नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपको बताया गया है, Pc me pubg kaise download kare, पब्जी गेम डाउनलोड कैसे करें, pubg alternative games india in pc, कंप्यूटर में पब्जी गेम कैसे डाउनलोड करें,
साथ ही हमने यहां आपको पब्जी के जैसे और कौन-कौन से गैंम है, जो पीसी में चल सकते हैं, उनकी भी जानकारी दी है,
इसलिए दोस्तों अगर आप pubg alternative games india और pc me pubg kaise download karen के बारे मे जानना चाहते हैं, तो हमारी इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
Contents
Pc me pubg kaise download kare | पब्जी डाउनलोड कैसे करें
दोस्तों सबसे पहले तो हम यहां आपको बता दें, pubg मोबाइल गेम सिर्फ मोबाइल डिवाइस में खेलने के लिए बनाया गया है, यह गेम कंप्यूटर के लिए नहीं बनाया गया है,
और ना ही इस गेम को आप अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं, क्योंकि कंप्यूटर से रिलेटेड इस गेम की कोई भी फाइल आपको इंटरनेट पर नहीं मिलेगी,
पर दोस्तों आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां पर हमने आपको एक ऐसा तरीका बताया है, जिसका इस्तेमाल करके आप मोबाइल के किसी भी गेम को अपने कंप्यूटर में चला सकते हैं, वह कैसे आइए जानते हैं।
Read Also: Android phone ka backup kaise le
Pubg computer me kaise khele | Pc me pubg mobile kaise download kare
अक्सर लोगों का यह सवाल रहता है, कि पब्जी कंप्यूटर में कैसे खेले (Pc me pubg mobile kaise download kare), अगर आप का भी यही सवाल है, कि कंप्यूटर में पब्जी कैसे खेले या फिर कंप्यूटर में पब्जी गेम कैसे डाउनलोड करें,
तो यहां आपकी जानकारी के लिए बता दूं, पब्जी या किसी भी एंड्राइड मोबाइल गेम को पीसी में चलाने के लिए आपको अपने कंप्यूटर में एक अच्छा गेमिंग से रिलेटेड “एम्युलेटर” डाउनलोड करना होगा,
यहां पर हमने आपको कुछ एम्युलेटर के बारे में बताया है, इनमें से आपको जो भी अच्छा लगता है, आप उसे अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं,
- BlueStacks
- Tencent Gaming Buddy
- NoxPlayer
आपको इनमें से जो “एम्युलेटर” पसंद आता है, आप उसे अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं, यहां पर हमने आपको सभी “एम्युलेटर” के डाउनलोड लिंक भी प्रोवाइड कराए हैं,
जिन्हें आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं, जो कि आपको बिल्कुल फ्री में मिल जाते हैं,
दोस्तों जैसे ही आप किसी एक एम्युलेटर को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर लेते हैं, तो उसके बाद आपको उसे इंस्टॉल करना है और इंस्टॉल करने के बाद आपको अपने “एम्युलेटर” को कंप्यूटर में ओपन कर लेना है,
जैसे ही आप अपने कंप्यूटर में एम्युलेटर ओपन करते हो तो वह आपको एक एंड्राइड मोबाइल की तरह नजर आएगा, जिससे आप आसानी से समझ सकते हैं और फ़िर् किसी भी मोबाइल ऐप को आप अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं,
साथ ही आप अपने कम्प्यूटर में pubg मोबाइल गेम को डाउनलोड करके खेल सकते हैं, मुझे उम्मीद है, आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।
Read Also: Best camera app for android
Top 5 games like pubg for pc | Pubg alternative games india
दोस्तों अगर आप अपने कंप्यूटर में पब्जी के जैसा गेम खेलना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं, यहां पर हमने आपको Top 5 Pubg alternative games india के बारे में बताया है,

तो आइए जानते हैं, पब्जी के जैसी कौन-कौन से गेम आपको कंप्यूटर के लिए मिलते हैं, जिन्हें आप डायरेक्ट अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करके खेल सकते हैं।
Read Also: Best free photo editor app for android
No 1: Counter strike global offensive
दोस्तों इस गेम को आप अपने किसी पुराने लैपटॉप या पुरानी पीसी यानी कि कम बजट वाले किसी भी कंप्यूटर के अंदर यह गेम आसानी से चल जाएगा, यह गेम आपको पब्जी की तरह ऑनलाइन खेलने को मिलता है।
No 2: Line of sight
हो सकता है आप में से कुछ लोगों ने इस गेम को खेल रखा हो, क्योंकि यह गेम काफी पुराना है, पर आज के समय में भी यह गेम काफी ज्यादा पॉपुलर है और इसकी सबसे खास वजह यह है,
कि यह गेम एक लो बजट पीसी के अंदर भी आराम से चल जाता है, Line of sight गेम के अंदर आपको किसी भी तरह का कोई भी लैग नहीं देखने को मिलता है।
Read Also: Best keyboard app for android
No 3: Rings of elysium
अगर आपके पास एक लो बजट पीसी है, तो यह गेम आपके लिए नहीं है, क्योंकि इस गेम के लिए आपको कम से कम 4GB रैम और 1GB ग्राफिक कार्ड वाला पीसी चाहिए होगा, तभी आप इस गेम को अपने पीसी में चला पाएंगे,
यह गेम काफी ज्यादा पॉपुलर है, गेम का ग्राफिक हमें काफी अच्छा देखने को मिल जाता है, अगर आप पब्जी खेल चुके हैं, तो यहां मैं आपको बता दूं, इस गेम को खेलने के बाद आपको पब्जी लाइट की कभी याद नहीं आएगी, आपको यह गेम पब्जी से ज्यादा अच्छा लगेगा,
Read Also: Android phone ka backup kaise le
No 4: Cyber hunter
इस गेम को आप कंप्यूटर के साथ-साथ अपने मोबाइल में भी खेल सकते हैं, क्योंकि इस गेम का आपको android app भी मिल जाता है, इस गेम को कंप्यूटर और मोबाइल दोनों ही डिवाइस में खेलने के लिए बनाया गया है,
पर दोस्तों यहां आपकी जानकारी के लिए बता दूं, यह गेम भी पब्जी के साथ-साथ हमारे इंडिया में बैन कर दिया गया है, पर इसको आप अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करके खेल सकते हैं,
अगर आप इस गेम को खेलते हैं, तो आपको इस गेम के ग्राफिक काफी ज्यादा अच्छे मिलने वाले हैं, जिससे यह गेम खेलने में आपको काफी ज्यादा मजा आएगा,
दोस्तों इस गेम को आप एक मीडियम बजट के लैपटॉप या फिर कंप्यूटर के अंदर खेल सकते हैं,
Read Also: What Is IOS In Hindi | IOS Kya Hai
No 5: Realm royale
दोस्तों अगर आपके पास लो बजट पीसी और लैपटॉप है, तो उसमें यह गेम बिल्कुल भी नहीं चलने वाला है, क्योंकि इस गेम को अगर आप अपने पीसी या कंप्यूटर में चलाना चाहते हैं, तो आपको लगभग 8GB रैम और 2GB ग्राफिक कार्ड वाला कंप्यूटर चाहिए होगा,
तभी आप Realm royale गेम को अपने कंप्यूटर में खेल सकते हो, इस गेम के ग्राफिक आपको काफी अच्छे देखने को मिल जाते हैं,
Read Also: Mobile balance kaise check kare
FAQ’s
पब्जी को कंप्यूटर में कैसे चलाएं?
पब्जी को कंप्यूटर में चलाने के लिए आपको अपने कंप्यूटर के अंदर एम्युलेटर को डाउनलोड करना होगा, इसके बाद आप अपने कंप्यूटर में पब्जी गेम को खेल सकेंगे।
पब्जी किस देश का गेम है?
पब्जी चीन देश का गेम है।
पब्जी का फुल फॉर्म क्या है?
पब्जी का फुल फॉर्म “Player Unknowns battleground” हैं।
पब्जी इंडिया में कब बैन हुआ था?
पब्जी को इंडिया में 2 सितंबर 2020 को बैन किया गया था।
Read More Post:
- What is android system webview in hindi
- Best data sharing app in india
- Skype kya hai, skype full review
- Youtube channel name ideas in hindi
- How to save youtube offline videos to sd card
Conclusion:
आज की पोस्ट में हमने आपको “Pc me pubg kaise download kare | पब्जी गेम डाउनलोड कैसे करें” साथ ही यहां हमने आपको Top 5 Pubg alternative games india इस बारे में बताया है,
आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, इस पोस्ट को लेकर अगर आपके मन में कोई भी सवाल आ रहा हो तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं,
दोस्तों आगे भी हमारे साथ जुड़े रहना चाहते हैं और हमारी पोस्ट की नोटिफिकेशन प्राप्त करना चाहते हैं, तो अभी हमारी वेबसाइट को subscribe करें, धन्यवाद।