दोस्तों आज के समय में गेम्स हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं हर किसी को गेम्स खेलना पसंद है ऐसे में अगर chess ka game का नाम आ जाता है तो बहुत से लोग इसका नाम सुनकर ही घबरा जाते हैं।
क्योंकि इस गेम का नाम जितना आसान है उतना यह गेम आसान नहीं है इस गेम को खेलने के लिए आपको अपना दिमाग घोड़े से भी तेज दौड़ाना होता है। या यूं कह लीजिए कि चेस गेम दिमाग वाला खेल है जिसे खेलने के लिए आपको पहले इसे सीखना होता है।
दोस्तों अगर आप हमारी इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं और आप चेस गेम खेलना चाहते हैं या आप एक अच्छा Mobile Chess game download करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं।
यहां आपको Top 10 World best Chess game download for free के बारे में बताया गया है साथ ही चेस गेम कैसे खेले और चेस गेम के नियम क्या है इसकी भी पूरी जानकारी दी गई है तो आइए सबसे पहले जानते हैं, फ्री चेस गेम डाउनलोड (free chess game download) के बारे में।
Contents
- 1 Top 10 World best ♟️ Chess game list
- 1.1 No 1: Chess: Best chess game for android
- 1.2 No 2: Chess: chess game online play
- 1.3 No 3: Real Chess: Chess board game
- 1.4 No 4: Real Chess 3D | 3D Chess game
- 1.5 No 5: The Chess Lv.100 | Chess game two player
- 1.6 No 6: Chess – play and learn
- 1.7 No 7: Chess King: Multiplayer chess game
- 1.8 No 8: Chess♟️adventure for kids
- 1.9 No 9: Tune class chess
- 1.10 No 10: Chess online
- 2 चेस गेम कैसे खेले | How to play chess game
- 3 Chess game special rule | शतरंज गेम के कुछ विशेष नियम
- 4 Conclusion: निष्कर्ष
Top 10 World best ♟️ Chess game list
World best Chess wala game list मैं हमने यहां पर 10 सबसे बेहतरीन चेस गेम के नाम शामिल किए हैं यहां बताए गए सभी गेम्स को हमने काफी ज्यादा रिसर्च करके सेलेक्ट किया है तो आइए जानते हैं चेस गेम लिस्ट के बारे में।
Numbers | Chess game ke naam | Games Ratings | Total Downloads |
1 | Chess (canary droid) | 4.2 / 5.0 | 50,000,000+ |
2 | Chess (ai factory limited | 4.2 / 5.0 | 50,000,000+ |
3 | Real Chess | 4.0 / 5.0 | 10,000,000+ |
4 | Real Chess 3D | 4.2 / 5.0 | 5,000,000+ |
5 | The Chess Lv.100 | 4.5 / 5.0 | 500,000+ |
6 | Chess – play and learn | 4.6 / 5.0 | 10,000,000+ |
7 | Chess King: Multiplayer chess | 3.9 / 5.0 | 1,000,000+ |
8 | Chess adventure for kids | 4.1 / 5.0 | 50,000+ |
9 | Tune class chess | 3.8 / 5.0 | 1,000,000+ |
10 | Chess online | 3.5 / 5.0 | 100,000+ |
Read Also:
- Khelo ke naam: Games name in hindi
- Duniya ka sabse bada game konsa hai
- Top 10 boxing games for android
- Motu patalu ka cartoon kaise dekhe
No 1: Chess: Best chess game for android
चेस गेम को हम शतरंज गेम के नाम से भी जानते हैं, चेस गेम दो लोग एक दूसरे के विरोध में खेलते हैं, यह एक दिमाग वाला खेल है और इसे खेलने से दिमाग का व्यायाम भी होता है, इस chess wala game को canary droid के द्वारा डेवलप किया गया है।
इस ऑनलाइन चेस गेम में आपको कई फीचर्स देखने को मिलते हैं जैसे कि 2D and 3D ऑटो व्यू, 10 play level, realistic 3D graphic, undo function etc.
चेस बोर्ड गेम की रिक्वायरमेंट्स काफी ज्यादा कम है इस गेम को आप कम स्पेस वाले मोबाइल में भी खेल सकते हैं, अगर आप Chess game download करना चाहते हैं तो हमारे दिए हुए बटन पर क्लिक करके शतरंज गेम डाउनलोड कर सकते हैं।
ट्रैक्टर वाला गेम: अगर आप ट्रैक्टर वाला गेम खेलना चाहते है और अपने मोबाइल में एक अच्छा ट्रैक्टर वाला गेम डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहां दिए लिंक पर क्लिक करें।
No 2: Chess: chess game online play
यह एक दूसरा चेस गेम है, जिसे AI factory limited के द्वारा डेवलप किया गया है यह भी एक ऑनलाइन चेस गेम है इसमें भी 2 प्लेयर एक साथ खेल सकते हैं इसके साथ ही इस गेम में भी आपको रियलिस्टिक 3D ग्राफिक देखने को मिलता है।
दोस्तों इसे अब तक 50 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है साथ ही इसे गूगल पर 4.2 की रेटिंग हासिल हुई है, जो कि काफी अच्छी रेटिंग मानी जाती है, इस गेम को डाउनलोड करने के लिए यहां दिए लिंक पर क्लिक करें।
मोटू पतलू गेम: अगर आप शिवा वाला गेम की तरह है मोटू पतलू कार्टून वाला गेम खेलना चाहते हैं तो यहां दिए लिंक पर क्लिक करें।
No 3: Real Chess: Chess board game
Real Chess game भी जबरदस्त ऑनलाइन गेम है, इस गेम को alien force के द्वारा डेवलप किया गया है, इस चेस गेम में भी आपको जबरदस्त 3D ग्रैफिक्स देखने को मिलता है, इसके अलावा गेम के तहत आपको हिंट भी दिए जाते हैं,
यहां आपको ऑनलाइन खेलने का मौका भी मिलता है इसके साथ ही आप जिसके साथ खेल रहे हैं उससे चैट में बात भी कर सकते हैं, अगर बात करें Real Chess board game download की, तो इसका डाउनलोड लिंक यहां आपके साथ शेयर किया गया है।
Dinosaur game: अगर आप डायनासोर वाला गेम खेलना चाहते हैं और उसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहां दिए लिंक पर क्लिक करें।
No 4: Real Chess 3D | 3D Chess game
यह भी एक ऑनलाइन रियल चैस 3D गेम है, जिसे elivaa games द्वारा डेवलप किया गया है इस गेम में भी आपको ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों ही तरह खेलने का विकल्प मिलता है। इस गेम के ग्राफिक्स भी बहुत ही शानदार है,
इसके साथ ही आपको इसमें डिफिकल्टी लेवल भी काफी ज्यादा देखने को मिलता है। इस गेम में भी खेलते वक्त आपको कुछ क्लू दिए जाते हैं जिससे आप अपनी चाल को अच्छे से चल सके।
यह गेम आपको ऑनलाइन प्ले स्टोर एप्लीकेशन पर आसानी से मिल जाएगा, जिसे आप सर्च बार में जाकर सर्च कर सकते हैं या फिर हमारे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके भी आप 3D Chess game download कर सकते हैं।
Bhalu wala game: अगर आप भालू वाला गेम अपने मोबाइल में खेलना चाहते हैं तो यहां दिए लिंक पर क्लिक करें।
No 5: The Chess Lv.100 | Chess game two player
The Chess Lv.100 भी काफी ज्यादा शानदार गेम है इसके ग्राफिक्स यूजर को काफी ज्यादा इंटरेक्ट करते हैं इस गेम को unbalance corporation के द्वारा डेवलप किया गया है, इस गेम को भी आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही मोड में खेल सकते हैं,
इस chess wali game में भी आपको हिंट जैसी सुविधा उपलब्ध है, इसके साथ ही यह गेम आपको कंप्यूटर इंटरफेस देता है यानी कि आप कंप्यूटर के साथ यह रोबोट के साथ भी खेल सकते हैं।
Jio game download: अगर आपके पास जियो का मोबाइल है और उसमें आप गेम डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहां दिए लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त करें, कि कैसे जियो मोबाइल में गेम डाउनलोड करें।
No 6: Chess – play and learn
दोस्तों अगर आप चेस गेम खेलते खेलते सीखना चाहते हैं तो यह गेम आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है इस गेम के अंदर आपको काफी ज्यादा सीखने को मिलता है, गेम खुद ब खुद आपको सिखाता रहता है।
साथ ही इसके अंदर खेले गए गेम का रिकॉर्ड इसमें सेव रहता है, जिसे आप जब चाहे तब देख सकते हैं, साथ ही इस गेम के ग्राफिक भी आपको काफी अच्छे देखने को मिलेंगे, इस गेम को आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरह से खेल सकते हैं और इसे आप रोबोट के साथ भी खेल सकते हैं।
इसमें आपको बैकग्राउंड थीम का ऑप्शन भी दिया गया है जिसकी मदद से आप गेम के थीम को बदल सकते हैं और अपनी मन पसंदीदा थीम लगा सकते हैं। अब अगर आपको यह चेस गेम खेलना है तो इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
मोटू पतलू गेम: अगर आप मोटू पतलू कार्टून वाला गेम खेलना चाहते हैं तो यहां दिए लिंक पर क्लिक करें।
No 7: Chess King: Multiplayer chess game
चेस गेम लिस्ट में हमारे पास नंबर 7 पर Chess King: Multiplayer chess game का नाम आता है, इस गेम को आप अपने दोस्तों के साथ मिलकर ऑनलाइन खेल सकते हैं, अगर आपको ब्रेन गेम (brain games) खेलना पसंद है तो आप इस गेम को एक बार जरूर ट्राई करें।
दोस्तों इस गेम को गूगल प्ले स्टोर पर 13 जून 2018 को रिलीज किया गया था जिसके अब तक 1 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं।
Shiva wala game: अगर आप अपने मोबाइल में शिवा कार्टून वाला गेम download करना चाहते हैं तो यहां दिए लिंक पर क्लिक करें।
No 8: Chess♟️adventure for kids
अगर आप अपने बच्चों को चेस गेम खेलना सिखाना चाहते हैं तो यह गेम आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है इस गेम के अंदर आपको काफी सारे एनीमेशंस देखने को मिलेंगे साथ ही इसमें आपको काफी सारे एडवेंचर से भरपूर टास्क मिलते हैं जिन्हें कंप्लीट करने पर आपको काफी ज्यादा मजा आने वाला है।
इस चैस की गेम में आपको एक किरदार दिया जाता है जिसे आप अपने हिसाब से कस्टमाइज करके डिजाइन कर सकते हैं और उसके साथ चेस खेल सकते हैं। यह गेम काफी ज्यादा मजेदार है इसे आपको एक बार जरूर खेलना चाहिए।
No 9: Tune class chess
दोस्तों अगर आप लंबे समय तक चेस वाला गेम खेलना चाहते हैं और चैस गेम को ज्यादा मजेदार बनाना चाहते हैं तो इस गेम को ट्राई कर सकते हैं इस गेम के अंदर आपको जो काठिया दी जाती है वह रियल में एक किरदार के रूप में आपको दिखाई गई हैं।
यह गेम आपको फन से भरपूर देखने को मिलेगा जो कि आपको बिल्कुल भी बोर नहीं करेगा और आप इस गेम को लंबे समय तक अपने दोस्तों के साथ मिलकर खेल सकते हैं इस गेम के ग्राफिक अब तक के बताए गए सभी गेम से शानदार देखने को मिलेंगे।
Banduk wala game: अगर आप अपने मोबाइल में बंदूक वाला गेम डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहां दिए लिंक पर क्लिक करें।
No 10: Chess online
Chess game list मैं सबसे आखरी गेम हमारे पास Chess online आता है यह गेम आपको एनिमेशन से भरपूर देखने को मिलेगा, जिसके ग्राफिक आपको काफी कमाल के देखने को मिल जाते हैं।
इस गेम के अंदर 3D एनीमेशन का काफी अच्छे से इस्तेमाल किया गया है जिसकी मदद से यह गेम आपको काफी शानदार देखने को मिलेगा। दोस्तों यह गेम आपको एक राजा महाराजाओं वाली फीलिंग प्रदान करता है इसलिए एक बार इस गेम को खेलना बनता है।
चेस गेम कैसे खेले | How to play chess game
शतरंज का गेम में हर गोटी चलाने का अपना एक अलग तरीका होता है, इस गेम के अंदर कोई भी गोटी एक दूसरी गोटी के ऊपर नहीं चल सकते हैं, अगर गोटी दूसरे प्लेयर की है तो उसे हम मार देते हैं और अगर गोटी खुद की है तो वहां हम दूसरी गोटी नहीं रख सकते। आइए जानते हैं शतरंज गेम के चाले कैसे चलते हैं।
राजा:- चेस गेम का मुखिया राजा ही होता है लेकिन राजा ही सबसे ज्यादा कमजोर भी होता है क्योंकि राजा सिर्फ एक कदम चल सकता है किसी भी दिशा में और राजा को बचाने के लिए ही यह खेल खेला जाता है।
रानी:- रानी गेम की सबसे ताकतवर गोटी होती है जिसे हम वजीर के नाम से भी जानते हैं और रानी कितने भी वर्ग या किसी भी दिशा में चल सकती है।
घोड़ा:- घोड़े की चाल बाकी के अन्य गोटीयो से अलग होती है क्योंकि घोड़े की ही चाल एक ऐसी चाल होती है जो कि किसी के ऊपर भी चल सकते हैं और घोड़ा L के आकार में ढाई कदम चलता है हर दिशाओं के लिए।
हाथी:- हाथी अपनी इच्छा के मुताबिक कितने भी वर्ग चल सकता है लेकिन हाथी खड़ा या आड़ा ही चलेगा, हाथी की चाल तिरछी नहीं चली जाती है और हाथी काफी ज्यादा ताकतवर भी होता है।
प्यादा:- प्यादा सैनिक की तरह होता है और यह एक एक कदम चलता है, यह एक चाल पर एक वर्ग चलता है बस पहली चाल पर 2 वर्ग चलता है, प्यादा पीछे नहीं चल सकता और प्यादा को कोई मार भी नहीं सकता। प्यादा की एक खास बात होती है कि यह अगर चलते-चलते बोर्ड के उस साइड पहुंच जाए तो शतरंज की दूसरी कोई भी गोटी बन जाती है यानी कि प्रमोशन हो जाता है।
ऊंट:- ऊंट कितने भी वर्ग चल सकता है लेकिन चाल हमेशा तिरछी ही चलेगा। दोनों ही खिलाड़ियों को दो-दो ऊंट मिलते हैं।
Dinosaur game: अगर आप डायनासोर वाला गेम खेलना चाहते हैं और उसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहां दिए लिंक पर क्लिक करें।
Chess game special rule | शतरंज गेम के कुछ विशेष नियम
कैसलिंग:- यह एक तरह की स्पेशल चाल होती है जिसमें आप राजा को बचा लेते हैं और हाथी को किनारे से लाकर बीच में रख देते हैं लेकिन इसके लिए भी कुछ नियम है जो कि निम्न प्रकार से दिए गए हैं।
- आप कैसलिंग राजा के द्वारा एक ही बार कर सकते हैं।
- राजा की यह पहली चाल ही होनी चाहिए।
- हाथी की भी पहली चाल होनी चाहिए।
- हाथी और राजा के बीच में कोई गोटी नहीं होनी चाहिए।
- आपके राजा के ऊपर शाह या मात नहीं होना चाहिए।
शाह या मात:- जब शतरंज के खेल में राजा चारों तरफ से गिर जाता है तो उससे हम शाह या मात कहते हैं राजा को शाहाबाद से बचाने के लिए कुछ नियम निम्न प्रकार से दिए हुए हैं।
- उस जगह से राजा को हटा दें।
- राजा की जगह दूसरी गोटी को ले आकर रख दे।
- या उस गोटी को ही मार दे।
टाई (ड्रा):- जब शतरंज के खेल में कोई विजेता नहीं बन पाता तो वहां पर टाई की स्थिति आ जाती है, टाई होने के पांच कारण हो सकते हैं जो कि निम्न प्रकार से दिए हुए हैं।
- खेल बंद करने के लिए दोनों खिलाड़ी राजी हो जाए।
- खेल में शह और मात के लिए कोई भी गोटी ना बची हो।
- खिलाड़ी उस स्थिति में भी ड्रॉ बोल सकता है जब खिलाड़ी लगातार 3 बार एक ही स्थिति में फंस जाए।
आगे और पढ़ें:
- मोबाइल में कॉन्ट्रा गेम डाउनलोड करें
- जेसीबी वाला गेम डाउनलोड करें
- मोटरसाइकिल वाला गेम डाउनलोड करें
- बंदर वाला गेम डाउनलोड करें
- जीप वाला गेम डाउनलोड करें
Conclusion: निष्कर्ष
आज की पोस्ट में हमने आपको Best chess game for android free download, चेस खेलने के नियम क्या है, चेस गेम को कैसे खेल से संबंधित यहां आपको पूरी जानकारी दी गई है साथ ही यहां आपको सबसे अच्छे 5 चेस गेम भी बताए हैं जिन्हें आप यहां से डाउनलोड भी कर सकते हैं,
इस पोस्ट से संबंधित अगर आपके कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं, साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, आगे भी अगर आप इसी तरह की अपडेट रेगुलर प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर subscribe करके जाएं, धन्यवाद।