नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि, वेब होस्टिंग क्या है (What is web hosting in hindi, web hosting meaning in hindi) web hosting हमारे क्या काम आती है, web hosting कितने प्रकार की होती है, क्या हमें hosting buy करनी चाहिए और अगर हम hosting buy करते हैं, तो हमें इस से क्या benefits मिलते हैं,
दोस्तों इन सभी के अलावा भी आपको इस पोस्ट में वेब होस्टिंग से रिलेटेड सभी बातें जानने को मिलेगी, इस पोस्ट में हमने आपको web hosting के बारे में पूरी जानकारी दी है, इसलिए इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें,
Contents
- 1 What is web hosting in hindi | Web hosting meaning in hindi
- 2 Web Hosting काम कैसे करती हैwhat is server in hindi
- 3 Hosting कितने प्रकार की होती है ? (Types of Web Hosting)
- 4 Web hosting features
- 5 Hosting buy karne se pahle kin baato ka dhyan rakhe
- 6 Free web hosting in hindi
- 7 Best hosting kaha se buy kare
- 8 आपको कौन सा hosting plan लेना चाहिए (Free Tips)
- 9 Conclusion:
What is web hosting in hindi | Web hosting meaning in hindi
दोस्तों आप में से बहुत से लोग web hosting को पहले से ही इस्तेमाल करते होंगे और काफी लोग web hosting के बारे में जानते होंगे, पर जो beginner हैं और ब्लॉगिंग की फील्ड में अभी-अभी काम करना जिन्होंने शुरू किया है, शायद ही उनको मालूम होगा कि web hosting kya hai, (web hosting meaning in hindi)
दोस्तों मान लीजिए, आप कोई बिजनेस या फिर कोई दुकान खोलना चाहते हैं और एक बिजनेस या दुकान को खोलने के लिए आप को क्या चाहिए, यहां अगर आप कंफ्यूज हो रहे हैं तो मैं आपको बता दूं,
कोई भी बिजनेस या दुकान खोलने से पहले हमें अपना बिजनेस शुरू करने के लिए जगह (जमीन) की जरूरत पड़ती है और वह भी किसी अच्छी जगह पर होनी चाहिए, ताकि हमारे पास अच्छे और ज्यादा से ज्यादा customers आ सके,
दोस्तों इसी तरह जब हम कोई वेबसाइट बनाते हैं, तो उसके लिए हमें web hosting की जरूरत पड़ती है, जो कि हमारे लिए एक दुकान की जमीन के जैसा काम करती है,
अगर यहां मैं आपको सिंपल शब्दों में बताऊं (web hosting meaning in hindi), तो web hosting हमारे वेबसाइट के डाटा को स्टोर करने के साथ-साथ हमारी वेबसाइट को एक ऑनलाइन सर्वर प्रदान करने का काम करती है, ताकि कोई भी विजिटर हमारी वेबसाइट पर जब विजिट करें, तो उसके सामने हमारी वेबसाइट आसानी से ओपन हो और वह हमारी वेबसाइट की पोस्ट को आसानी से पढ़ सके,
मुझे उम्मीद है, आपको समझ में आ गया होगा कि (What is web hosting in hindi) web hosting क्या है और यह हमारे क्या काम आती है।
Read Also: Best social sharing plugin for wordpress in hindi
Web Hosting काम कैसे करती है
what is server in hindi
दोस्तों अगर यहां मैं आपको सिंपल शब्दों में बताऊं, what is server in hindi, तो जैसे हम अपने मोबाइल की मेमोरी में जो भी डाटा डाउनलोड करके रखते हैं, वह हमारे मोबाइल में स्टोर हो जाता है और जिसे हम जब चाहे इस्तेमाल करने के साथ-साथ देख भी सकते हैं
पर एक मोबाइल के किसी भी video, songs, movie या किसी भी फाइल को आप दूसरे मोबाइल में नहीं देख सकते हैं, जब तक कि आप अपने पहले मोबाइल के डाटा को दूसरे मोबाइल में ट्रांसफर नहीं करते, तब तक आप उनको दूसरे मोबाइल में नहीं देख सकते है,
हमारे मोबाइल और कंप्यूटर की तरह ही वेब होस्टिंग काम करती है, वेब होस्टिंग एक सर्वर का काम करती है, जो 24 hours on रहता है, जिसके कारण हम जब भी इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और जब इंटरनेट पर किसी भी वेबसाइट को सर्च करते हैं, तो वह हमें लाइव देखने को मिलती है, जिसे आप दुनिया के किसी भी कोने से किसी भी टाइम ओपन करके देख सकते हैं,
दोस्तों एक वेब होस्टिंग यानी कि एक online server को बनाने में लाखों मशीनों और कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है और साथ ही उन सभी को इंटरनेट से कनेक्ट करके रखा जाता है, एक server में काम आने वाले कंप्यूटर हमारे नॉर्मल कंप्यूटर की तरह नहीं होते हैं, वह काफी ज्यादा एडवांस होते हैं, जिन्हें हम सुपर कंप्यूटर भी कह सकते हैं, जो कि चौबीसों घंटे चलते रहते हैं, उन्हें कभी बंद नहीं किया जाता है,
दोस्तों यहां मैं आपको बता दूं एक server का काम होता है, लाखों लोगों को इंटरनेट से जोड़ कर रखना, मुझे उम्मीद है आपको समझ में आ गया होगा कि (what is server in hindi) Web Hosting काम कैसे करती है।
Read Also: Copyright Royalty Free Images Kha Se Download Kare
Hosting कितने प्रकार की होती है ?
(Types of Web Hosting)
Web hosting आपको different types की देखने को मिल जाती है, जो कि आपको price और features के आधार पर hosting service प्रदान करती है और कोई भी hosting को buy करने से पहले आपको सबसे पहले यह जानना जरूरी होता है, कि आप किस तरह की वेबसाइट बनाना चाहते हैं, ताकि आप अपनी वेबसाइट की रिक्वायरमेंट के हिसाब से एक अच्छी वेब होस्टिंग का प्लान buy कर सकें,
वेब होस्टिंग अधिकतर 4 प्रकार की देखने को मिलती है जिनके बारे में यहां हमने आपको डिटेल में समझाया है,
दोस्तों जहां कहीं भी hosting का नाम आता है, वहां पर सबसे पहले shared hosting का नाम सबसे पहले लिया जाता है, क्योंकि यह एक नए ब्लॉगर के लिए काफी अच्छा प्लेन होता है, जिसमें आपको काफी अच्छे hosting plan देखने को मिल जाते हैं, साथ ही यह काफी सस्ती भी होती है, जिस पर आप अपनी वेबसाइट host करा सकते हैं,
दोस्तों यहां मैं आपको बता दूं, shared hosting सिर्फ new blog वेबसाइट के लिए ही है, फिर चाहे आप पुराने blogger’s ही क्यों ना हो, क्योंकि shared hosting में हमें काफी ज्यादा लिमिटेशंस देखने को मिलती है, जिसके आधार पर ही हम अपनी वेबसाइट पर काम कर सकते हैं,
Shared web hosting मैं सिर्फ एक ही server का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें बहुत से लोग एक ही server से कनेक्ट रहते हैं और हर server पर उसकी क्षमता के आधार पर वेबसाइट को कनेक्ट करके रखा जाता है,
इसीलिए इस hosting को shared web hosting कहा जाता है,
#1. Shared web hosting को यूज़ करना काफी आसान है, इसे कोई भी आसानी से समझ सकता है,
#2. इस hosting की price काफी कम होती है, जिसके कारण एक स्टूडेंट भी इसको आसानी से खरीद सकता है,
#3. इस होस्टिंग में वेबसाइट कंट्रोल करने के लिए जो c panel दिया जाता है, जिसे समझना काफी आसान होता है,
#1. इसकी performance other hosting की तुलना में काफी कम होती है,
#2. इसमें आपको बहुत कम लिमिटेड फीचर मिलते हैं,
#3. दोस्तों इस होस्टिंग की सिक्योरिटी भी काफी कम देखने को मिलती है,
#4. Shared web hosting के अंदर हमें वेबसाइट में डाउनटाइम भी देखने को मिलता है,
Read Also: Best web hosting for wordpress in india
#2. Virtual Private Server (vps)
what is vps hosting in hindi
दोस्तों मान लीजिए आपकी कहीं पर जॉब लग जाती है और आपको नौकरी करने के लिए कहीं बाहर जाकर रहना पड़ता है, बाहर दूसरी जगह रहने के लिए आप एक मकान किराए पर लेते हैं और उस मकान में आपको सभी सुविधाएं मिल रही है, जैसे कि बाथरूम, किचन, स्टोर रूम, बैडरूम सभी अटैच में मिल जाते हैं,
और उसके बाद उस मकान को किराए पर लेने के बाद जब तक आप उस मकान में रहते हैं, उस मकान पर आपका पूरा अधिकार हो जाता है, जिसमें आप अब कुछ भी कर सकते हैं और अपनी मर्जी के हिसाब से उस मकान में रह सकते हैं,
दोस्तों उसी तरह VPS होस्टिंग काम करती है, जहां पर आपको एक पूरा server यानी कि एक पूरा CPU ही दे दिया जाता है, जिसमें आप अपनी वेबसाइट के डाटा को स्टोर करके रख सकते हैं,
VPS hosting में हमारी वेबसाइट को जितनी भी पावर और resource की जरूरत होती है, वह server से हमारी वेबसाइट को मिलती रहती है,
Vps hosting all benefits
#1. VPS hosting plan मैं आपकी वेबसाइट की परफॉर्मेंस काफी अच्छी रहती है,
#2. इस hosting को आप अपने हिसाब से अपग्रेड कर सकते हैं,
#3. इसमें आपको काफी अच्छी सिक्योरिटी भी देखने को मिल जाती है,
#4. वेबसाइट पर आने वाले काफी ज्यादा ट्रैफिक को भी यह होस्टिंग आसानी से हैंडल कर लेती है,
#5. इसमें आपको किसी भी तरह की कोई भी limitations देखने को नहीं मिलती है,
VPS hosting ke nuksan
#1. इस hosting को कोई भी न्यू ब्लॉगर इस्तेमाल नहीं कर सकता,
#2. इस hosting की price काफी ज्यादा देखने को मिलती है,
#3. इस होस्टिंग को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास कंप्यूटर और टेक्निकल नॉलेज का होना जरूरी है, बिना किसी टेक्निकल नॉलेज के आप इसे यूज नहीं कर सकते हैं,
Read Also: WordPress kya hai | What is wordpress in hindi
#3. What is dedicated Hosting
Dedicated meaning in hindi
दोस्तों dedicated hosting में हमें vps होस्टिंग की तरह एक server मिल जाता है, साथ ही इन दोनों में आपको ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिलता है, इनका फर्क सिर्फ एक अमीर और गरीब आदमी के जैसा होता है,
इस hosting पर आप किसी एक वेबसाइट के डाटा को स्टोर करके रख सकते हैं, जिसके कारण इसमें आपको अपनी वेबसाइट की स्पीड काफी अच्छी देखने को मिलती है,
दोस्तों जिन वेबसाइट पर लाखों का ट्रैफिक आता है, वही लोग ज्यादातर इस hosting प्लेन का इस्तेमाल करते हैं,
Dedicated hosting all benefits
#1. इस hosting के अंदर client का server के ऊपर पूरा कंट्रोल रहता है,
#2. इस hosting में आपको काफी अच्छी सिक्योरिटी देखने को मिलती है,
#3. इसे आप अपने हिसाब से हैंडल कर के रख सकते हैं,
#4. अगर आप इस hosting प्लेन का यूज करते हैं, तो आप की वेबसाइट की स्पीड काफी ज्यादा फास्ट हो जाती है,
Dedicated hosting ke nuksan
#1. इस hosting को कंट्रोल करना काफी मुश्किल होता है, अगर आप इसको इस्तेमाल करते हैं, तो इस hosting को मेंटेन रखने के लिए आपको किसी टेक्निकल बंदे की जरूरत पड़ती है,
#2. बिना किसी टेक्निकल नॉलेज के आप इस hosting का यूज नहीं कर सकते हैं,
#3. इस hosting की कीमत आपको काफी ज्यादा देखने को मिलती है,
Read Also: WordPress login url link kaise change kare
#4. What is cloud hosting
दोस्तों अभी हमने shared, vps और dedicated hosting के बारे में जाना, जिनसे अगर आप hosting लेते हैं, तो आपको इनमे किसी एक server से hosting प्रदान की जाती है, जिसका server कभी भी या किसी भी कारणवश डाउन हो जाता है, तो उस टाइम पर आपकी वेबसाइट open नहीं हो पाती है,
दोस्तों अब अगर हम यहां पर cloud hosting की बात करें, तो इसमें आपकी hosting का जो server होता है, वह कभी भी डाउन नहीं होता है और वह इसलिए क्योंकि cloud hosting में multiple server एक दूसरे से connect रहते हैं,
जिसके कारण आपकी वेबसाइट का डाटा मल्टीपल सर्वर पर सेव रहता है, जिससे आपकी वेबसाइट कभी भी ऑफलाइन नहीं होती है और साथ ही वेबसाइट की स्पीड भी काफी अच्छी रहती है,
Cloud hosting all benefits
#1. इसमें आपकी वेबसाइट डाउन टाइम में नहीं जाती है,
#2. Cloud hosting मैं सिक्योरिटी का काफी अच्छा ध्यान रखा जाता है,
#3. इस hosting में आने वाले ट्रैफिक को आसानी से हैंडल किया जा सकता है,
Cloud hosting ke nuksan
#1. इस hosting के server पर आपका कोई भी अधिकार नहीं रहता है,
#2. इस hosting की price भी काफी ज्यादा देखने को मिलती है,
#3. अगर आपको hosting से रिलेटेड कोई भी टेक्निकल नॉलेज नहीं है, तब भी आप इस hosting का यूज कर सकते है
Read Also: What is domain name | domain name kya kaam aata hai
Web hosting features
दोस्तों आप में से जितने भी न्यू यूजर्स हैं, जिन्होंने अभी फिलहाल ही ब्लॉगिंग करना शुरू किया है, वह hosting में मिलने वाले सभी फीचर्स को देखकर अक्सर कंफ्यूज हो जाते हैं, इसलिए अगर आप hosting buy कर रहे हैं और आपको web hosting features के बारे में नहीं पता है, कि किस फीचर का क्या मतलब होता है तो आप इन सभी फीचर्स के बारे में यहां पर डिटेल में जान सकते हैं,
What is web space
दोस्तों हम जब मार्केट से या ऑनलाइन कोई भी न्यू मोबाइल buy करते हैं, तो उसमें सबसे पहले उसकी मेमोरी और रैम चेक करते हैं, अगर आपको मोबाइल पर वीडियो या मूवी देखना पसंद है, तो आप उस हिसाब से मोबाइल की मेमोरी को सबसे पहले देखते हैं और 64 से लेकर 128GB तक की मेमोरी वाला मोबाइल ही लेना पसंद करते हैं,
इसी तरह दोस्तों जब हम एक वेबसाइट बनाने के लिए hosting buy करते हैं, तो उसका webspace जरूर चेक करते हैं कि हम जो hosting ले रहे हैं, उसमें हमें कितना webspace मिल रहा है, ताकि आगे जाकर वह हमारे लिए कम ना पड़े,
दोस्तों जिस तरह हम मोबाइल में मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, उसी तरह जब हम hosting buy करते हैं, तो उसमें हमें जो मेमोरी मिलती है, उसे हम webspace के नाम से जानते हैं,
मुझे उम्मीद है आपको अच्छे से समझ आ गया होगा कि (What is web space) webspace क्या है,
Read Also: Blog post me whatsapp emoji kaise add Kare
Hosting uptime का मतलब क्या होता है (what is uptime)
आपको जब भी ऑनलाइन किसी चीज के बारे में जानना होता है या कुछ भी अगर आपको डाउनलोड करना होता है, तो आप गूगल पर जाकर सर्च करते हैं और सर्च करने के बाद आपके सामने मल्टीपल वेबसाइट की लिस्ट आ जाती है,
जिन को ओपन करके आप यह चेक जरूर करते हैं, कि गूगल के सर्च रिजल्ट में से किस वेबसाइट पर आपकी जरूरत की चीज मौजूद है और जब तक आपको आपके काम की चीज नहीं मिल जाती आप मल्टीपल वेबसाइट को चेक करते हैं,
दोस्तों आप जब मल्टीपल वेबसाइट को चेक करते हैं, तो उनमें से कुछ वेबसाइट ओपन नहीं होती होगी और जो वेबसाइट ओपन नहीं होती है, उनमें से ज्यादातर वेब साइट का सर्वर डाउन होता है इसलिए वह ओपन नहीं होती है,
दोस्तों जब आप hosting buy करते हैं, तो अक्सर आप हर होस्टिंग कंपनी की सभी होस्टिंग प्लेन में देखोगे कि वहां आपको 99% या फिर 99.9% uptime लिखा मिलता है और उसका मतलब यह होता है, कि अगर आप हमारी hosting buy करते हैं, तो आपकी वेबसाइट 99% uptime में रहेगी,
दोस्तों हमारी वेबसाइट जितना टाइम live रहती है, उस टाइम को हम uptime कहते हैं और जितना टाइम हमारी वेबसाइट ऑफलाइन रहती है, यानी कि जिस टाइम पर हमारी वेबसाइट ओपन नहीं होती है उस time को हम downtime कहते हैं,
दोस्तों तो अभी आपको समझ में आ गया होगा की hosting में uptime और downtime का मतलब क्या होता है।
Read Also: Blogger me YouTube subscribe button kaise lagaye
Hosting me bandwidth ka matlab kya hota hai
(what is bandwidth in hindi)
अगर यहां मैं आपको bandwidth के बारे में सिंपल भाषा में बताऊं, तो वेबसाइट पर जब एक टाइम पर काफी ज्यादा visitors आ जाते हैं, तो उनके पास हमारे hosting server से जो डाटा जाता है उसे को हम bandwidth कहते हैं,
यानी कि दोस्तों किसी भी होस्टिंग को buy करते टाइम पर आपको bandwidth का विशेष ध्यान रखना होता है, जिसमें आपको ज्यादा से ज्यादा bandwidth वाली hosting प्लेन को buy करना चाहिए, क्योंकि अगर आप कम bandwidth वाली होस्टिंग प्लेन को buy कर लेते हैं और बाद में आपकी वेबसाइट पर एक साथ ज्यादा ट्रैफिक आ जाता है, तो आपकी वेबसाइट क्रैश होने के साथ-साथ ऑफलाइन भी जा सकती है,
SSL certificate kya hota hai
What is ssl certificate in hindi
दोस्तों SSL certificate गूगल का एक सिक्योरिटी प्रोग्राम है, जो कि आपकी वेबसाइट को सिक्योर रखता है, आप जब गूगल पर किसी वेबसाइट को ओपन करते हैं, तो आपको उसके url link के आगे कुछ वेबसाइट में http और कुछ वेबसाइट में आपको https लिखा देखने को मिलता है,
जिन वेबसाइट में आपको https लिखा मिलता है, वह सभी वेबसाइट SSL certificate का यूज करती है, जिसके कारण उन वेबसाइट के url में आपको https लिखा देखने को मिलता है,
दोस्तों जैसा कि आप हमारी इस वेबसाइट में भी देख सकते हैं क्योंकि हमने अपनी वेबसाइट के अंदर भी एसएसएल सर्टिफिकेट लगाकर रखा है तो अभी आपको समझ में आ गया होगा कि SSL certificate का मतलब क्या है।
Read Also: Godaddy se domain kaise buy kare
Hosting buy karne se pahle kin baato ka dhyan rakhe
#1. किसी भी webhosting plan को buy करने से पहले वेबसाइट की जरूरत के हिसाब से hosting plan में webspace, bandwidth, uptime, hosting price, supports, customer service का विशेष रूप से ध्यान रखें,
#2. Web hosting buy करने से पहले सभी अच्छी होस्टिंग कंपनियों की price को जरूर चेक करें,
#3. दोस्तों कोई भी hosting लेने से पहले उसका chat supports जरूर चेक करें, जो कि 24 hours का होना चाहिए, ताकि आपकी वेबसाइट में जब भी कोई hosting से रिलेटेड प्रॉब्लम आती है, तो आप hosting कंपनी से हेल्प ले सकें,
#4. होस्टिंग buy करते टाइम पर आपको कंपनी के सर्वर के बारे में सबसे पहले जान लेना चाहिए, आपकी वेबसाइट किस server पर host होने वाली है,
Read Also: Top level domain kaise search kare
Free web hosting in hindi
दोस्तों अगर आप wordpress पर अपनी वेबसाइट बनाने की सोच रहे हैं, पर आपको होस्टिंग की ज्यादा जानकारी नहीं है, तो आप फ्री होस्टिंग का यूज करके वर्डप्रेस पर वेबसाइट बना सकते हैं,
पर दोस्तों यहां मैं आपको बता दूं, अगर आप blogging को लेकर serious हैं और लंबे टाइम तक blogging करना चाहते हैं, तो आपको free hosting का यूज नहीं करना चाहिए, क्योंकि यहां पर आपको कोई भी अच्छी सर्विस नहीं मिलती है और ना ही आपको free hosting कंपनी का कोई सपोर्ट मिलता है,
Read Also: English sikhne ka sabse aasan tarika
Free web hosting all benefits
#1. Free hosting में आपका किसी भी तरह का पैसा नहीं लगता है यह पूरी तरह free होती है
#2. यहां आप अपनी मल्टीपल वेबसाइट के लिए free hosting ले सकते हैं,
Free hosting ke nuksan
#1. यहां आपको कंपनी का कोई भी सपोर्ट नहीं मिलता है,
#2. Free hosting पर host होने वाली वेबसाइट कभी भी गूगल पर रैंक नहीं करती है,
#3. Free hosting का server अक्सर downtime में ही रहता है,
#4. यहां हमें किसी भी तरह की सिक्योरिटी नहीं मिलती है,
दोस्त फिर भी अगर आप वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाना सीखना चाहते है, तो आप free hosting का इस्तेमाल कर सकते हैं, अभी अगर आप free hosting के बारे में डिटेल में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस पर हमने पहले से ही एक पोस्ट लिख रखी है और आपको उसमें top 5 free web hosting के बारे में भी बताया है, जिनमें से आप किसी भी freehosting कंपनी का यूज़ करके अपनी वेबसाइट बना सकते हैं,
Read Also: Top 5 wordpress theme free download
Best hosting kaha se buy kare
दोस्तों यहां हमने आपके साथ कुछ बेस्ट होस्टिंग कंपनियों के नाम साझा किए हैं, जिनकी सर्विस काफी अच्छी देखने को मिल जाती है,
- A2hosting
- Bluehost
- Bigrock
- Hostgator
- Hostinger
- godaddy web hosting
दोस्तों अगर आप कोई अच्छी और सस्ती hosting सर्च कर रहे हैं, तो आप बेस्ट और फ्री होस्टिंग साइट्स से रिलेटेड वाली पोस्ट को पढ़ सकते हैं, जिसमें हमने आपको best hosting के बारे में डिटेल में जानकारी दी है,
Read Also: Passport size photo kaise banaye
आपको कौन सा hosting plan लेना चाहिए (Free Tips)
#1. अगर आप एक न्यू वेबसाइट बना रहे हैं, तो उसके लिए आपको shared web hosting plan buy करना चाहिए,
#2. दोस्तों अगर आप किसी एक सिंगल वेबसाइट पर ही काम करना चाहते हैं, तो आपको single website hosting plan buy करना चाहिए,
#3. अगर आप मल्टीपल वेबसाइट बनाना चाहते हैं, पर आपकी किसी भी वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं है, तो आप हो shared web hosting unlimited website प्लान लेना चाहिए,
#4. अगर आपकी वेबसाइट पर हर दिन 5000 से ज्यादा का ट्राफिक आ रहा है, तो आपको cloud होस्टिंग का प्लान लेना चाहिए,
#5. दोस्तों अगर आपको वेबसाइट और होस्टिंग से रिलेटेड फुल टेक्निकल नॉलेज है और आप amazon, flipkart, facebook जैसी वेबसाइट बनाना चाहते हैं, साथ ही आप की वेबसाइट पर अनलिमिटेड ट्राफिक आता है, तो आप vps और डेडीकेटेड होस्टिंग प्लान ले सकते हैं,
Conclusion:
दोस्तों अगर आपके web hosting से रिलेटेड कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, साथ ही आप वेब होस्टिंग प्लान में कौन सा प्लान यूज कर रहे हैं, हमें कमेंट करके जरूर बताएं,
What is web hosting in hindi | Web hosting meaning in hindi पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें और आगे भी अगर आप इसी तरह की updates पाना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट पर subscribe करके जाएं, धन्यवाद।
Read More Post: