नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में हमने आपको बताया है, skype meaning in hindi क्या है, skype को कैसे यूज करते हैं, स्काइप में अकाउंट कैसे बनाएं, स्काइप में कॉल कैसे करते हैं, स्काइप में ग्रुप कैसे बनाते हैं,
किस तरह से आप अपने (how to delete skype account on android) स्काइप अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं, दोस्तों इसके साथ ही आपको इस पोस्ट में स्काइप से रिलेटेड सभी जरूरी जानकारियां दी गई है,
अगर आप हमारी इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ लेते हैं, तो skype से रिलेटेड आपको इस पोस्ट में सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे और आपको किसी और पोस्ट को पढ़ना या किसी वीडियो को देखना नहीं पड़ेगा।
Contents
- 1 Skype क्या है? । Skype meaning in Hindi
- 2 Skype मैं अकाउंट कैसे बनाएं
- 3 Skype मैं ग्रुप कैसे बनाते हैं | How to create group in skype
- 4 Skype अकाउंट की id कैसे चेक करें | How to check skype id
- 5 Skype अकाउंट की आईडी कैसे बदलें
- 6 Skype अकाउंट का पासवर्ड कैसे बदलें | How to change password in skype
- 7 Skype को कंप्यूटर में कैसे चलाएं
- 8 Skype अकाउंट को कैसे डिलीट करें | How to delete skype account
- 9 FAQ For Skype
- 10 Conclusion:
Skype क्या है? । Skype meaning in Hindi
“Skype meaning in hindi – स्काइप एक ऐसा सॉफ्टवेयर है, जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन किसी भी व्यक्ति से बात कर सकते हैं”,
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको समझ में आ गया होगा skype meaning क्या है और इसे किस काम में इस्तेमाल किया जाता है।
Read Also: Without software hide data in image
Skype मैं अकाउंट कैसे बनाएं
दोस्तों स्काइप में अकाउंट बनाना काफी आसान है, स्काइप में अकाउंट बनाने के लिए आपको नीचे बताई गई निम्नलिखित सभी स्टेप्स को फॉलो करना है,
Step 1: Skype apk download करें
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में skype apk को डाउनलोड करना है, जिसे आप नीचे दिए डाउनलोड बटन पर click करके डाउनलोड सकते हैं,
Wait Link Available in 40 seconds.
Step 2: Skype app को ओपन करें
दोस्तों स्काइप ऐप को डाउनलोड करने के बाद अब उसे आपको अपने मोबाइल में ओपन कर लेना है, ऐप को ओपन करते ही आपके सामने नीचे पिक्चर में दिखाएं अनुसार “sign in or create” का बटन आ जाएगा, जिस पर आपको क्लिक करना है,
Step 3: Skype app में sign in करें
दोस्तों स्काइप ऐप में sign in करने के लिए जैसे ही आप sign in बटन पर क्लिक करते हैं, तो आपके सामने एक ईमेल डालने का ऑप्शन आ जाएगा, जिसमे आपको नीचे पिक्चर में दिखाएं अनुसार “create one” का ऑप्शन नजर आएगा, जिस पर आपको क्लिक करना है,
क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया ऑप्शन आ जाएगा, जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर, आपका पूरा नाम और इसके बाद एक अच्छा सा पासवर्ड रख लेना है और फिर आपको signup बटन पर क्लिक कर देना है,
दोस्तों इसके बाद आपका अकाउंट स्काइप ऐप के अंदर बन जाएगा, जिसे आप अब इस्तेमाल कर सकते हैं, उम्मीद है आपको समझ में आ गया होगा कि skype app में कैसे अकाउंट बनाते हैं।
Read Also: Computer speed fast kaise kare
Skype मैं ग्रुप कैसे बनाते हैं | How to create group in skype
Skype मैं ग्रुप बनाना बहुत ही आसान है, स्काइप में ग्रुप बनाने के लिए आपको नीचे बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो करना है,
Step 1: Skype app को ओपन करें
स्काइप के अंदर अपना एक ग्रुप बनाने के लिए आपको सबसे पहले स्काइप ऐप को अपने मोबाइल में ओपन कर लेना है,
Step 2: Chat settings को ओपन करें
स्काइप में ग्रुप बनाने के लिए आपको स्काइप ऐप के अंदर नीचे पिक्चर में दिखाएं अनुसार चैट सेटिंग के “edit icon” पर क्लिक करना है,
Step 3: New group chat ऑप्शन पर क्लिक करें
Chat setting को ओपन करने के बाद आपके सामने काफी सारे ऑप्शन आ जाएंगे, जिनमें से आपको “new group chat” के ऑप्शन पर क्लिक करना है,
Step 4: Group का नाम रखें
अब इसके बाद आपके सामने ग्रुप का नाम एंटर करने का ऑप्शन आ जाएगा, जिसमें आपको अपने ग्रुप का कोई अच्छा सा नाम रख लेना है, जो भी आपको पसंद हो और उसके बाद आपको “next” के बटन पर क्लिक करना है,
Step 5: दोस्तों को ग्रुप में invite करें
अब इसके बाद आपके सामने उन सभी लोगों के नाम आ जाएंगे जो कि पहले से स्काइप ऐप को यूज कर रहे हैं, आपको उनमें से जिन दोस्तों को भी अपने ग्रुप में ज्वाइन करना हो उन सभी को सेलेक्ट करके “done” के बटन पर क्लिक कर देना है,
दोस्तों इस तरह इस पूरी प्रोसेस को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से स्काइप के ऊपर अपना ग्रुप बना सकते हैं।
Read Also: Computer auto restart problem fix kaise kare
Skype अकाउंट की id कैसे चेक करें | How to check skype id
दोस्तों काफी लोग स्काइप के अकाउंट में अपनी Skype account ID को सर्च नहीं कर पाते हैं, वह अपने अकाउंट को लेकर काफी कंफ्यूज रहते हैं, कि उन्हें अपने स्काइप अकाउंट की आईडी कहां मिलेगी,
क्योंकि बहुत सी बार हमारे दोस्त हमसे हमारी skype account ID पूछ लेते हैं, ताकि वह हमारे स्काइप के अकाउंट के साथ जुड़ सके और वह हमारे साथ ऑनलाइन चैट कर सकें, पर ऐसे में हम अपनी स्काइप अकाउंट आईडी को अपने दोस्तों के साथ साझा नहीं कर पाते हैं,
क्योंकि हमें हमारे स्काइप अकाउंट की आईडी पता नहीं होती है, अगर आपको भी कुछ इसी तरह की प्रॉब्लम्स को पेश करना पड़ता है, तो आपको नीचे बताई गई हमारी सभी स्टेप्स को फॉलो करना है और नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करके आप यह काफी आसानी से समझ जाएंगे, कि आपको आपकी स्काइप आईडी कहां देखने को मिलेगी,
Step 1: Skype account को ओपन करें
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या फिर अपने कंप्यूटर में अपने स्काइप अकाउंट को ओपन कर लेना है,
Step 2: Profile icon पर क्लिक करें
इसके बाद आपको नीचे पिक्चर में दिखाएं अनुसार स्काइप ऐप के अंदर अपने “profile icon” पर क्लिक करना है,
Step 3: Skype profile ऑप्शन पर क्लिक करें
दोस्तों जैसे ही आप अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करते हैं, तो उसके बाद आपके सामने काफी सारे ऑप्शन आ जाएंगे, जिसमें आपको नीचे पिक्चर में दिखाएं अनुसार “skype profile” के ऑप्शन पर क्लिक करना है,
Step 4: Skype name ऑप्शन पर क्लिक करें
अब इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुल जाएगा, जिसमें आपको “skype name” का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है,
क्लिक करते ही आपको स्काइप आईडी कॉपी करने का एक ऑप्शन मिल जाता है, जिस पर आपको क्लिक कर देना है, इससे आपकी स्काइप आईडी कॉपी हो जाएगी, जिसे अब आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं,
और अपने दोस्तों को अपनी स्काइप आईडी के जरिए जोड़ सकते हैं और उनसे ऑनलाइन चैट कर सकते हैं, उम्मीद है आपको समझ में आ गया होगा कि आप स्काइप अकाउंट में अपनी (How to check skype id) स्काइप आईडी को कैसे सर्च कर सकते हैं।
Read Also: Best video compressor software
Skype अकाउंट की आईडी कैसे बदलें
दोस्तों जब हम स्काइप पर अपना अकाउंट बनाते हैं तो skype में हमारी अकाउंट आईडी ऑटोमेटिक बन जाती है पर हमें जो skype id मिलती है, वह एक पासवर्ड की तरह होती है, जिसे याद रखना काफी मुश्किल होता है,
इसलिए काफी बार हम सोचते हैं कि क्यों ना हम अपनी स्काइप आईडी को आसान बना लें और इसे अपने हिसाब से बदल ले, पर दोस्तों यहां आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बता दूं,
स्काइप अकाउंट की आईडी को बदलने के लिए आपको स्काइप अकाउंट में कोई भी ऑप्शन नहीं मिलता है और इसके कारण आप अपनी स्काइप आईडी को कभी भी बदल नहीं सकते हैं आपको जो शुरू में अकाउंट बनाने पर आईडी मिलती है,
वही आईडी आपको हमेशा याद रखनी होगी, उम्मीद है आपको समझ में आ गया होगा कि स्काइप आईडी को आप बदल नहीं सकते हैं।
Read Also: Pendrive me password kaise lagaye
Skype अकाउंट का पासवर्ड कैसे बदलें | How to change password in skype
दोस्तों अगर आप अपने स्काइप अकाउंट के पासवर्ड को बदलना चाहते हैं, (how to change password in skype) तो आपको नीचे बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो करना है,
Step 1: Profile icon पर क्लिक करें
दोस्तों सबसे पहले आपको अपनी स्काइप ऐप को अपने मोबाइल के अंदर ओपन कर लेना है और उसके बाद आपको अपने “profile icon” पर क्लिक करना है,
Step 2: My Microsoft account पर क्लिक करें
प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपकी प्रोफाइल ओपन हो जाएगी, जिसमें आपको नीचे पिक्चर में दिखाएं अनुसार “My Microsoft account” का एक ऑप्शन नजर आएगा, जिसके ऊपर आपको क्लिक करना है,
क्लिक करते ही आपका स्काइप अकाउंट आपके गूगल क्रोम ब्राउजर के ऊपर रीडायरेक्ट होकर खुल जाएगा,
Step 3: Password enter करे
इसके बाद दोस्तों जैसे ही आपकी ऐप क्रोम ब्राउज़र के ऊपर ओपन होती है, तो उसमें आपको पासवर्ड डालने का ऑप्शन मिलता है, जिसमें आपको अपने स्काइप अकाउंट का पासवर्ड डालकर “sign in” बटन पर क्लिक करना है,
Step 4: Change password के ऑप्शन पर क्लिक करें
दोस्तों इसके बाद अब आपके सामने एक नया page open होगा, जिसमें आपको नीचे पिक्चर में दिखाएं अनुसार “Change password“ का ऑप्शन मिल जाएगा जिस पर आप को क्लिक करना है,
Step 5: Verify identity के ऑप्शन पर क्लिक करें
जैसे ही आप चेंज पासवर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो उसके बाद आपके सामने “Verify identity” का एक ऑप्शन आ जाता है, जिसमें आपको अपने अकाउंट की आइडेंटी को वेरीफाई करना है, कि आप ही अपने अकाउंट के असली मालिक हैं,
और अपनी आइडेंटी को वेरीफाई करने के लिए आपको नीचे पिक्चर में दिखाएं अनुसार “i have a code” के ऑप्शन पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही आपके स्काइप अकाउंट में रजिस्टर्ड ईमेल या फिर मोबाइल नंबर पर आपको 4 डिजिट का कोड जाएगा,
जिसे आपको यहां स्काइप के अंदर डालकर “next” बटन पर क्लिक करना है,
Step 6: New password डालकर सेव करें
दोस्तों अब आपके सामने एक new page ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको अपना ओल्ड पासवर्ड डालकर अपना न्यू पासवर्ड रख लेना है और फिर सेव बटन पर क्लिक कर देना है,
इस तरह आप इस सिंपल प्रोसेस को फॉलो करके काफी आसानी से अपने स्काइप अकाउंट के पासवर्ड को बदल सकते हैं।
Read Also: How to delete all post from facebook
Skype को कंप्यूटर में कैसे चलाएं
दोस्तों स्काइप को कंप्यूटर में चलाना बहुत ही आसान है, क्योंकि कंप्यूटर में स्काइप चलाने के लिए आपको कंप्यूटर के लिए एक स्काइप का सॉफ्टवेयर मिल जाता है जिसे आप अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करके स्काइप को अपने कंप्यूटर में इस्तेमाल कर सकते हैं,
यदि अगर आप कंप्यूटर में स्काइप को चलाना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके स्काइप सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते हैं,
स्काइप सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर में डाउनलोड करने के बाद उसे आप अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करके इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने मोबाइल की तरह स्काइप को अब आप अपने कंप्यूटर में भी चला सकते हैं।
Read Also: Google pay apk kaise use kare
Skype अकाउंट को कैसे डिलीट करें | How to delete skype account
अगर आप स्काइप का यूज नहीं करते हैं और उसे हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं तो आप नीचे बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो करके skype account delete कर सकते हैं,
Step 1: Login Skype account
दोस्तों स्काइप अकाउंट को डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्काइप अकाउंट के अंदर लॉगिन कर लेना है,
Step 2: Profile icon पर क्लिक करें
Skype account मैं login करने के बाद अब आपको अपनी “profile icon“ पर क्लिक करना है,
Step 3: Settings को ओपन करें
दोस्तों अब इसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शंस आ जाएंगे, जिनमें से आपको सबसे नीचे “Settings” का ऑप्शन मिलेगा, जिसके ऊपर आपको क्लिक करना है,
Step 4: Account & profile के ऑप्शन पर क्लिक करें
सेटिंग्स में जाने के बाद आपके सामने फिर से बहुत से ऑप्शन आ जाएंगे, जिनमें से आपको सबसे ऊपर “account & profile” के ऑप्शन पर क्लिक करना है,
Step 5. Close your account के ऑप्शन पर क्लिक करें
दोस्तों अब इसके बाद आपके सामने कुछ और ऑप्शन आ जाएंगे, जिनमें से आपको सबसे नीचे “close your account” का ऑप्शन मिल जाता है जिसके ऊपर आपको क्लीक करना है,
क्लिक करते ही आपकी एप क्रोम ब्राउजर के अंदर ओपन हो जाएगी, जिसमें आपको अपने स्काइप की अकाउंट आईडी और पासवर्ड डालकर उसमे लॉगइन कर लेना है,
अकाउंट में लॉग इन करने के बाद आपके सामने कुछ टर्म्स एंड कंडीशन का एक फॉर्म आ जाएगा, जिसमें आपको उनकी सभी टर्म्स एंड कंडीशन पर टिक लगाकर क्लोज अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, इससे आपका स्काइप का अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो जाएगा।
Read Also: Facebook autoplay video band kaise kare
FAQ For Skype
Skype को कब और किसने बनाया है?
Skype को साल 2003 में skype limited द्वारा बनाया गया था।
क्या हम skype अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं?
जी हां दोस्तों आप अगर चाहो तो अपने स्काइप अकाउंट को हमेशा के लिए बंद कर सकते हैं और स्काइप अकाउंट को आप कैसे डिलीट कर सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी हमने हमारी पोस्ट में दी है, जिसे आप फॉलो करके अपने स्काइप अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।
Skype क्या है?
स्काइप एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से आप अपने सभी दोस्तों को एक जगह ऑनलाइन जोड़कर उनसे ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग, ऑनलाइन चैट, मैसेजिंग कर सकते हैं।
Read More Post:
- Best call recording app for android
- Mobile se logo kaise banaye
- Best music player for android
- Whatsapp stickers kaise download kare
- Mobile number ka location kaise patta kare
Conclusion:
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको बताया है, कि आप किस तरह skype का इस्तेमाल कर सकते हैं, skype पर अकाउंट बना सकते हैं, skype हमारे क्या काम आता है, साथ ही skype से रिलेटेड लगभग हमने हर जानकारी आपके साथ साझा की है,
अगर आप स्काइप से रिलेटेड जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारी “Skype meaning in hindi | Skype से जुड़ी जानकारी” पोस्ट को एक बार लास्ट तक जरूर पढ़ें और स्काइप से रिलेटेड आपके कोई भी सवाल हो या आप skype से रिलेटेड कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं,
दोस्तों आगे भी अगर आप इसी तरह की अपडेट्स प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट पर subscribe करके जाएं, धन्यवाद।