नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट मैं हमने (Rohanpreet Singh biography in Hindi) रोहनप्रीत सिंह की जीवनी के ऊपर बात की है, इस पोस्ट में हमने रोहनप्रीत सिंह से जुडी हर एक बात आपके साथ साझा की है,
दोस्तों आप में से बहुत से लोग रोहनप्रीत सिंह को शायद नहीं जानते होंगे, पर अगर आप एक म्यूजिक लवर हैं और आपको पंजाबी गाने सुनना पसंद है, तो आप रोहनप्रीत सिंह को जरूर जानते होंगे, क्योंकि रोहनप्रीत सिंह एक मशहूर एक्टर और पंजाबी सिंगर हैं,

आज के टाइम पर अगर देखा जाए तो लोग हिंदी गानों की बजाय पंजाबी गाने सुनना ज्यादा पसंद करते हैं, पंजाबी गाने आज के युवाओं को काफी ज्यादा पसंद आ रहे हैं और जिसके चलते आज पंजाबी एक्टर और पंजाबी सिंगर्स को हर कोई जानने लगा है,
इसी के चलते आज हमने यहां पर आपको रोहनप्रीत सिंह की जीवनी के बारे में बताया है, अगर आप “Rohanpreet Singh biography in Hindi” के बारे में जानना चाहते है, तो आप हमारी इस पोस्ट को आगे तक जरूर पढ़ें।
Contents
- 1 रोहनप्रीत सिंह का परिचय (wiki)
- 2 Rohanpreet Singh का जन्म कब और कहां हुआ
- 3 Rohanpreet Singh का परिवार
- 4 रोहनप्रीत सिंह की शिक्षा
- 5 रोहनप्रीत सिंह की शादी कब हुई थी
- 6 रोहनप्रीत सिंह का करियर (Rohanpreet Singh biography in Hindi)
- 7 Rohanpreet Singh की पसंद
- 8 Rohanpreet Singh all social media accounts
- 9 Rohanpreet Singh की कमाई (Net Worth)
- 10 रोहनप्रीत सिंह के जीवन के रोचक तथ्य
- 11 रोहनप्रीत सिंह के गाने
- 12 FAQ’s
- 13 Conclusion:
रोहनप्रीत सिंह का परिचय (wiki)
वास्तविक नाम | रोहनप्रीत सिंह |
जन्म स्थान | पटिआला, पंजाब |
जन्म की तारीख | 1 दिसंबर 1994 |
स्कूल का नाम | श्रीगुरु हरक्रिशन पब्लिक स्कूल |
कॉलेज का नाम | ज्ञात नहीं है |
2021 के अनुसार उम्र | 27 वर्ष |
पिता का नाम | गुरमिंदर पाल सिंह |
माता का नाम | दलजीत कौर |
बहनों का नाम | अमनप्रीत कौर और रशमिंदर कौर |
भाइयों का नाम | ज्ञात नहीं है |
पत्नी का नाम | नेहा कक्कड़ |
Rohanpreet Singh का जन्म कब और कहां हुआ
रोहनप्रीत सिंह का जन्म “1 दिसंबर 1994” को पंजाब में स्थित “पटिआला” नामक शहर के एक मिडल क्लास फैमिली में हुआ था,
Read Also: Online jobs for students
Rohanpreet Singh का परिवार
दोस्तों रोहन सिंह के पिता का नाम “गुरमिंदर पाल सिंह” था, जो कि पंजाब स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में एम्प्ल्यी के रूप में कार्यरत थे, Rohanpreet Singh जी की मां का नाम दलजीत कौर था, इनकी दो बहने भी हैं, जिनके नाम अमनप्रीत कौर और रशमिंदर कौर हैं,
दोस्तों हाल ही में Rohanpreet Singh ने काफी मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ से शादी की है, आप में से लगभग सभी लोग नेहा कक्कड़ को जरूर जानते होंगे, क्योंकि वह एक बहुत ही अच्छी गायका है और लोग उनके गानों को काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं,
Read Also: Mobile app se paise kaise kamaye in hindi
रोहनप्रीत सिंह की शिक्षा
रोहित प्रीत सिंह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा “श्रीगुरु हरक्रिशन पब्लिक स्कूल” से प्राप्त की है, इसके बाद आगे की पढ़ाई इन्होंने कहां से कि इसका हमें इंटरनेट पर कोई भी जवाब नहीं मिला है इसलिए हम यहां पर इनकी आगे की पढ़ाई के बारे में आपको बताने में असमर्थ हैं।
Read Also: Surdas biography in Hindi
रोहनप्रीत सिंह की शादी कब हुई थी
रोहनप्रीत सिंह ने दिल्ली में स्थित “जेडब्ल्यू मैरियट होटल” के अंदर “24 अक्टूबर 2020” को नेहा कक्कड़ से हिंदू रीति रिवाज के हिसाब से शादी की थी,

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए यहां हम आपको बता दें, रोहनप्रीत सिंह ने नेहा कक्कड़ से लव मैरिज की है, इनकी नेहा कक्कड़ से पहली मुलाकात एक सेट के ऊपर हुई थी, जहां पर इन्होंने “नेहू दा व्याह” गाने की शूटिंग की थी,
इस पहली मुलाकात के बाद इन दोनों का आपस में एक दूसरे के साथ मिलना जुलना काफी लंबे समय तक चलता रहा और इसके बाद आखिर में इनका प्यार शादी तक पहुंच गया।
Read Also: Amrish Puri Biography in Hindi
रोहनप्रीत सिंह का करियर
(Rohanpreet Singh biography in Hindi)
दोस्तों रोहनप्रीत सिंह को बचपन से ही गाने का काफी ज्यादा शौक था, वह बचपन से ही एक सिंगर बनना चाहते थे, रोहन जी ने अपने बचपन में ही स्कूल टाइम के अंदर ही सिंगिंग की क्लास लेना शुरू कर दिया था,
दोस्तों रोहनप्रीत सिंह के अंकल काफी अच्छे गायक कलाकार थे, जिसका इन्होंने काफी अच्छा फायदा भी उठाया और अपने अंकल के कहने के ऊपर यह साल 2007 के अंदर मुंबई आ गए थे और ईन्होंने उस वक्त चल रहे “सा रे गा मा पा” शो के अंदर हिस्सा लिया था,
पर उस वक्त यह उस समय शो में जीत नहीं पाए थे, लेकिन उस शो को करने के बाद लाखों लोग इन्हें पसंद करने लगे थे, इसके बाद इन्होंने काफी ज्यादा स्ट्रगल किया और अपनी सिंगिंग में काफी ज्यादा सुधार भी किया,
इसके बाद साल 2018 में इन्होंने “राइजिंग स्टार 2” नामक शो में पार्टिसिपेट किया था, हालांकि इसमें भी यह कामयाब नहीं हो पाए, पर दोस्तों इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और इन्होंने अपना एक गाना “बैंग बैंग सोंग” लॉन्च भी कराया,
इस गाने को काफी ज्यादा पसंद किया गया था और फिर इस गाने के काफी ज्यादा पॉपुलर हो जाने पर इन्हें और भी बहुत से गाने गाए और इनके द्वारा गाय सभी गानों को लोगों ने काफी ज्यादा प्यार दिया है,
दोस्तों इस तरह काफी मुश्किलों का सामना करते हुए रोहनप्रीत सिंह आज इस मंजिल तक पहुंच पाए हैं।
Read Also: Real life inspirational stories in hindi
Rohanpreet Singh की पसंद
No 1: इनके पसंदीदा अभिनेता सनी देओल और ज़ायेद खान हैं,
No 2: इनकी पसंदीदा अभिनेत्री अलिया भट्ट और माधुरी दीक्षित है,
No 3: इनको “तेरे बिन सानु सोनिया” रबी शेरगिल द्वारा गाया गया गाना बहुत प्रिय है,
No 4: इनकी पसंदीदा गायक कलाकार “दिलजीत दोसांझ और नुसरत फ़तेह अली खान” है,
No 5: इन्हें खाने में बटर चिकन,काजू बर्फी, पिज़्ज़ा और दाल फ्राई काफी ज्यादा पसंद है,
No 6: इनका पसंदीदा रंग सफेद और पीला है,
No 7: इन्हें क्रिकेट देखना काफी ज्यादा पसंद है।
Read Also: Life is struggle in hindi
ज्ञात नहीं है | |
rohanpreetsingh | |
ज्ञात नहीं है | |
Youtube | ज्ञात नहीं है |
ज्ञात नहीं है |
Read Also: Inspirational story in hindi language
Rohanpreet Singh की कमाई (Net Worth)
दोस्तों माना जाता है कि रोहनप्रीत सिंह की कमाई “1 मिलियन डॉलर” के करीब है, हालांकि अभी यह पूर्ण रूप से निर्धारित नहीं हुआ है कि इनकी कमाई कितनी है।
Read Also: Color fitting best small business ideas
रोहनप्रीत सिंह के जीवन के रोचक तथ्य
No 1: यह एक मशहूर टिक-टोकर रह चुके हैं,
No 2: इन्होंने “हिन्दुस्तानी क्लासिकल म्यूजिक” से म्यूजिक सीखा है,
No 3: इन्होंने भारत के अलावा और भी कई देशों में अपने शो किए हैं,
No 4: इनके अंकल काफी अच्छे सिंगर होने के साथ-साथ “आल इंडिया रेडियो” मैं काम करते थे,
Read Also: Online paise kaise kamaye
रोहनप्रीत सिंह के गाने
- तकलीफ
- पहली मुलाकात
- ऐंकन कलियां
- हेल्लो हाय
- वाह वाह जट्टा
- सोनी लगदी
- ऐडा ही सोहणी
Read Also: Best affiliate programs in india
FAQ’s
रोहनप्रीत सिंह कौन है?
रोहनप्रीत सिंह काफी अच्छे सिंगर हैं।
रोहनप्रीत सिंह ने नेहा कक्कड़ से शादी किस साल में की थी?
24 अक्टूबर 2020
रोहनप्रीत सिंह का सबसे पॉपुलर गाना कौन सा है?
वैसे तो इन के सभी गाने काफी अच्छे हैं पर इनका सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला गाना “सोनी लगदी” है।
रोहनप्रीत सिंह और नेहा कक्कड़ की उम्र में कितना अंतर है?
नेहा कक्कड़ का जन्म साल 1988 में हुआ था जबकि रोहन जी का जन्म 1994 में हुआ था, इसके हिसाब से नेहा कक्कड़ रोहनप्रीत से लगभग 6 साल बड़ी है।
Read More Post:
- Manya surve biography in hindi
- Balika vadhu all episode watch online
- Kratika sengar biography in hindi
Conclusion:
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको रोहनप्रीत सिंह के बारे में बताया है, उनके जीवन से रिलेटेड लगभग सभी बातें हमने आपके साथ साझा की है,
इस पोस्ट (Rohanpreet Singh biography in Hindi) से रिलेटेड अगर आपके कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं, साथ ही दोस्तों इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर साझा करें,
अगर आप आगे भी इसी तरह की अपडेट्स प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर सब्सक्राइब करें, धन्यवाद।