घड़ी के अंदर अनेकों पहिए लगे होते हैं, जो किसी पतनशील भार द्वारा या कमानी के द्वारा उत्पन्न ऊर्जा से चलती है, दोस्तों घड़ी एक ऐसा यंत्र है जो समय को दर्शाती है, जैसे 1 दिन में 24 घंटे होते हैं और 1 घंटे में 60 मिनट और 60 मिनट में 60 सेकंड, उसी तरह घड़ी में 3 सुई होती है
प्राचीन काल में इंसान सूरज की विभिन्न अवस्थाओं के आधार पर समय का अंदाजा लगाया करते थे और कभी-कभी सही समय जानने के लिए लोग शंकुयंत्र और धूपघड़ियों का भी इस्तेमाल किया करते थे।