What is wordpress in hindi, Worldpress ko kab aur kisne banaya hai, wordpress क्या है, WordPress ka itihaas, history of WordPress, वर्डप्रेस कौन यूज कर रहा है,
नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में हम जानेंगे “WordPress kya hai, What is wordpress in hindi”, wordpress हमारे क्या काम आती है, क्या हमें वर्डप्रेस पर अपनी वेबसाइट बनानी चाहिए और क्या हम वर्डप्रेस पर फ्री में वेबसाइट बना सकते हैं,
दोस्तों अगर आपके मन में इसी तरह के कोई भी सवाल वर्डप्रेस को लेकर आ रहे हैं, तो आप हमारी इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें, इस पोस्ट में हमने आपको वर्डप्रेस से रिलेटेड सभी सवालों के जवाब दिए हैं।
Contents
- 1 WordPress kya hai | What is wordpress in hindi
- 2 Worldpress ko kab aur kisne banaya hai
- 3 WordPress.com vs WordPress.org
- 4 WordPress पर किस तरह की वेबसाइट बना सकते हैंHow to use wordpress
- 5 WordPress per professional website banane ki tips
- 6 WordPress ka itihaas (history of WordPress)
- 7 Professional bloggers wordpress ko hi kyon use karte hai (wordpress features)
- 8 आपको वर्डप्रेस का यूज क्यों करना चाहिए ?
- 9 वर्डप्रेस कौन यूज कर रहा है ? (Who uses wordpress)
- 10 WordPress के नुकसान
- 11 FAQs For WordPress
- 12 Conclusion:
WordPress kya hai | What is wordpress in hindi
दोस्तों यहाँ आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं, wordpress एक open source project है, जिसका यूज़ करके आप अपनी एक वेबसाइट बना सकते हैं, wordpress एक content management system है, जिसे शॉर्ट में CMS भी कहा जाता हैं।
वर्डप्रेस का यूज करके आप अपने article, text, videos, photo या जो भी आपका डाटा हो उसे आप यहां पोस्ट करके पब्लिक के साथ साझा कर सकते हैं, दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको समझ में आ गया होगा कि वर्डप्रेस हमारे क्या काम आती है और WordPress क्या हैं।
Worldpress ko kab aur kisne banaya hai
दोस्तों WordPress को Matt Mullenweg और Mike Little ने मिलकर बनाया है और यह दोनों wordpress के founder भी है, इन्होंने वर्डप्रेस को दुनिया के सामने 17 Mai 2003 को launch किया था,
और जैसा की अभी हमने आपको बताया वर्डप्रेस एक ओपन सोर्स प्रोजेक्ट है, जिसे किसी कंपनी के द्वारा नहीं बनाया गया था, दोस्तों जब वर्डप्रेस मार्केट में लांच की गई थी, तब किसी ने नहीं सोचा था, कि वर्डप्रेस पर लाखों वेबसाइट बनाई जाएगी और वर्डप्रेस आगे जाकर काफी ज्यादा पॉपुलर हो जाएगी,
दोस्तों अगर आज की बात की जाए तो आज के टाइम पर जितने भी blogger हैं, उनमें से 40% ब्लॉगर वर्डप्रेस का यूज कर रहे हैं।
Read Also: Website me notification bell icon kaise lagaye
WordPress.com vs WordPress.org
दोस्तों वर्डप्रेस आपको दो तरह से देखने को मिलती है, अगर आप गूगल पर सर्च करते हैं तो आपको wordpress के 2 रिजल्ट देखने को मिलेंगे, wordpress.com और wordpress.org के नाम से,
दोस्तों काफी बार जब कोई वर्डप्रेस को गूगल पर सर्च करता है और उसे वर्डप्रेस के दो अलग अलग नाम से रिजल्ट show होते हैं, तो बहुत से लोग कंफ्यूज हो जाते हैं और सोचने लगते हैं, कि इनमे से असली वर्डप्रेस कौनसी है या फिर हमें किस पर अपनी वेबसाइट बनानी चाहिए,
पर दोस्तों अगर आप हमारी यह पोस्ट पढ़ रहे हैं, तो आपको इस तरह का कोई भी कंफ्यूजन अब नहीं होगा, क्योंकि आगे हमने आपको इन दोनों के बारे में डिटेल में जानकारी दी है, जिसे आपको जरूर प्राप्त करनी चाहिए और उसी के बाद आपको डिसाइड करना होगा कि आपको किस पर अपनी वेबसाइट बनानी है, wordpress.com या फिर wordpress.org पर।
Worldpress.com kya hai
दोस्तों wordpress.com वर्डप्रेस का एक फ्री प्लेटफार्म है, जैसे आप ब्लॉगर पर एक फ्री वेबसाइट बना सकते हैं, उसी तरह आप wordpress.com पर आप अपनी फ्री वेबसाइट बना सकते हैं,
दोस्तों इस प्लेटफार्म का यूज करके अगर आप अपनी वेबसाइट बनाते हैं, तो यहां आपको ब्लॉगर की तरह वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने का कोई भी पैसा नहीं देना पड़ेगा और साथ ही आपको डोमिन भी बाय नहीं करना पड़ेगा,
यहां आपको wordpress.com का free subdomain मिल जाएगा, जिस का यूज करके आप अपनी वेबसाइट बना सकते हैं, दोस्तों अगर आपके पास इन्वेस्टमेंट के लिए पैसा नहीं है, तो आप wordpress.com का यूज करके एक अच्छी वेबसाइट बना सकते है,
WordPress.org kya hai
दोस्तों wordpress.org प्लेटफॉर्म का यूज करके आप अपनी वेबसाइट को अच्छे से develop कर सकते हैं, यानी कि आप इस प्लेटफार्म पर अपनी वेबसाइट को फ्री में डिजाइन कर सकते हैं,
पर wordpress.org पर आपको कोई भी डोमेन नेम नहीं दिया जाता है और साथ ही यहां पर आपको अपनी वेबसाइट का डाटा स्टोर करने के लिए किसी भी तरह की स्टोरेज भी नहीं दी जाती है,
दोस्तों पर अगर आप wordpress.org पर अपनी वेबसाइट बनाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए एक hosting और एक domain की जरूरत पड़ती है, जिसे बाय करने के बाद ही आप wordpress.org पर अपनी वेबसाइट बना सकते हैं,
और दोस्तों यहां आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं हमने जो हमारी वेबसाइट बनाई है वह wordpress.org पर ही बना रखी है,
मुझे उम्मीद है आपको समझ में आ गया होगा कि wordpress.com और wordpress.org मे हमे क्या अंतर देखने को मिलता है।
Read Also: Top 5 wordpress theme free download
WordPress पर किस तरह की वेबसाइट बना सकते हैं
How to use wordpress
दोस्तों आप में से बहुत से लोगों के मन में यह सवाल अक्सर आता होगा, कि हम वर्डप्रेस पर किस तरह की वेबसाइट बना सकते हैं, तो यहां आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बता दूं, वर्डप्रेस एक ऐसा डाटा शेयरिंग प्लेटफॉर्म है,
जिसकी मदद से आप किसी भी niche (topic) से रिलेटेड वेबसाइट बना सकते हैं, चाहे फिर वह आपका पर्सनल ब्लॉग हो या फिर कोई प्रोफेशनल वेबसाइट,
दोस्तों अभी यहां अगर हम इस टॉपिक पर डिटेल में बात करें, तो यहां मैं आपको बता दूं, वर्डप्रेस में आपको काफी अच्छे free plugins मिल जाते हैं, जिनका यूज करके आप मल्टीपल वेबसाइट बना सकते हैं जैसे कि-
- Blog website
- Personal website
- Ecommerce website
- Online shopping store
- Affiliate website
- News website
- Job website
- Mobile review blog website
- Software review blog
- Biography
- Coupon code website
- Mobile apps store
- Real estate website
- Online services provider website
- lyrics website
दोस्तों इनके अलावा भी आपको काफी सारे ऐसे टॉपिक्स मिल जाएंगे या फिर आप जिस टॉपिक से रिलेटेड अपनी वेबसाइट बनाना चाहते हो वह आप वर्डप्रेस पर बहुत ही आसानी से बना सकते हैं और वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने के लिए आपको किसी टेक्निकल नॉलेज की भी जरूरत नहीं पड़ती है।
Read Also: Top level domain kaise search kare.
WordPress per professional website banane ki tips
दोस्तों जब भी एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाने की बात आती है, तो सबसे पहले हमारे दिमाग में एक ही ख्याल रहता है कि एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाने के लिए हमें क्या सबसे पहले वेब डिजाइनिंग कोर्स करना पड़ेगा, और क्या हमें कहीं से वेबसाइट बनाना सीखना पड़ेगा,
दोस्तों यहां मैं आपको बता दूं वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने के लिए आपको किसी भी तरह की वेब डिजाइनिंग सीखने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आप बिना वेब डिजाइन सीखे ही एक प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते हैं, वह कैसे आइए जानते हैं,
No 1. दोस्तों वर्डप्रेस में आपको काफी ज्यादा एडवांस फीचर्स मिल जाते हैं, जिनकी हेल्प से आप बिना किसी टेक्निकल नॉलेज के भी वर्डप्रेस पर अपनी वेबसाइट को डिजाइन कर सकते हैं,
No 2. वर्डप्रेस प्लेटफॉर्म का यूज करके आप अपनी वेबसाइट को जैसे चाहे वैसे डिजाइन दे सकते हैं और इसके लिए आपको कोई भी एक्स्ट्रा नॉलेज की जरूरत नहीं पड़ती है और साथ ही इसके लिए आपको कोई भी वेबसाइट डिजाइनिंग कोर्स करने की जरूरत भी नहीं पड़ती है,
No 3. WordPress.org पर वेबसाइट बनाने के लिए आपको एक डोमिन नेम की भी जरूरत पड़ती है,
No 4. WordPress.org पर वेबसाइट बनाने के लिए हमें एक hosting server की भी जरूरत पड़ती है, ताकि उस पर हम अपनी वेबसाइट का डाटा स्टोर रख सकें,
No 5. दोस्तों अगर आपका बजट कम है और आप वर्डप्रेस पर एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आप hostinger से hosting buy कर सकते हैं, जिसका लिंक हमने नीचे दिया है, दोस्तों यह hosting आपको काफी सस्ते में अच्छी सर्विस प्रदान करती है,
Wait Link Available in 40 seconds.
No 6. दोस्तों अपनी वेबसाइट को सिक्योर बनाने के लिए आपको अपनी वेबसाइट में SSL certificate का यूज करना चाहिए,
No 7. वेबसाइट की स्पीड फास्ट रखने के लिए आपको अपनी वेबसाइट में लाइटवेट theme का यूज करना चाहिए,
No 8. अपनी वेबसाइट में 10 से 15 प्लगइन ही इंस्टॉल रखें, इससे ज्यादा plug-ins अगर आप अपनी वर्डप्रेस में इंस्टॉल करते हैं, तो आपकी वेबसाइट की स्पीड काफी कम हो जाएगी और जिससे आपकी वेबसाइट कि गूगल पर रैंकिंग कम हो जाएगी,
No 9. अपनी वेबसाइट में जो भी image डालते हैं, उनको हमेशा कंप्रेस करके ही डालें, इससे आपकी वेबसाइट का लोडिंग टाइम काफी ज्यादा increase हो जाएगा,
Read Also: Blogger me YouTube subscribe button kaise lagaye
WordPress ka itihaas (history of WordPress)
दोस्तों michel valdrighi नाम के एक युवक ने साल 2001 में एक ब्लॉगिंग टूल बनाया था, जिसे b2/cafelog नाम दिया गया था, जो कि आगे जाकर वर्डप्रेस की नीव बना था और साल 2002 में michel valdrighi ने अपनी इस ब्लॉगिंग tool की डेवलपमेंट को बंद कर दिया था,
इसके बाद साल 2003 में matt mullenweg और mike little नाम के दो दोस्तों ने मिलकर b2/cafelog ब्लॉगिंग टूल से आइडिया लिया और उसके बाद वर्डप्रेस का निर्माण किया था, दोस्तों इसके बाद वर्डप्रेस को मार्केट में साल 2003 में ही लांच कर दिया था,
इसके बाद साल 2004 में वर्डप्रेस में plugins को ऐड किया गया था, इससे वर्डप्रेस की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ने लगी थी और काफी ज्यादा लोग धीरे-धीरे इसको पसंद भी करने लगे थे,
फिर साल 2005 में पहली बार वर्डप्रेस में themes को ऐड किया गया था और वर्डप्रेस में कुछ डिफॉल्ट टेंप्लेट भी डाली गई थी, इसके अलावा image अपलोड की सुविधा भी वर्डप्रेस में ऐड कर दी गई थी,
और इसके साथ ही साल 2005 में ही वर्डप्रेस में काफी सारे फ्री टूल्स ऐड किए गए थे, जिसकी वजह से वर्डप्रेस को काफी ज्यादा लोगों ने पसंद किया और तब से ही लोग धीरे-धीरे वर्डप्रेस से जुड़ते जा रहे हैं,
दोस्तों इसके बाद साल 2007 में वर्डप्रेस का एक नया interface design किया गया था और इसमें auto save के साथ spell checking जैसे न्यू फीचर्स भी डाले गए,
दोस्तों इसी तरह वर्डप्रेस की स्टार्टिंग से लेकर आज तक वर्डप्रेस को हर साल इंप्रूव किया जा रहा है और हमेशा इसकी न्यू अपडेट्स भी हमें मिलती रहती है, साथ ही इसकी सिक्योरिटी कि अगर हम बात करें, तो इसमें आपको काफी अच्छी सिक्योरिटी देखने को मिलती है,
और हर साल इसकी सिक्योरिटी भी काफी ज्यादा इंप्रूव होती हुई हमें नजर आती है, इसीलिए लोग wordpress पर ब्लॉगिंग करना काफी ज्यादा पसंद करते हैं।
Read Also: WordPress login url link kaise change kare
Professional bloggers wordpress ko hi kyon use karte hai (wordpress features)
No 1. दोस्तों वर्डप्रेस में आपको बहुत से free plugin मिल जाते हैं, जिनकी मदद से आप अपनी वेबसाइट को एक प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं,
No 2. वर्डप्रेस में आप अपनी वेबसाइट को अपने मन मुताबिक डिजाइन कर सकते हैं,
No 3. वर्डप्रेस में आपको सिक्योरिटी रिलेटेड भी काफी अच्छे plugins मिल जाते हैं, जिनका यूज करके आप अपनी वेबसाइट की सिक्योरिटी को बढ़ा सकते हैं,
No 4. WordPress में आप बिना किसी कोडिंग नॉलेज के काम कर सकते हैं,
No 5. दोस्तों वर्डप्रेस पर आप किसी भी टॉपिक से रिलेटेड वेबसाइट बना सकते हैं, फिर चाहे वह कोई blog हो, e-commerce website हो या फिर youtube या wikipedia जैसी वेबसाइट ही क्यों ना हो आप हर तरह की वेबसाइट वर्डप्रेस पर आसानी से बना सकते हैं,
No 6. आप कुछ ही घंटों में वर्डप्रेस पर अपनी वेबसाइट को रेडी कर सकते हैं,
No 7. दोस्तों अगर आपको wordpress पर बनी अपनी website में कोई भी नया फीचर ऐड करना हो, तो आप plugin की हेल्प से अपनी वेबसाइट में आप चाहे जैसा फीचर ऐड कर सकते हैं,
No 8. दोस्तों वर्डप्रेस में आपको SEO से रिलेटेड भी काफी अच्छे plugin मिल जाते हैं, जिनका यूज़ करके आप अपनी वेबसाइट की गूगल पर रैंकिंग को बढ़ा सकते हैं,
दोस्तों इन सभी कारणों की वजह से ही हर एक प्रोफेशनल ब्लॉगर वर्डप्रेस का इस्तेमाल करता है और अपनी वेबसाइट को वर्डप्रेस पर ही बनाना पसंद करता है।
Read Also: Sabse sasta hosting in india
आपको वर्डप्रेस का यूज क्यों करना चाहिए ?
दोस्तों अगर हम पूरी दुनिया के ब्लॉगर्स की बात करें, तो पूरी दुनिया में लगभग 40% से भी ज्यादा लोग वर्डप्रेस प्लेटफार्म का यूज करते हैं और अपनी वेबसाइट को उन्होंने वर्डप्रेस पर ही बना रखा है, जिसमें Microsoft और Whitehouse जैसी पॉपुलर वेबसाइट भी शामिल है,
दोस्तों अगर देखा जाए तो यहां पर कोई भी फर्क नहीं पड़ता कि आप किस तरह की वेबसाइट बना रहे हैं या फिर बनाना चाहते हैं, क्योंकि वर्डप्रेस एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर आप किसी भी तरह की वेबसाइट बना सकते हैं और उसे अपने मन मुताबिक डिजाइन भी कर सकते हैं,
अभी अगर हम बात करें कि आपको वर्डप्रेस पर वेबसाइट क्यों बनानी चाहिए, तो इसके कुछ पॉपुलर कारण हमने आपके साथ यहां पर साझा किए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद वर्डप्रेस को लेकर आपके जितने भी डाउट्स होंगे वह सभी क्लियर हो जाएंगे,
WordPress easy to use
दोस्तों अगर आपको किसी भी तरह की टेक्निकल नॉलेज नहीं है और आप अपनी एक वेबसाइट बनाना चाहते हैं, तो आप wordpress जैसे प्लेटफार्म का यूज कर सकते हैं,
क्योंकि वर्डप्रेस पर आप theme और plugin की मदद से अपनी एक वेबसाइट डिजाइन कर सकते हैं वह भी बहुत ही आसानी से, वर्डप्रेस में आपको जो plugin का सिस्टम मिलता हैं, उन्हें यूज करना काफी आसान होता है, साथ ही plugins को काफी आसानी से समझा भी जा सकता है,
दोस्तों वर्डप्रेस से रिलेटेड आपको यूट्यूब और गूगल पर काफी सारी ऐसी फ्री टिप्स भी मिल जाती है, जिनको पढ़कर या फिर वीडियो को देखकर भी आप वर्डप्रेस पर अपनी वेबसाइट डिजाइन कर सकते हैं,
WordPress free and open source program
दोस्तों वर्डप्रेस की सबसे अच्छी खास बात यह है कि, wordpress एक फ्री और ओपन सोर्स प्रोग्राम है, जिसे आप लाइफ टाइम तक फ्री में यूज कर सकते हैं, वर्डप्रेस को यूज करने के लिए हमें किसी भी तरह का कोई भी पैसा नहीं देना पड़ता है,
पर दोस्तों वर्डप्रेस को यूज करने के लिए आपको एक होस्टिंग प्रोवाइडर और एक डोमेन नेम की जरूरत पड़ती है, जिसके लिए आपको थोड़ा बहुत निवेश करना पड़ता है और इसके बाद ही आप वर्डप्रेस पर वेबसाइट बना सकते हैं,
WordPress easy to install
दोस्तों वर्डप्रेस को यूज करने के लिए आपको एक होस्टिंग की जरूरत पड़ती है, जिसे अगर आप buy कर लेते हैं, तो आप वर्डप्रेस को कुछ clicks करके ही इंस्टॉल कर सकते हैं,
WordPress user management system
दोस्तों वर्डप्रेस पर आप अगर एक टीम बनाकर काम कर रहे हैं, तो आपको इसमें यूजर मैनेजमेंट सिस्टम मिल जाता है, जिसकी हेल्प से वर्डप्रेस को multiple users आसानी से मैनेज कर सकते हैं,
साथ ही सभी यूजर्स को उनके काम के हिसाब से वर्डप्रेस यूजिंग कि permission प्रदान कर सकते हैं।
Multiple language support
अगर आपको इंग्लिश नहीं आती तो आप वर्डप्रेस को हिंदी या फिर अपनी किसी भी मातृभाषा में यूज कर सकते हैं, वर्डप्रेस पर आपको 70 से भी ज्यादा भाषाएं देखने को मिल जाएगी, जिन्हें आप यूज कर सकते हैं और अपनी वर्डप्रेस की लैंग्वेज को चेंज कर सकते हैं।
Easy to find wordpress help
दोस्तों अगर आप वर्डप्रेस पर काम करते हैं और फ्यूचर में आपको वर्डप्रेस पर अपनी वेबसाइट से रिलेटेड कोई भी प्रॉब्लम फेस करने को मिलती है, तो आप अपनी हर प्रॉब्लम को आसानी से हल कर सकते हैं,
वर्डप्रेस से रिलेटेड किसी भी प्रॉब्लम का हल निकालने के लिए आप वर्डप्रेस सपोर्ट पर mail कर सकते हैं, या फिर अपनी प्रॉब्लम को हल करने के लिए आप बताई गई टिप्स को फॉलो कर सकते हैं,
- Watch youtube video,
- Join wordpress helping group for facebook,
- Use qura platform,
- Content developers
दोस्तों इन सभी प्लेटफार्म पर आपको वर्डप्रेस से रिलेटेड सभी प्रॉब्लम्स के हाल आसानी से मिल जाएंगे, या फिर अगर आपको किसी कारणवश काफी ज्यादा प्रॉब्लम फेस करने को मिलती है, तो आप किसी अच्छे वेब डेवलपर से कांटेक्ट कर सकते है और उन्हें कुछ थोड़ा बहुत पैसा देकर अपना काम करवा सकते हैं।
Read Also: Copyright Royalty Free Images Kha Se Download Kare
वर्डप्रेस कौन यूज कर रहा है ? (Who uses wordpress)
दोस्तों जैसा कि अभी हमने आपको बताया पूरी दुनिया में लगभग 40% से ज्यादा लोग वर्डप्रेस प्लेटफार्म का यूज़ करते हैं, पर आप में से बहुत से लोगों का यह सवाल होगा कि, अगर पूरी दुनिया में 40% से ज्यादा लोग वर्डप्रेस का यूज करते है, तो हमें किसी एक पॉपुलर वेबसाइट का नाम बताएं, जो कि वर्डप्रेस पर बनी हुई है,
तो दोस्तों इसके चलते हमने यहां पर आपके साथ एक काफी पॉपुलर वेबसाइट का नाम साझा किया हैं, जोकि वर्डप्रेस के प्लेटफार्म को यूज करके बनी हुई है, वह वेबसाइट कौन सी है आइए जानते हैं।
Microsoft
दोस्तों आप सभी ने Microsoft का नाम तो जरूर सुना होगा, जो कि एक बहुत ही बड़ी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी है, दोस्तों यहां आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट वर्डप्रेस जैसे प्लेटफार्म पर ही बनी हुई है,
जिसे आप विजिट करके चेक कर सकते हैं, अगर आप माइक्रोसॉफ्ट कि वेबसाइट पर विजिट करना चाहते हैं, तो यहां दिए blogs.microsoft.com लिंक पर क्लिक कर सकते हैं,
दोस्तों माइक्रोसॉफ्ट के अलावा भी बहुत सी ऐसी वेबसाइट आपको मिल जाएंगी, जो कि वर्डप्रेस प्लेटफार्म को यूज करके बनाई गई है।
Read Also: Website Domain Authority Ko Kaise Badhaye
WordPress के नुकसान
No 1. वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने के लिए आपको एक domain और web hosting buy करनी पड़ती है, बिना होस्टिंग और बिना डोमेन नेम के आप वर्डप्रेस पर वेबसाइट नहीं बना सकते हैं,
No 2. वर्डप्रेस पर बनी वेबसाइट पूरी तरह से सिक्योर नहीं होती है और वर्डप्रेस पर आप जो वेबसाइट बनाते हैं उसकी सिक्योरिटी आपको ही ध्यान में रखनी होती है,
No 3. WordPress में बिना लाइसेंस वाली सस्ती theme और plugin यूज करने से आपकी वेबसाइट हैक हो सकती है,
No 4. वर्डप्रेस में आप ज्यादा हैवी थीम्स का यूज नहीं कर सकते हैं, क्योंकि अगर आप अपनी वर्डप्रेस में ज्यादा हैवी थीम का यूज करते हैं तो आपकी वेबसाइट की स्पीड कम हो जाती है और इससे आपकी गूगल रैंकिंग भी काफी ज्यादा डाउन हो जाती है,
Read Also: Google adsense approval trick
FAQs For WordPress
WordPress meaning in hindi ?
WordPress एक open source project है जो कि ऐसा एक content management system है, जिस का इस्तेमाल करके आप अपनी जानकारी को blog पोस्ट और कंटेंट के जरिए लोगों तक पहुंचा सकते हैं,
How to use wordpress ?
दोस्तों आप में से बहुत से लोगों का अक्सर यह सवाल रहता है how to use wordpress वर्डप्रेस को कैसे यूज़ करें, आपकी जानकारी के लिए यहां मैं आपको बता दूंगा इसको यूज़ करना काफी आसान है यह काफी सिंपल और प्रोजेक्ट है जिस पर आप अपनी वेबसाइट बना सकते हैं और अपनी नॉलेज को लोगों के साथ ऑनलाइन साझा कर सकते हैं,
वर्डप्रेस को इस्तेमाल करने के लिए आपको एक hosting और एक domain name की जरूरत पड़ती है, अगर आप इन दोनों को buy कर लेते हैं, तो आप बहुत ही आसानी से वर्डप्रेस पर काम कर सकते हैं।
Is wordpress good for beginners?
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए मैं यहां आपको बता दूं अगर आप एक beginner है और आपने अभी-अभी ब्लॉगिंग करना शुरू किया है, तो आपके लिए वर्डप्रेस काफी अच्छा प्लेटफार्म साबित हो सकता है, क्योंकि वर्डप्रेस एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर आप बिना किसी टेक्निकल नॉलेज के अपनी वेबसाइट बना सकते हैं।
WordPress को दुनिया के सामने कब लाया गया ?
दोस्तों वर्डप्रेस को दुनिया के सामने 17 मई 2013 को लांच किया गया था।
What is wordpress hosting ?
दोस्तों जिस तरह से हम अपने मोबाइल में किसी भी वीडियो, मूवी, गेम्स या फिर किसी भी चीज को स्टोर करने के लिए हम मोबाइल की इंटरनल मेमोरी या फिर ssd कार्ड का यूज करते हैं,
उसी तरह वर्डप्रेस में हम जो वेबसाइट बनाते हैं और उसमें हम जो पोस्ट पब्लिश करते हैं या फिर जो भी हम डाटा अपनी वर्डप्रेस में डालते हैं, वह सभी हमारी होस्टिंग के अंदर स्टोर होता है,
इसके साथ ही दोस्तों hosting कंपनियां हमारे डाटा को इंटरनेट से जोड़ कर रखती है, इसके कारण जब कोई भी हमारी वेबसाइट पर विजिट करता है, तो हमारी वेबसाइट उसे 24 hours open मिलती है,
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है, आपको समझ में आ गया होगा what is wordpress hosting, वर्डप्रेस होस्टिंग क्या है।
होम पेज पर जाने के लिए | यहां क्लिक करें |
आगे और पढ़ें:
- दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है?
- ट्रेन वाला गेम डाउनलोड करें?
- दुनिया के सात अजूबों के नाम क्या है?
- प्रोटॉन की खोज किसने की थी?
- भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है?
Conclusion:
दोस्तों WordPress kya hai (What is wordpress in hindi) पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको समझ में आ गया होगा, कि आपको वर्डप्रेस पर अपनी वेबसाइट बनानी चाहिए या नहीं और इसके साथ ही यह भी जानकारी आपको प्राप्त हो गई होगी कि, लोग वर्डप्रेस को ही ज्यादा क्यों पसंद करते हैं, साथ ही दोस्तों यहां आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं हमारी वेबसाइट भी वर्डप्रेस प्लेटफार्म पर ही बनी हुई है,
दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट से रिलेटेड आपके कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, इसके साथ ही दोस्तों अगर आप आगे भी इसी तरह की अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट पर subscribe करके जाएं, धन्यवाद।