपर आप hollywood के सभी इंटरनेशनल शो देख सकते हैं,

इसमें आप live sports, WWE, web series, Hollywood & Bollywood movies, cartoon, comedy, news, etc चैनल लाइव देख सकते हैं,
अभी अगर SonyLIV ott platform की रेटिंग की बात की जाए, तो है कुछ इस तरह से आपको देखने को मिल जाती है,
App name | SonyLIV |
Ranking | 4.1 |
App size | 27 mb |
Total downloads | 100,000,000+ |
Release date | 20 Dec 2012 |
अगर आप सोनी लिव ओटीटी प्लेटफॉर्म की ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
Read Also: Mobile se paise kaise kamaye
No 6: MX Player apk
दोस्तों आप सभी ने एम एक्स प्लेयर का नाम तो जरूर सुना होगा और आप में से लगभग सभी ने एम एक्स प्लेयर को इस्तेमाल भी किया होगा और कुछ लोग तो अभी भी इस्तेमाल कर रहे होंगे,
पहले आप एमएक्स प्लेयर में सिर्फ अपने मोबाइल में डाउनलोड वीडियो को ही देख सकते थे, पर अब यह एक ओटीटी प्लेटफॉर्म बन गया है,

जिसमें आप अपने मोबाइल में मौजूद वीडियो और मूवीस को देखने के साथ-साथ इसमें अब आप लाइव टीवी चैनल्स और मूवीस भी देख सकते हैं,
Mx player एक वीडियो ऑन डिमांड प्लेटफार्म है, जो की पूरी तरह से भारतीय प्लेटफार्म है, इसके अंदर आप latest tv show, popular web series & movies, songs, news और साथ ही इसमें आप हॉलीवुड मूवीस को हिंदी भाषा में देख सकते हैं,
इसका इस्तेमाल करके आप एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल पर अपने मोबाइल का डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं, साथ ही इसके अंदर आप मोबाइल गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं,
अभी अगर इस ऐप की ratting की बात की जाए, तो वह कुछ इस तरह से आपको गूगल प्ले स्टोर पर देखने को मिल जाएगी,
App name | MX Player |
Ranking | 4.1 |
App size | 58 mb |
Total downloads | 500,000,000+ |
Release date | 18 Jul 2011 |
दोस्तों अगर आप एम एक्स प्लेयर ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए बटन पर क्लिक करें।
Read Also: Online paise kaise kamaye
No 7: Voot best ott platform app
दोस्तों वोट एक भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म है, जिसे गूगल प्ले स्टोर पर 2016 में लांच कर दिया गया था, voot viacom18 का premium video on demand platform hai,
दोस्तों अगर आपको कलर्स पर टीवी सीरियल देखना पसंद है, तो आपको इस प्लेटफार्म को जरूर से इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि इसमें आपको कलर्स चैनल के सभी भाषाओं के चैनल मिल जाते हैं जैसे कि,

Colors Hindi, MTV, Colors Infinity, Colors Telugu, Colors Tamil, Colors Kannada, Colors Marathi, Colors Bangla, Colors Gujarati, and Comedy Central
दोस्तों इसके अंदर आप लेटेस्ट अभी के टाइम में चल रही web series “asur” को भी देख सकते हैं, इसके साथ ही आप इसमें
मुझसे शादी करोगी, बहू बेगम, बेपनाह प्यार, कवच महाशिवरात्रि, छोटी सरदारनी, विश्, नागिन S4, शक्ति, झांसी की रानी, मधुबाला, बालिका वधू और इश्क का रंग
जैसे टीवी सीरियल्स को भी देख सकते हैं, दोस्तों अगर अभी हम इसकी रेटिंग की बात करें तो वह कुछ इस तरह से आपको देखने को मिलती है,
App name | VOOT |
Ranking | 3.7 |
App size | 22 mb |
Total downloads | 100,000,000+ |
Release date | 26 Mar 2016 |
अगर आप voot वीडियो ऑन डिमांड प्लेटफार्म की ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए बटन पर क्लिक करें।
Read Also: Online Content writing se paise kaise kamaye
No 8: ALTBalaji indian ott platform
दोस्तों ओल्ट बालाजी काफी फेमस वीडियो ऑन डिमांड प्लेटफार्म है, इस प्लेटफार्म पर खासकर कि आपको वेब सीरीज के show काफी ज्यादा देखने को मिलते हैं,
साथ ही दोस्तों इसको देखने के लिए आपको काफी कम पैसा देना पड़ता है जो कि अगर आप 1 महीने का प्लान इसका खरीदते हैं तो उसके लिए आपको ₹100 देने पड़ते हैं और 3 महीने के लिए आपको ₹180 लगते हैं और अगर आप इसका 6 महीने का प्लान लेते हैं,

तो आपको वह ₹300 के अंदर ही मिल जाता है, यानी कि ₹300 के अंदर आप ALTBalaji indian ott platform पर सभी प्रोग्राम और वेब सीरीज को 6 महीने तक देख सकते हैं,
अभी अगर हम इसकी रेटिंग की बात करें तो वह कुछ इस तरह से आपको देखने को मिल जाती है,
App name | ALTBalaji |
Ranking | 3.2 |
App size | 17 mb |
Total downloads | 10,000,000+ |
Release date | 20 Fab 2017 |
अगर आप ALTBalaji ओटीटी प्लेटफॉर्म की ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना चाहते हैं, तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें,
Read Also: Top 10 business ideas in hindi
ओटीटी प्लेटफॉर्म के फायदे (Benefits of Ott)
No 1: OTT platform का इस्तेमाल करके हम अपने मोबाइल पर कभी भी और किसी भी वक्त लाइव प्रोग्राम देख सकते हैं,
No 2: OTT platform का सब्सक्रिप्शन लेने के बाद हम अपना कोई भी मनपसंद टीवी सीरियल और मूवी देख सकते हैं,
No 3: OTT platform डिश टीवी के मुकाबले काफी ज्यादा सस्ता पड़ता है,
No 4: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप ओरिजिनल कंटेंट, डॉक्यूमेंट्री के साथ-साथ वेब सीरीज देखने को मिल जाती है, जिन्हें आप किसी और प्लेटफार्म पर नहीं देख सकते हैं,
No 5: OTT platform कि आपको गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सी ऐप मिल जाती है, जिन्हें आप अपनी सुविधा अनुसार डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं,
No 6: OTT platform पर आपको किसी भी मूवी या टीवी सीरियल को देखने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है आप जब चाहे तब उसे कभी देख सकते हैं,
No 7: Over the top (ott) platform पर दिखाए जाने वाले सभी प्रोग्राम आप मोबाइल टीवी टेबलेट और कंप्यूटर के अंदर भी देख सकते हैं,
Read Also: Small investment business idea
ओटीटी प्लेटफार्म के नुकसान
No 1: दोस्तों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हमें हर तरह का कंटेंट दिखाया जाता है, फिर चाहे वह गलत हो या सही हो, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाने वाला कंटेंट बच्चों के लिए हानिकारक है,
No 2: OTT platform पर अधिकतर 18+ कंटेंट ही देखने को मिलता है,
No 3: ओटीटी प्लेटफॉर्म के कंटेंट को देखने के लिए हमें पैसा देना पड़ता है,
No 4: ओटीटी प्लेटफॉर्म के आने के बाद लोग अपने मोबाइल में काफी ज्यादा समय बिताने लगे हैं,
No 5: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाने वाले कंटेंट को आप अपने परिवार के साथ बैठकर नहीं देख सकते हैं।
Read Also: Business ideas with low investment
भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म का भविष्य क्या है
दोस्तों अगर अभी की बात की जाए तो इस वक्त ओटीटी प्लेटफॉर्म विश्व में सबसे ऊपर के स्तर पर है लोग काफी ज्यादा समय ओटीटी प्लेटफार्म पर बिता रहे हैं,
अगर हम आज से 10 से 15 साल पीछे जाते हैं, तो उस समय ओटीटी प्लेटफॉर्म और मोबाइल का इतना ज्यादा क्रेज नहीं था, जिसके चलते लोग किसी भी वीडियो कंटेंट को देखने के लिए टेलीविजन & सीडी प्लेयर जैसे उपकरणों का इस्तेमाल करते थे,
पर अगर आज के समय की बात की जाए तो आज सभी लोग अपने मोबाइल के ऊपर ही वीडियो कंटेंट देखना पसंद करते हैं, इसलिए दोस्तों ओटीटी प्लेटफॉर्म का आने वाला भविष्य काफी अच्छा माना जा सकता है।
Read Also: Best affiliate marketing business
FAQ’s of OTT platform
OTT Platform की शुरुआत कब हुई?
ओटीटी प्लेटफॉर्म की शुरुआत वर्ष 2007 में नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म के द्वारा की गई थी और नेटफ्लिक्स की शुरुआत वर्ष 1997 में मार्क और रीड नामक दो दोस्तों ने आपस में मिलकर स्कॉट वैली, कैलिफोर्निया के अंदर की थी,
वर्ष 2007 के अंदर नेटफ्लिक्स के ऊपर वीडियो स्ट्रीमिंग चालू की गई थी, जिसमें लोग नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन लेकर अपनी मनपसंद मूवी को लाइव देख सकते थे।
भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म की शुरुआत कब हुई?
दोस्तों अगर भारत की बात की जाए कि भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म की शुरुआत कब हुई तो यहां हम आपको बता दें, भारत में OTT platform की शुरुआत वर्ष 2008 में Bigflix प्लैटफॉर्म के आने से हुई थी और Bigflix OTT platform को Reliance Entertainment कंपनी के द्वारा लांच किया गया था।
ओटीटी प्लेटफार्म क्या है?
ओटीटी प्लेटफार्म वीडियो कंटेंट को ऑनलाइन दिखाने का एक बहुत ही अच्छा जरिया है, ओटीटी प्लेटफार्म पर आप टीवी सीरियल, मूवी, न्यूज़, कार्टून और स्पोर्ट्स से रिलेटेड इत्यादि चीजें ऑनलाइन देख सकते हैं।
सबसे बेहतरीन OTT platform कौन से हैं?
Netflix, amazon prime video, hotstar, mx player, ALTBalaji, SonyLIV, voot इत्यादि।
भारत में कुल ओटीटी प्लेटफॉर्म की संख्या कितनी है?
अगर भारत में कुल ओटीटी प्लेटफॉर्म की संख्या के बारे में बात की जाए, तो लगभग 40 से 50 ओटीटी प्लेटफॉर्म आपको भारत में देखने को मिल जाएंगे।
OTT platform को कैसे चलाएं?
ओटीटी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले एक मोबाइल और अपने मोबाइल के अंदर इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी,
इसके बाद आपको अपने मोबाइल में अपने मनपसंद का ओटीटी प्लेटफॉर्म की ऐप को डाउनलोड करना है जैसे कि Netflix, amazon prime video, hotstar, mx player, ALTBalaji, SonyLIV, voot इत्यादि,
किसी भी एक ओटीटी प्लेटफॉर्म की ऐप को मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद आपको उसका सब क्रिप्शन खरीदना होगा और उसके बाद आप ओटीटी प्लेटफॉर्म के किसी भी वीडियो कंटेंट को को अपने मोबाइल में चला सकते हैं।
Read More Post:
- Motivational story in hindi
- Real life inspirational stories in hindi
- Life is struggle in hindi
- Dream11 Kya Hai
- Sasural simar ka serial ki kahani
Conclusion:
दोस्तों आज की पोस्ट में आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में बताया गया है और इस पोस्ट में आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म से रिलेटेड हर जानकारी दी गई है,
अगर आप ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में डिटेल में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारी इस पोस्ट को जरूर पढ़ें और इस पोस्ट से रिलेटेड अगर आपके कोई भी सवाल हो तो आप अपने सवाल हमें कमेंट में पूछ सकते हैं,
आपको हमारी आज की पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर साझा करें,
आगे भी अगर आप इसी तरह की अपडेट्स प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट पर सब्सक्राइब करके जाएं, धन्यवाद।