नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में हम जानेंगे “what is android System Webview”, Android system webview app क्या है, यह हमारे क्या काम आती है, इसका हमारे मोबाइल में क्या यूज होता है,
दोस्तों अगर आप भी हमारी तरह एक एंड्राइड मोबाइल यूजर हैं, तो आपने कभी ना कभी अपने मोबाइल में android system webview app को जरूर देखा होगा,
अगर आप android system webview app के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारी इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें, यहां हमने इस ऐप के बारे में आपको डिटेल में जानकारी दी है।
Contents
Android system webview app क्या है | What is android system webview
दोस्तों android system webview app गूगल के द्वारा बनाई गई एक मोबाइल एप्लीकेशन है, जो कि आपको सभी एंड्राइड मोबाइल के अंदर पहले से ही मौजूद मिलती है,
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए यहां मैं आपको बता दूं, android system webview app हमारे मोबाइल में इंस्टॉल सभी ऐप्स को कंट्रोल करने का काम करती है, साथ ही एंड्राइड सिस्टम वेवव्यू एप हमारे मोबाइल की सभी ऐप्स के साथ कनेक्ट रहती है,
Android system webview app हमारे मोबाइल की सभी ऐप्स के ब्राउज़र का काम करता है, दोस्तों जब भी हम अपने मोबाइल में मौजूद किसी भी लिंक या फिर किसी भी पेज के ऊपर जब click करते हैं, तो वह पेज हमारी ऐप के अंदर ही ओपन होता है, जिसे एंड्राइड सिस्टम वेवव्यू के द्वारा ओपन किया जाता है,
दोस्तों शुरू में जब एंड्राइड मोबाइल में हम किसी ऐप को चलाते थे, तो उसमें android system webview app हमें देखने को नहीं मिलती थी, जिसके कारण हम जब भी किसी ऐप में किसी लिंक या किसी पेज के ऊपर क्लिक करते थे,
तो वह किसी थर्ड पार्टी ब्राउज़र के अंदर जाकर ओपन होता था पर अब ऐसा नहीं है, जब भी आप अपनी मोबाइल ऐप के अंदर किसी लिंक पर क्लिक करते हैं तो वह लिंक आपकी ऐप के अंदर ही ओपन हो जाता है और यह सिर्फ android system webview के कारण होता है,
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको समझ में आ गया होगा कि android system webview क्या है और यह हमारे क्या काम आता है।
Read Also: Best video editing app for android without watermark
Android system webview app के नुकसान
दोस्तों android system webview app अगर हमारे मोबाइल में इंस्टॉल रहती है तो हमें इस ऐप से किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर यदि अगर आप इस ऐप को अपने मोबाइल में disable कर देते हैं, तो आपको इस ऐप को अपने मोबाइल में ना रखने पर काफी ज्यादा नुकसान हो सकते हैं,
दोस्तों काफी लोग एंड्राइड सिस्टम वेवव्यू ऐप को अपने मोबाइल में disable करके रखते हैं, क्योंकि उन्हें इसका यूज नहीं पता होता है और बहुत से लोग इस ऐप को कभी अपडेट नहीं करते हैं,
अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो आपको इस ऐप को मोबाइल में ना रखने के नुकसान के बारे में पता होना चाहिए, यहां पर हमने आपको इस ऐप को अपने मोबाइल में disable रखने पर जो नुकसान होते हैं, उन सभी के बारे में डिटेल में बताया है।
No 1. अगर आप इस ऐप का यूज नहीं करते हैं तो आपके मोबाइल का डाटा सिक्योर नहीं रहता है,
No 2. आप जब किसी भी ऐप में न्यू साइन अप करते हैं और आप जो पर्सनल डिटेल डालते हैं वह सिक्योर नहीं रहती है और उसका चोरी होने का खतरा रहता है,
No 3. किसी भी मोबाइल ऐप में मौजूद लिंक को ओपन करने के लिए आपको थर्ड पार्टी ब्राउज़र का इस्तेमाल करना होता है, क्योंकि बिना एंड्राइड सिस्टम वेवव्यू ऐप का यूज किए आप किसी भी ऐप के लिंक को ऐप के अंदर ओपन नहीं कर सकते हैं,
दोस्तों इस तरह की आपको काफी ज्यादा प्रॉब्लम फेस करने को मिल सकती है, अगर आप एंड्राइड सिस्टम वेवव्यू ऐप का इस्तेमाल नहीं करते हैं,
तो मुझे उम्मीद है अब आप अपने मोबाइल में मौजूद Android system webview ऐप को जरूर इस्तेमाल करेंगे।
Read Also: Best camera app for android
Android system webview app के लाभ
दोस्तों अभी हमने जाना अगर आप एंडॉयड सिस्टम वेवव्यू एप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल नहीं रखते हैं तो उससे आपको क्या नुकसान होने वाले हैं, पर अब हम यहां जानेंगे कि अगर आप एंडॉयड सिस्टम वेवव्यू को अपने मोबाइल में इंस्टॉल रखते हैं तो उससे आपको क्या लाभ होने वाले हैं,
No 1. इस ऐप के यूज से आपके मोबाइल की सिक्योरिटी काफी हद तक बढ़ जाती है,
No 2. आप जब किसी ट्रांजैक्शन ऐप का यूज करके किसी को पैसा ट्रांसफर करते हैं, तो उस में डाली गई आपकी बैंक डिटेल सिक्योर रहती है,
No 3. Android WebView system app के इस्तेमाल से आप जब किसी ऐप को चलाते हैं, तो उसमें मौजूद किसी भी लिंक या पेज पर क्लिक करते हैं, तो वह पेज आपके मोबाइल ऐप के अंदर ही ओपन होता है,
No 4. यह ऐप आपकी पर्सनल डिटेल को लीक होने से बचाता है,
दोस्तों इस तरह की काफी अच्छी सिक्योरिटी और लाभ आपको एंड्राइड सिस्टम ऐप से मिलते रहते हैं, इसलिए आपको इसे अपने मोबाइल में हमेशा enable और update रखना चाहिए।
Read Also: What Is IOS In Hindi | IOS Kya Hai
How to enable android system webview |
android system webview को चालु कैसे करे
दोस्तों अगर आपने android system webview ऐप को अपने मोबाइल में डिसएबल कर रखा है और अब आप उसे फिर से enable करना चाहते हैं, तो नीचे बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो करें,
Step 1. मोबाइल की सेटिंग में जाएं
दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल को ओपन करना है और उसके बाद आपको अपने मोबाइल के मीनू बार में जाकर सेटिंग के मीनू को ओपन करना है,
Step 2. Developer options को ओपन करें
दोस्तों मोबाइल की सेटिंग में जाने के बाद आपको अपने “Developer options” के अंदर जाना है, अगर आपके मोबाइल में Developer options enable नहीं है,
तो आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के डेवलपर ऑप्शन को इनेबल करना है और उसके बाद आपको अपने डेवलपर ऑप्शन को ओपन कर लेना है,
Step 3. WebView option पर क्लिक करें
दोस्तों अब इसके बाद आपको डेवलपर ऑप्शन के अंदर “webview implementation” option को सर्च करने के बाद उसके ऊपर क्लिक करें,
Step 4. Android system WebView को सेलेक्ट करें
दोस्तों अब जैसे ही आप webview के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो आपके सामने दो ऑप्शन आ जाएंगे,
- Chome
- Android system WebView
आपको इन दोनों ऑप्शन में से Android system WebView को सेलेक्ट कर लेना है,
दोस्तों इस तरह बहुत ही आसानी से आप एंड्राइड सिस्टम वेवव्यू को इनेबल कर सकते हैं।
Read Also: History of android in hindi
How to update android system webview app
दोस्तों android system web view को update करने के लिए आपको नीचे बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो करना है,
Step 1. Open google play store
सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें,
Step 2. Search Android system WebView app
दोस्तों इसके बाद आपको गूगल प्ले स्टोर में जो सर्च बार का ऑप्शन मिलता है, उसमें आपको Android system WebView लिखकर सर्च करना है और इसके बाद सर्च करते ही आपके सामने एंड्राइड सिस्टम वेवव्यू ऐप आ जाएगी, जिस पर आप को क्लिक करना है,
Wait Link Available in 40 seconds.
Step 3. Click to update app
दोस्तों अब इसके बाद आपको ऐप के अंदर जो अपडेट का बटन मिलता है उस पर आपको क्लिक करना है इससे आपकी android webview apk अपडेट हो जाएगी,
मुझे उम्मीद है आपको समझ में आ गया होगा कि एंड्राइड सिस्टम WebView ऐप को कैसे अपडेट करें।
Read Also: Android phone ka backup kaise le
FAQs
Android system app ko kab launch kiya tha?
दोस्तों Android system WebView app को 30 सितंबर 2008 को लॉन्च किया गया था।
Android system WebView app किसने बनाया है?
Android system WebView app को गूगल द्वारा बनाया गया है।
Android system WebView app को क्या हमें यूज करना चाहिए?
जी हां दोस्तों आपको अपने मोबाइल में एंड्राइड सिस्टम वेवव्यू ऐप को जरूर यूज़ करना चाहिए, इससे आपके मोबाइल की सिक्योरिटी काफी हद तक बढ़ जाती है।
Read Also:
Conclusion:
आज की पोस्ट में हमने जाना (What is android system webview) Android system WebView क्या है, इसका क्या यूज होता है, यह हमारे क्या काम आती है,
अगर आपके एंड्राइड सिस्टम वेवव्यू ऐप से रिलेटेड कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं, साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर साझा करें,
और अगर आगे भी आप इसी तरह की अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट पर subscribe करके जाएं, धन्यवाद।
Read More Post:
- Duniya ka sabse amir aadami kaun hai
- Mobile balance kaise check kare
- Mobile caller tune activate & deactivate
- How to reset upi pin in hindi
- Best cash back apps in india
Somebody necessarily help to make severely posts I might state. That is the first time I frequented your website page and up to now? I amazed with the research you made to make this actual submit extraordinary. Magnificent activity!|
Thanks.
Please let me know if you’re looking for a writer for your blog. You have some really great posts and I feel I would be a good asset. If you ever want to take some of the load off, I’d absolutely love to write some content for your blog in exchange for a link back to mine. Please blast me an email if interested. Kudos!|
No need writer this time, but i content to writing needs. thanks.