नमस्कार दोस्तों, आज इस पोस्ट में हम जानेंगे Popads से पैसे कैसे कमाए, popads review, popads क्या है, pop ads कैसे लगाते है वेबसाइट पर, क्या popads का अप्रूवल लेना पड़ता हैं, इन सभी के बारे में हमने इस पोस्ट में बताया है, जिसे आप पढ़ सकते हैं।
Contents
Popads से पैसे कैसे कमाएं, popads ke जानकारी (popads review)

दोस्तों popads का इस्तेमाल वेबसाइट और ऑनलाइन टूल्स में ads लगाने में किया जाता है और popads के ads को वेबसाइट मैं लगाना काफी आसान है।
Popads.net एक advertisement कंपनी हैं, जो एड्स दिखाने का काम करती है और इसके एड्स को हम अपनी वेबसाइट पर लगाते हैं तो उन एड्स का हमें पैसे मिलते है।
दोस्तों अगर हम googel adsense या media.net के एड्स को अगर अपनी वेबसाइट पर लगाते हैं तो सभी एड्स हमारी वेबसाइट और पोस्ट के अंदर दिखाई देते हैं, पर अगर हम popads.net वेबसाइट को इस्तेमाल करते हैं तो इसके एड्स हमारी वेबसाइट या किसी भी पोस्ट में दिखाई नहीं देते हैं।
जब भी कोई न्यू विजिटर आपकी वेबसाइट के ऊपर विजिट करता है और किसी भी पोस्ट या लिंक पर क्लिक करता है, तो उसके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा, जिसमें उसको popads दिखाई देंगे, अब अगर आपका विजिटर एड्स को नहीं देखना चाहता है तो वो popads के पेज को बंद कर सकता है,
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको समझ आ गया होगा की popads क्या है और इसको कहां यूज़ किया जाता है।
Read Also: Thakur anoop singh biography
Popads.net मैं हमें क्या सुविधा मिलती है
#1. Popads.net कि एड्स को लगाने के लिए आपको सिर्फ एक ही कोड का इस्तेमाल करना रहता है,
#2. इसमें एड्स के लिए अप्लाई करने के बाद 24 घंटे में ही आपको अप्रूवल मिल जाता है,
#3. इसमें $5 कम बैलेंस होने के बाद आप इसमें से पैसे निकाल सकते हो,
#4. आपको इसमें raffral join कराने पर भी पैसा मिलता है,
#5. इसका अप्रोवल आपको blogspoot.com डोमेन पर भी मिल जाता है,
Important- Friends popads.net ke ads ko aap google adsense ke sath use nahi kar sakte. (popads review)
Read Also: Telegram se paise kaise kamaye
Popads website पर अकाउंट कैसे बनाएं (popads review)
Popads.net पर अकाउंट बनाने के लिए आपको नीचे बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो करना है,
स्टेप 1. सबसे पहले आपको नीचे दिए बटन पर क्लिक करना है,
स्टेप 2. बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने popads.net की वेबसाइट खुल जाएगी, जिसमें आपको एक signup फॉर्म दिखाई देगा,

स्टेप 3. अब आपको इस फॉर्म को भरना है और वेबसाइट के ऊपर signup कर लेना है,
स्टेप 4. अब इसके बाद आपको अकाउंट वेरीफाई करने के लिए आपकी ईमेल के ऊपर एक email रिसीव होगी जिसमें आपको अकाउंट वेरीफाई का लिंक मिलेगा जिस पर क्लिक करके आपको popads अकाउंट को वेरीफाई कर लेना है,
दोस्तों इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका अकाउंट popads.net के ऊपर बन जाएगा जिसे अब आप login करके use कर सकते हो।
Read Also: Online jobs for students
Popads.net मैं approval कैसे करें
अपनी वेबसाइट पर अप्रोवल लेने के लिए आपको नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना है,
स्टेप 1. सबसे पहले आपको popads वेबसाइट मैं login करना है,
स्टेप 2. Login होने के बाद आपको एक वेबसाइट सबमिट करने का ऑप्शन मिलता है जिस पर आप को क्लिक करना है,
स्टेप 3. क्लिक करते ही अब आपके सामने एक फॉर्म आ जाएगा जिसे आप को भरना है,
स्टेप 4. फॉर्म में आपको अपनी वेबसाइट का नाम डालना है, वेबसाइट का यू-आर-एल लिंक डालना है और उसके बाद आपको डिस्क्रिप्शन मैं अपनी वेबसाइट से रिलेटिव कीवर्ड ऐड करने हैं,
स्टेप 5. दोस्तों इसके बाद आपको कैटेगरी का ऑप्शन मिल जाता है, जिसमें आपको अपने ब्लॉक की कैटेगरी को select करना है,
स्टेप 6. इसके बाद आपको add websites के बटन पर क्लिक करना है और क्लिक करते है आपके वेबसाइट submit हो जाएगी,
दोस्तों इस पूरे प्रोसेस को फॉलो करने के बाद आपका 24 घंटो के अंदर ही एक email रिसीव हो जाएगी, जिसमें अगर आपने popads.net की सभी ट्रमस एंड कंडीशन को फॉलो किया होगा तो आपको अप्रूवल मिल जाएगा और उसके बाद आप अपनी वेबसाइट के ऊपर ऐड लगा सकते हो।
नोट- दोस्तों उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल (popads review) पसंद आया होगा और अगर इस से रिलेटेड कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments मैं पूछ सकते हो साथ है इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे, धन्यवाद।
आगे और पढ़े:
- ATM full form in hindi
- MLA full form in hindi
- OTT full form in hindi
- CNG full form in hindi
- DP full form in hindi