नमस्कार दोस्तों, आज हम जानेंगे crypto airdrop क्या है, crypto airdrop से पैसे कैसे कमाए और क्या हमें crypto airdrop को ज्वाइन करना चाहिए,
दोस्तों अगर आपके मन में crypto airdrop से रिलेटेड कोई भी सवाल आ रहे हो, तो आपको हमारी इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ना चाहिए,
क्योंकि इस पोस्ट में हमने आपको crypto airdrop से रिलेटेड सभी जानकारियां दी है, जिन्हें आपको कोई भी airdrop ज्वाइन करने से पहले एक बार अवश्य पढ़ना चाहिए।
Contents
Crypto airdrop क्या है, crypto airdrop से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों सबसे पहले तो मैं आपको यहां यह बता दूं, अगर आप क्रिप्टो करेंसी के बारे में नहीं जानते हैं तो सबसे पहले आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होगी,

क्योंकि क्रिप्टो एयरड्राप क्रिप्टो करेंसी का ही एक हिस्सा है, इसलिए आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में सबसे पहले जानकारी प्राप्त करनी है,
दोस्तों अभी अगर हम crypto airdrop के बारे में बात करें, तो यहां आपकी जानकारी के लिए बता दूं, जब भी कोई नई कंपनी लॉन्च होती है या फिर जब भी हम कोई नया बिजनेस शुरू करते हैं, तो अपने बिजनेस का प्रमोशन करने के लिए एडवर्टाइजमेंट कंपनियों का इस्तेमाल करते हैं,
और एडवर्टाइजमेंट के लिए हम तरह-तरह के बैनर्स बनवा कर अलग-अलग जगहों पर लगाते हैं और साथ ही गूगल एड्स जैसी एडवरटाइजमेंट कंपनियों का सहारा लेकर अपने बिजनेस को ऑनलाइन प्रमोट करते हैं,
इसी तरह दोस्तों जब भी कोई न्यू coin लॉन्च होता है, तो उस coin को लांच करने वाली कंपनी अपने कॉइन का मार्केट में प्रमोशन करने के लिए airdrop का सहारा लेती है,
दोस्तों जो भी कंपनी अपने कॉइन का एयरड्राप रखती है, उसमें वह अपने coins की टोटल क्वांटिटी का कुछ प्रतिशत एयरड्राप के रूप में लोगों में फ्री में बांट देती है,
यानी कि दोस्तों अगर आप जब भी किसी कंपनी के airdrop को ज्वाइन करते हैं, तो उसमें आपको फ्री coins दिए जाते हैं,
दोस्तों इन free airdrop coins को आप जब भी आपका airdrop का कॉइन किसी एक्सचेंज के ऊपर आ जाता है, तो आप कॉइन को एक्सचेंज के ऊपर ले जाकर सेल कर सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं,
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको समझ में आ गया होगा क्रिप्टो airdrop क्या है, कैसे काम करता है और इससे कैसे पैसे कमाए जाते हैं।
Read Also: Best cryptocurrency exchange in india
Airdrop join करने से रिलेटेड जरूरी जानकारी
दोस्तो अगर आप airdrop ज्वाइन कर रहे हैं तो आपको इन सभी निम्नलिखित बातों का ध्यान में रखना होगा,
No 1. दोस्तों क्रिप्टो एयरड्राप ज्वाइन करने के लिए आपके इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अकाउंट होने चाहिए,
- Tumblr
- Medium
No 2. Crypto AirDrop से रिलेटेड आपको सभी फेसबुक पर मौजूद बड़े-बड़े क्रिप्टो एयरड्राप ग्रुप को ज्वाइन करना है, ताकि आपको लेटेस्ट airdrop की जानकारी मिलती रहे।
No 3. आप जिस भी airdrop को ज्वाइन करते हैं, उनके सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर आपको एक्टिव रहना है, ताकि एयरड्रॉप से रिलेटेड आपको सभी जानकारियां मिलती रहे और आप अपने कॉइन को टाइम पर सेल कर सकें,
No 4. दोस्तों कुछ airdrop आपको ऐसे देखने को मिलते हैं जिन पर kyc करने को कहा जाता है, आपको इस तरह के airdrop से बच कर रहना है,
No 5. किसी भी airdrop को ज्वाइन करते समय अपनी original identity ना दें,
No 6. AirDrop join करते समय अपनी पर्सनल ईमेल का इस्तेमाल ना करें, airdrop ज्वाइन करने के लिए आप अलग से अपनी एक ईमेल बना सकते हैं और उसका यूज़ कर सकते हैं।
No 7. AirDrop के coin को रिसीव करने के लिए आपको my ether wallat और किसी एक अच्छे एक्सचेंज के ऊपर अपना अकाउंट बनाना होगा।
दोस्तों किसी भी airdrop को ज्वाइन करने से पहले आपको यहां बताई गई सभी बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए।
Airdrop ke coins kab tak milte hai
दोस्तों किसी भी airdrop को ज्वाइन करने के बाद आपको airdrop coins मिलने में कितना समय लगेगा, इसका कोई भी फिक्स टाइम या फिक्स डेट नहीं होती है,
पर दोस्तों आप जिस भी airdrop को ज्वाइन करते हैं अगर आपने उसमें airdrop के सभी trams एंड कंडीशन को फॉलो करके उसे ज्वाइन किया होगा, तो आपको उस airdrop के कॉइन आपके वॉलेट में 100% रिसीव हो जाएंगे,
Airdrop coins ko sell kaise kare
दोस्तों आपको जिस भी airdrop के कॉइन प्राप्त होते हैं, आपको उन सभी कॉइंस के सोशल अकाउंट को फॉलो करके रखना है और जब भी कोई cion किसी एक्सचेंज के ऊपर आ जाता है, तो उस एक्सचेंज के ऊपर आप अपने airdrop के कॉइन को ट्रांसफर करके सेल कर सकते हैं।
Conclusion:
आज की पोस्ट में हमने जाना “Crypto airdrop क्या है, crypto airdrop से पैसे कैसे कमाए”,
अगर आपके क्रिप्टो एयरड्राप से रिलेटेड कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं, साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर साझा करें,
आगे भी अगर आप इसी तरह की अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट पर subscribe करके जाएं, धन्यवाद।
Read More Article:
- How to buy and sell bitcoin in india
- best cryptocurrency exchange in india
- Binance me stop loss kaise lagaye
- Top 5 best keyboard app for android
- Top level domain kaise search kare
एयरड्रोप ज्वाइन करने के बाद वॉलेट में मिलता कैसे है। क्या बाद में कुछ और भी करना होता हैं क्योंकि मैंने बहुत सारे एयरड्रॉप ज्वाइन किया हु लेकिन कभी भी मुझे वॉलेट में मिला नही ।
airdrop ki coin aapko 100% milte hai aur jaada ter airdrop coin hame my ether wallet me milte hai, aap join karte raho aapko airdrop join karne ka results 3 se 4 months ke baad milega.
Koi accha airdrop bataye
Aapko youtube par airdrop ke channel join karne cahiye, vaha aapko roj airdrop ki jaankare milege..
Apka youtube channel hai
Yes, but abhi us per koi video nahi daal raha….