VIP fancy mobile number: अब मिलेगा सबको vip मोबाइल नंबर, वीआईपी मोबाइल नंबर कैसे ले, मनपसंद का मोबाइल नंबर कैसे प्राप्त करें।
नमस्कार दोस्तों, आज के समय में हर कोई एक अच्छा और काफी यूनिक mobile fancy number अपने पास रखना चाहता है, ताकि वह उसे आसानी से याद रख सके और जब वह किसी के साथ अपना नंबर शेयर करें,
तो वह नंबर इतना सिंपल हो कि सामने वाले को जैसे ही कोई अपना नंबर बताएं तो उसे नंबर बताते ही याद हो जाए,
पर ऐसे में काफी मुश्किल होता है एक अच्छे नंबर का चुनाव करना क्योंकि जब हम किसी मोबाइल शॉप के ऊपर जाते हैं एक नया सिम कार्ड खरीदने, तो वह हमें कुछ ऑप्शंस दे देता है जिनमें से हमें अपना एक मोबाइल नंबर चुनना होता है,
और ऐसे में हमारे हाथ एक अच्छा vip number नहीं लगता है और हमें जैसा भी नंबर मिलता है उसे हमें लेना ही पड़ता है, पर अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि vodafone-idea ने अपना एक नया प्लान लॉन्च किया है जिसके अंतर्गत आप घर बैठे अपने मनपसंद का vi fancy numbers प्राप्त कर सकते हैं,
वह कैसी इसकी आपको यहां इस पोस्ट में पूरी जानकारी दी गई है अगर आप अपने मनपसंद का नंबर लेना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ें।
VIP fancy mobile number: अब मिलेगा सबको vip मोबाइल नंबर
दोस्तों हाल ही में vodafone-idea ने अपने यूजर्स बढ़ाने के लिए एक नया तरीका निकाला है जो कि हम सब के लिए काफी ज्यादा लाभदायक है,
Vodafone-idea ने इस बार हर किसी को यह मौका दिया है कि वह अपने मनपसंद का नंबर घर बैठे खरीद सकता है और यह ऑफर प्रीपेड और पोस्टपेड वाले दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है,
अब अगर बात की जाए कि अपना मनपसंद का vip number किस तरह चुने तो उससे संबंधित यहां पर हमने आपको पूरी जानकारी दी है इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए आपको नीचे बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो करना है।
Photo editor: अगर आप अपनी फोटो को सुंदर बनाना चाहते हैं, फोटो सजाने वाले सबसे अच्छे एप्स की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यहां दिए लिंक पर क्लिक करें।
No 1: Vodafone-idea की वेबसाइट पर जाएं
अपने मनपसंद का वीआईपी मोबाइल नंबर सेलेक्ट करने के लिए आपको सबसे पहले नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके वोडाफोन आईडिया की ऑफिशियल वेबसाइट के ऊपर जाना है।
No 2: Buy vip mobile number ऑप्शन पर क्लिक करें
वेबसाइट पर जाने के बाद आपको उसमें नीचे फोटो में दर्शाए अनुसार “Buy vip mobile number” का एक ऑप्शन नजर आएगा जिसके ऊपर आपको क्लिक करना है,
No 3: Sim card type choose करे
उसके बाद नीचे फोटो में दर्शाए अनुसार आपको दो ऑप्शन नजर आएंगे,
इनमें से आपको अपना Sim card type choose करना है, अगर आप बिल वाला प्लान लेना चाहते हैं तो आपको “postpaid” के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है या अगर आप मंथली मोबाइल रिचार्ज कराने वाला प्लान लेना चाहते हैं तो आपको “prepaid” वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है।
No 4: अपनी डिटेल डालें
इसके बाद अब आपको अपना पिन कोड और अपने मोबाइल का नंबर डालना है,
नोट: मोबाइल नंबर ऑनलाइन खरीदने पर आपको सिर्फ इन शहरों में ही घर बैठे अपना मनपसंद नंबर मिलेगा, जयपुर, दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद और सूरत, अगर आप इन शहरों से दूर रहते हैं तो आपको यहां घबराने की जरूरत नहीं है, आपको बस अपने नजदीकी वोडाफोन आइडिया रिटेलर या फिर किसी मोबाइल शॉप के ऊपर जाना है और वहां से आप अपने मनपसंद का मोबाइल नंबर खरीद सकते हैं।
No 5: अपना मनपसंद वीआईपी नंबर चुने
नीचे फोटो में दिखाएं अनुसार आपको एक सर्च का ऑप्शन नजर आएगा, जिसमें आपको अपने मनपसंद के अंक सर्च बॉक्स में डाल कर सर्च के बटन पर क्लिक करना है,
जैसे ही आप सर्च करते हैं तो आपके सामने कुछ नंबर आ जाएंगे जिनमें से आप अपने मनपसंद का नंबर चुन सकते हैं।
No 6: अपने घर का पता डालें
अगर आपको अपने मनपसंद का नंबर मिल जाता है और उसे आप चुन लेते हैं तो उसके बाद आपको नीचे फोटो में दिखाएं अनुसार एक एड्रेस डालने का ऑप्शन मिलता है जिसमें आपको अपना वह एड्रेस डालना है जहां पर आप अपने न्यू मोबाइल नंबर वाले सिम कार्ड को रिसीव करना चाहते हो।
No 7: Proceed to checkout बटन पर क्लिक करें
इसके बाद अब आपको सबसे आखिर में प्रोसीड टो चेकआउट बटन के ऊपर क्लिक करके अपने आर्डर को बुक कर देना है और जैसे ही आप अपना ऑर्डर बुक करते हैं तो उसके बाद आपको 2 से 3 दिन के अंदर आपके दिए एड्रेस के ऊपर आपका सिम कार्ड आ जाएगा,
दोस्तों इस तरह से आप इस सिंपल सी प्रोसेस को फॉलो करके अपने मनपसंद का यूनिक वीआईपी मोबाइल नंबर खरीद सकते हैं।
होम पेज पर जाएं | यहां क्लिक करें |
आगे और पढ़ें:
- फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स अभी डाउनलोड करें
- विवो में एप्स को कैसे हिडन करें?
- मोबाइल का डाटा ट्रांसफर करने वाली सबसे अच्छी एप्स
- UPI ऐप्स का पिन कैसे बदलें?
- सबसे अच्छा फोटो खींचने वाला एप्स
Conclusion:
आज की पोस्ट में हमने आपको वीआईपी मोबाइल नंबर कैसे खरीदें, इससे संबंधित जानकारी दी है अगर आप एक वीआईपी मोबाइल नंबर खरीदना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ें,
इस पोस्ट से संबंधित अगर आपके कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें,
आगे भी अगर आप इसी तरह की अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट पर सब्सक्राइब करके जाएं, धन्यवाद।
Good, is tricks se mujhi ek acha number mile gaya, thanks.
Nice bro.