फाफ डू प्लेसिस के अर्धशतक पर फिरा पानी, पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से जीता मैच
Faf du Plessis के धमाकेदार 88 रन की बदौलत Royal Challengers Bangalore की टीम 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। लेकिन Punjab Kings की विस्फोटक बल्लेबाजी की वजह से 19 over में ही जीत हासिल कर ली गयी।
206 रनों का पीछा करने उतरी Punjab Kings के Shikhar Dhawan (43) और Bhanuha rajpakshe (43) ने शानदार पारी खेली। लेकिन Odeon Smith के 8 गेंदों पर 25 रन की धुआंधार पारी ने पंजाब किंग्स को 19 ओवर में ही 208 रन बनाकर विजय दिलाई।
पंजाब किंग्स के जबरदस्त खिलाड़ी Odeon Smith ने मैच का रुख बदल दिया। उन्होंने 8 ball में 25 रन बना डाले। जिसकी बदौलत Punjab Kings अपना पहला मैच जीतने में कामयाब रही। इसी वजह से Odeon Smith को मैन ऑफ द मैच चुना गया।