रेल इंजन का आविष्कार होने के बाद इसका प्रयोग भी किया गया लेकिन किसी कारणवश इंजन सफल नहीं हो पाया, इसकी कुछ समय बाद इंग्लैंड के एक इंजीनियर George Stephenson ने वर्ष 1825 सितंबर 27 को विश्व की पहली ट्रेन का आविष्कार किया जिसका नाम 'लोकोमोशन’ रखा गया था।
ट्रेन के आविष्कार का इतिहास | Train ke avishkar ka itihas
सबसे पहले इंग्लैंड में वर्ष 1804 में Richard Trivithik ने ट्रेन को बनाने की शुरुआत की थी, और उनके बाद वर्ष 1825 में George Stephenson ने भाप मतलब की स्ट्रीम इंजन का निर्माण किया, वर्ष 1837 तक सभी ट्रेनें स्ट्रीम इंजन से ही चलती थी और उसके इंजन में कोयले का उपयोग किया जाता था।