आज की पोस्ट में हमने आपको भारत की सबसे बड़ी नदी कौन सी है, bharat ki sabse lambi nadi kaun si hai, भारत की सबसे लंबी नदी की जानकारी देते हुए 10 सबसे बड़ी नदियों के बारे में बताया है।
नर्मदा नदी 1312 किलोमीटर लंबी है। मध्यप्रदेश में इसका धार्मिक महत्व बहुत ज्यादा है, यह भारतीय उपमहाद्वीप की पांचवी सबसे लंबी नदी मानी जाती है,
इसकी लंबाई लगभग 1400 किलोमीटर है, और कृष्णा नदी का जल बहाव आखरी में जाकर बंगाल की खाड़ी में गिर जाता है,
गोदावरी नदी: इसके नाम में ही महत्त्व झलकता है, इसका नाम दक्षिण की गंगा भी है, इसकी उप नदियां प्राणहिता, इंद्रावती और मंजीरा है, इसकी लंबाई लगभग 1465 किलोमीटर है
गंगा नदी कुल 2525 किलोमीटर का सफर भारत व बांग्लादेश से तय करती है, हिमालय से लेकर बंगाल की खाड़ी के सुंदरवन तक विशाल भूभाग की सिंचाई गंगाजल से ही होती है,
यह 11 लाख 65 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्रों की यात्रा करती है, (भारत में 321279 वर्ग किलोमीटर) इसका उद्गम तिब्बत के कैलाश पर्वत श्रंखला से बोखार-चू ग्लेशियर के पास से है,
यह नदी 724 किलोमीटर के लगभग लंबी है, सूरत का बंदरगाह ताप्ती के मुहाने पर स्थित है, पूर्ण उपनदी इसकी प्रधान उपनदी है,