Shaktiman: भारत का सबसे ज्यादा पॉपुलर शक्तिमान टीवी सीरियल, जिसे लोग आज भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं, उसे अब आप जल्द ही बड़े पर्दे पर देख पाएंगे,
हाल ही में यूट्यूब पर शक्तिमान उर्फ मुकेश खन्ना ने शक्तिमान मूवी को लेकर अपना एक मूवी ट्रेलर लॉन्च किया है जिसमें बताया गया है कि शक्तिमान अब आप को बड़े पर्दे पर देखने को जल्द ही आपके नजदीकी सिनेमाघरों में मिल जाएगा,
अगर आप शक्तिमान लवर हैं या upcomming shaktimaan movie को बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ें, यहां पर हमने आपको शक्तिमान मूवी मैं इस बार शक्तिमान का रोल प्ले करते हुए आप किसे देख पाएंगे, शक्तिमान मूवी कब तक लांच होगी इससे संबंधित पूरी जानकारी दी है,
साथ ही यहां आपको शक्तिमान टीवी सीरियल से जुड़ी जानकारी भी दी गई है तो आइए जानते हैं शक्तिमान सीरियल और शक्तिमान मूवी के बारे में।
Contents
Shaktimaan Movie Updates
बच्चों का पहला सुपर हीरो और बुजुर्गों के लोकप्रिय shaktimaan serial अब बड़े पर्दे में आने को तैयार हो चुका है। अभी हाल में ही शक्तिमान मूवी को लेकर कुछ अहम जानकारियां सामने आई है इसके साथ ही मूवी का टीजर भी रिलीज हो चुका है जिसमें फिल्म काफी ज्यादा शानदार दिखाई पड़ रही है।
आपको बता दें फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर इस बात की पुष्टि की है हालांकि अभी फिल्म का मुख्य किरदार कौन निभा रहा है इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है तो यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा कि इस बार हमारे सामने शक्तिमान बनकर कौन आएगा।
Mobile caller tune: अगर आप अपने मोबाइल की कॉलर ट्यून को हटाना चाहते हैं, या कॉलर ट्यून लगाना चाहते हैं तो यहां दिए लिंक पर क्लिक करें।
Shaktimaan serial ke bare mein kuch baten
दुनिया और भारत के विभिन्न देश के बच्चे ही-मेन, सुपरमेन, बेटमेन देखना काफी ज्यादा पसंद करते थे लेकिन हमारे भारत देश के बच्चे सबसे ज्यादा शक्तिमान देखना पसंद करते थे, वर्तमान समय में अगर आप किसी से पूछेंगे कि वह बचपन में कौन सा शो देखना पसंद करते थे तो निसंदेह उनका जवाब शक्तिमान ही होगा,
उस वक्त पर टेलीविजन में प्रसारित होने वाला शक्तिमान शो काफी ज्यादा हिट सीरियल हुआ करता था इस सीरियल को केवल बच्चे ही नहीं बल्कि बड़े भी देखना पसंद करते थे।
Best camera apps: अपनी फोटो को शानदार बनाने के लिए यहां दिए लिंक पर क्लिक करके बेस्ट कैमरा एप्स को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें।
Shaktimaan Serial Ki Kahani Sanjhep Mein
इस टीवी शो में दिखाया गया था कि जैसे जैसे कलयुग लग रहा है वैसे वैसे ही संसार में इंसानियत खत्म होती जा रही है और लोगों में लालच पाप बेईमानी सब कुछ बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में 6000 साल पहले सूर्यवंशी ने एक ऐसे बालक का चुनाव किया जो संसार की इन बुराइयों से लड़े और अच्छाई एंव शांति की स्थापना फिर से इस दुनिया में करें।
इसके अलावा शक्तिमान सीरियल शो में ब्रह्मांड की 5 शक्तियों पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश का जिक्र भी किया गया है और इन्हें जाग्रत करके वो बालक सुपर ह्युमन बन जाता है, अंत में वह दुनिया में आता है और बुराई पर अच्छाई की जीत का संकल्प लेता है। उसकी शक्तियों को देखते हुए एक पत्रकार ने उसे शक्तिमान नाम दे दिया था।
इसके साथ ही शक्तिमान सीरियल में यह बालक एक दूसरे रूप में दुनिया में भी रहता था जिससे किसी को उसके शक्तिमान होने का शक ना हो। दुनिया में यह इंसान “पंडित गंगाधर विद्याधर मायाधर ओमकारनाथ शास्त्री” के नाम से जाना जाता था।
Free coupon code: फ्री कूपन कोड कैसे प्राप्त करें इसकी पूरी जानकारी यहां दिए लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।
Shaktimaan Serial Mein Shaktimaan Ka Kirdar Kisne Nibhaya Tha
शक्तिमान सीरियल में कई किरदार थे लेकिन सीरियल का मुख्य किरदार शक्तिमान की भूमिका मुकेश खन्ना ने निभाई थी।
Shaktiman Serial online Kaise Dekhen
यदि आप शक्तिमान सीरियल ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो आपको बता दे इस सीरियल को देखने के लिए कई सारे प्लेटफार्म मौजूद है जैसे कि हॉटस्टार, एयरटेल एक्सट्रीम, voot जहां से सब्सक्रिप्शन लेकर आप इस सीरियल का पूरा एपिसोड देख सकते हैं।
इसके अलावा आप शक्तिमान शो को यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं जो कि बिल्कुल मुफ्त है, आपकी जानकारी के लिए बता दें अल्ट्रा बॉलीवुड चैनल पर इस शो के सभी एपिसोड आपको फ्री में देखने को मिलेंगे।
Mobile backup: अगर आप अपने मोबाइल का बैकअप लेना चाहते हैं और उसे किसी और मोबाइल पर रीस्टोर करना चाहते हैं तो इसकी जानकारी यहां दिए लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।
Shaktiman Serial TV Cast
- Swati Anand
- Raj Premi
- Govind khatri
- Shubhangi Latkar
- Faqir Nabi
- Ajit Mehra
- Urmila Amar
- Shamsuddin
- Dinker Jani
- Nasir Hakim Ansari
- Arun Mathur
- Kavish Mishra
- Ghalib Asadbhopali
- Manav Sohal
- Himanshu Jhunjhunwala
- Nirmal Jani
- Zeena Bhatia
- Manoj Soni
- Mohini Ghosh
- Neelam Mehra
होम पेज पर जाएं | यहां क्लिक करें |
आगे और पढ़ें:
- मोबाइल में वीडियो सॉन्ग कैसे डाउनलोड करें?
- Freecharge अकाउंट को कैसे डिलीट करें?
- मोबाइल का बैलेंस कैसे चेक करते हैं?
- UPI apps का पिन कैसे रिसेट करते हैं?
- Call barring किसे कहते हैं?
Conclusion: निष्कर्ष
हमें उम्मीद है हमारा आज का लेख Shaktiman, Shaktiman TV Show पसंद आया होगा, आज के इस पोस्ट में हमने आपको shaktiman के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है,
यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स के जरिए अपना सवाल पूछ सकते हैं, धन्यवाद।