नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपको “Sasural simar ka” सीरियल की कहानी, इसके सभी किरदार और इस सीरियल से जुड़े हुए सभी तथ्य आपके साथ साझा किए गए हैं,
दोस्तों अगर आपको टीवी पर सीरियल देखना पसंद है, तो आपने “ससुराल सिमर का” सीरियल भी जरूर देखा होगा, जो कि अपने समय का काफी पॉपुलर सीरियल रह चुका है,

अगर आपने अभी तक ससुराल सिमर का सीरियल नहीं देखा है और उसे देखना चाहते हैं, या फिर आप ससुराल सिमर का सीरियल देख चुके हैं और आप उसके काफी बड़े फैन हैं,
तो आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पढ़नी चाहिए, इस पोस्ट में हमने आपको ससुराल सिमर का सीरियल से रिलेटेड सभी जरूरी जानकारियां दी है और साथ ही आपको यह भी बताया है, कि अब आप इस सीरियल को कैसे और कहां पर ऑनलाइन जाकर देख सकते हैं,
Contents
Sasural simar ka wiki | Sasural simar ka cast
धारावाहिक का पूरा नाम | ससुराल सिमर का – कहानी का एक सुखद अन्त |
निर्देशक | पवन कुमार |
लेखक | दामिनी के. शैट्टी, सोनाली जाफ़र, जयेश पाटिल, राजेश दुबे, वेद राज, सुधीर कुमार |
नाट्य भाषा | हिन्दी |
कुल एपिसोड | 2054 |
धारावाहिक की शूटिंग | वृंदावन, नई दिल्ली |
धारावाहिक की शुरुआत | 25 अप्रैल 2011 |
धारावाहिक की समाप्ति | 2 मार्च 2018 |
निर्माण कंपनी का नाम | रश्मि शर्मा टेलीफिल्म्स |
सर्जक | राजकुमार मिश्रा |
Read Also: Balika vadhu all episode watch online
ससुराल सिमर का सीरियल से जुड़ी जानकारी
दोस्तों “Sasural simar ka” धारावाहिक हिंदी भाषा में बनाया गया है, जो कि एक भारतीय धारावाहिक है, इस धारावाहिक को “कलर्स टीवी चैनल” पर प्रसारित किया जाता था,
इस धारावाहिक की शुरुआत 25 अप्रैल 2011 को की गई थी, यानी कि इस धारावाहिक का प्रथम भाग 25 अप्रैल 2011 को कलर्स टीवी चैनल के ऊपर दिखाया गया था,
दोस्तों यहां आपकी जानकारी के लिए बता दूं, ससुराल सिमर का भारतीय धारावाहिकों में सबसे ज्यादा लंबे समय तक प्रसारित होने वाले धारावाहिकों में से एक है, जिसे छठे नंबर का स्थान प्राप्त है,
यह धारावाहिक लगभग 7 साल तक चला था, जो कि सफलतापूर्वक संपूर्ण धारावाहिक टीवी पर दिखाने के बाद यह 2 मार्च 2018 को समाप्त हो गया था, इस धारावाहिक के कुल 2054 एपिसोड बने हुए हैं।
Read Also: Kabir das biography in hindi
ससुराल सिमर का धारावाहिक के मुख्य किरदार
दोस्तों अभी अगर हम “Sasural simar ka” धारावाहिक में मुख्य किरदार निभाने वाले सभी कलाकारों की बात करें तो उनके नाम कुछ इस तरह से हैं,
- दीपिका कक्कर
- अविका गोर
- शोएब इब्राहीम
- धीरज धूपर
- मनीष रायसिन्घन
- कीर्ति केलकर
- मजहेर सायद
- ज्याति भाटिया
- वैशाली टक्कर
- कृषन बरेटो
- वरुण शर्मा
- रोहन मेहरा
- सिद्धार्थ शिवपुरी
- निक्की शर्मा
- मोनिका शर्मा
इन सभी के अलावा भी बहुत से लोगों ने इस धारावाहिक के अंदर काम किया है, पर यहां हमने जो नाम आपके साथ साझा किए हैं, वह सभी ससुराल सिमर का धारावाहिक मैं मुख्य किरदार के अंदर नजर आते हैं।
Read Also: Mahendra singh dhoni biography in hindi
ससुराल सिमर का धारावाहिक की कहानी | Sasural simar ka written episode
ससुराल सिमर का धारावाहिक की पूरी शूटिंग “वृंदावन” में की गई है, इस धारावाहिक के अंदर हमें “सिमर और रोली” नाम की दो बहनों की कहानी बताई गई है,
इस धारावाहिक के अंदर सिमर का रोल मुख्य भूमिका में दिखाया गया है दोस्तों हमें धारावाहिक के अंदर बताया जाता है, कि सिमर का बचपन से ही काफी अच्छी नर्तक तक बनने का सपना रहता है,
पर सिमर के माता-पिता का सिमर के नृत्य को गलत दिशा में ले जाने का उनका विचार रहता है, क्योंकि वह सिमर के नृत्य के जरिए काफी अच्छा पैसा कमाना चाहते थे, इसलिए वह सिमर के नृतक बनने के सपने को कभी पूरा होना नहीं देना चाहते थे, वह उसके इस फैसले के खिलाफ रहते थे,
इसी बीच सिमर के माता-पिता सिमर की शादी एक बहुत ही अमीर व्यापारी “प्रेम राजेंद्र भारद्वाज” के साथ पक्की कर देते हैं और उसी बीच सिमर की छोटी बहन को प्रेम के छोटे भाई “सिद्धार्थ” से प्यार हो जाता है जिसके चलते दोनों बहनों की शादी भारद्वाज परिवार में हो जाती है,
दोस्तों इसके बाद इस धारावाहिक की पूरी कहानी सिमर और उसकी छोटी बहन रोली के शादीशुदा जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है, इस धारावाहिक में हमें दोनों बहनों का मिल जुल कर रहना, सुख दुख में एक दूसरे का साथ देना, जीवन की सभी कठिनाइयों का सामना एक दूसरे के साथ मिलकर करना दिखाया गया है,
दोस्तों इससे आगे की कहानी अगर हम यहां आपको बता देंगे तो आपका धारावाहिक को देखने का रोमांच पूरा खत्म हो जाएगा, इसलिए इस धारावाहिक की कहानी को पूरा जानने के लिए आपको इस धारावाहिक को देखना होगा,
Read Also: Online jobs for students
Sasural simar ka all episode कैसे देखें
दोस्तों “Sasural simar ka all episode” देखने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि इस धारावाहिक के सभी एपिसोड आपको यूट्यूब पर मौजूद कलर्स चैनल के ऊपर देखने को मिल जाएंगे, जिसका लिंक यहां हमने आपके साथ साझा किया है,
यहां दिए लिंक पर क्लिक करके आप बहुत ही आसानी से ससुराल सिमर का धारावाहिक के सभी एपिसोड देख सकते हैं।
Read Also: Mobile app se paise kaise kamaye in hindi
Sasural simar ka season 2
दोस्तों “ससुराल सिमर का” धारावाहिक की सफलता को देखते हुए, इस धारावाहिक का सीजन 2 बन रहा है, जो कि अभी कलर्स टीवी चैनल पर प्रसारित किया जा रहा है,
ससुराल सिमर का सीजन 2 को 26 अप्रैल 2021 से शुरू किया गया है, जो कि कलर्स टीवी चैनल पर शाम 6:30 बजे सोमवार से शनिवार को प्रसारित किया जाता है।
FAQ’s
Sasural simar ka सीरियल का निर्माण किसने किया है?
ससुराल सिमरन का सीरियल धारावाहिक का निर्माण “रश्मि शर्मा टेलीफिल्म्स” के द्वारा किया गया है।
ससुराल सिमरन का धारावाहिक कब से कब तक चला?
ससुराल सिमरन का धारावाहिक 25 अप्रैल 2011 से 2 मार्च 2018 तक कलर्स टीवी चैनल पर दिखाया गया था।
Sasural simar ka धारावाहिक किस चैनल पर प्रसारित किया जाता था?
इस धारावाहिक को “कलर्स टीवी चैनल” के ऊपर प्रसारित किया जाता था।
ससुराल सिमर का सीरियल के कुल कितने एपिसोड बने हैं?
ससुराल सिमर का सीरियल के कुल 2054 एपिसोड बनाए गए हैं।
Read More Post:
- Balika vadhu all episode watch online
- Manya surve biography in hindi
- Rhea sharma biography
- Rubina dilaik biography in hindi
- Kratika sengar biography in hindi
Conclusion:
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको “Sasural simar ka” टीवी सीरियल की कहानी और उसके किरदारों के बारे में बताया है, साथ ही हमने आपको ससुराल सिमर का सीरियल से जुड़ी सभी जानकारियां दि है,
इस पोस्ट से रिलेटेड अगर आपके कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं, साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर साझा करें, आगे भी अगर आप इसी तरह की अपडेट्स प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट पर सब्सक्राइब करके जाएं, धन्यवाद।